ETV Bharat / state

अंबाला में हल्की बूंदाबांदी से फसलों को फायदा, किसान बोले- बारिश से गेहूं की होगी बंपर पैदावार - हरियाणा में बारिश

Rain in Ambala: हरियाणा में बारिश से किसानों की फसलों को काफी फायदा हो रहा है. जिससे किसान खुश नजर आ रहे हैं. किसानों का कहना है कि कुछ समय पहले बारिश होती तो फसलों को ज्यादा फायदा होता. खबर में जानिए दिनभर का तापमान और सोमवार का मौसम अपडटे

अंबाला में हल्की बूंदाबांदी से फसलों को फायदा
अंबाला में हल्की बूंदाबांदी से फसलों को फायदा
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 4, 2024, 8:24 PM IST

अंबाला में हल्की बूंदाबांदी से फसलों को फायदा

अंबाला: पूरे उत्तर भारत में बीते एक महीने से ज्यादा के समय में घना कोहरा और शीतलहर के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है. बीते दो-तीन दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इस बारिश से किसानों को काफी फायदा मिलेगा और फसलों की बंपर पैदावार की उम्मीद भी किसान जता रहे हैं. किसान बारिश का इंतजार महीनों से कर रहे थे. इस मौसम से सबसे ज्यादा फायदा गेहूं की फसल को होगा. अंबाला समेत कई जिलों में भारी ओलावृष्टि भी हुई. जिसके चलते फसलें खराब भी हुई हैं.

घना कोहरा और शीतलहर के बाद एक फरवरी से हल्की बारिश की शुरुआत हुई. जिसके बाद से रोज रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है. किसानों ने बताया कि बारिश से फसलों के लिए काफी फायदा हुआ है. किसानों ने कहा कि वातावरण में प्रदूषण था वो भी साफ हो गया है. उन्होंने कहा कि बारिश कुछ दिन पहले होती तो फसलों के लिए ज्यादा अच्छा रहता.

हरियाणा के अंबाला में अल सुबह 3 बजे से बारिश हुई. हालांकि, साढ़े 10 बजे तक हल्की धूप निकली. मौसम विभाग ने कल भी बारिश की संभावना जताई है. अंबाला में 1 फरवरी को ओलावृष्टि होने और पहाड़ी क्षेत्र में हुई बर्फबारी से ठंडक बढ़ी हुई है. सुबह हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रविवार को अंबाला का न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश का अलर्ट किया जारी, किसानों बोले- गेहूं के बंपर पैदावार की उम्मीद

ये भी पढ़ें: हरियाणावासियों को अभी और सताएगी सर्द हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें दिनभर का तापमान

अंबाला में हल्की बूंदाबांदी से फसलों को फायदा

अंबाला: पूरे उत्तर भारत में बीते एक महीने से ज्यादा के समय में घना कोहरा और शीतलहर के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है. बीते दो-तीन दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इस बारिश से किसानों को काफी फायदा मिलेगा और फसलों की बंपर पैदावार की उम्मीद भी किसान जता रहे हैं. किसान बारिश का इंतजार महीनों से कर रहे थे. इस मौसम से सबसे ज्यादा फायदा गेहूं की फसल को होगा. अंबाला समेत कई जिलों में भारी ओलावृष्टि भी हुई. जिसके चलते फसलें खराब भी हुई हैं.

घना कोहरा और शीतलहर के बाद एक फरवरी से हल्की बारिश की शुरुआत हुई. जिसके बाद से रोज रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है. किसानों ने बताया कि बारिश से फसलों के लिए काफी फायदा हुआ है. किसानों ने कहा कि वातावरण में प्रदूषण था वो भी साफ हो गया है. उन्होंने कहा कि बारिश कुछ दिन पहले होती तो फसलों के लिए ज्यादा अच्छा रहता.

हरियाणा के अंबाला में अल सुबह 3 बजे से बारिश हुई. हालांकि, साढ़े 10 बजे तक हल्की धूप निकली. मौसम विभाग ने कल भी बारिश की संभावना जताई है. अंबाला में 1 फरवरी को ओलावृष्टि होने और पहाड़ी क्षेत्र में हुई बर्फबारी से ठंडक बढ़ी हुई है. सुबह हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रविवार को अंबाला का न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश का अलर्ट किया जारी, किसानों बोले- गेहूं के बंपर पैदावार की उम्मीद

ये भी पढ़ें: हरियाणावासियों को अभी और सताएगी सर्द हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें दिनभर का तापमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.