चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज ट्राइसिटी यानी चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. इससे पहले मौसम विभाग ने पलवल, नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, पानीपत, करनाल, यमुनानगर, सिरसा और कुरुक्षेत्र में बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद जताई थी.
हरियाणा में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा में मानसून 29 सितंबर तक एक्टिव रहेगा. इस दौरान ज्यादातर जिलों में मौसम बदलता रहेगा. हरियाणा में बारिश (Rain In Haryana) के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में हरियाणा के दिन के तापमान में 3.0 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को हरियाणा में सबसे ज्यादा बारिश 13.5 एमएम बारिश हुई.
Light rain likely over the parts of Tricity ( Chandigarh, SAS Nagar(Mohali) & Panchkula) & adjoining areas during next 2-3 hours. pic.twitter.com/mo45Q0ORsq
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) September 19, 2024
हरियाणा मौसम अपडेट: इसके अलावा गुरुग्राम में 9.0 एमएम बारिश हुई. कुरुक्षेत्र, सिरसा और सोनीपत में 0.5 एमएम बारिश हुई. बुधवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 35.9 डिग्री सेल्सियस रहा. बीते 24 घंटों में हरियाणा में 15.9 एमएम बारिश हुई है. मानसून के इस सीजन में अब तक 390.4 एमएम बारिश हुई है. जो सामान्य 401.1 एमएम से 3 फीसदी कम है. इस साल जुलाई में बीते 5 सालों में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है.
हिसार में बारिश से मौसम सुहावना: हिसार में बुधवार को अचानक से मौसम ने करवट ली. बूंदाबांदी के चलते हिसार के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. हिसार में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर एमएल खिचड़ ने कहा कि हरियाणा में 21 अगस्त तक मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है.