पटना : बिहार में मौसम ने करवट ले ली है. पश्चिम चंपारण, रोहतास, गया सहित कई जिलों में बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. राज्य के 14 जिलों के लिए शाम साढ़े 7 बजे तक का अलर्ट जारी हुआ है.
बिहार में बारिश वज्रपात का अलर्ट : जिन 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी हुआ है, उसमें सिवान, पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा वैशाली, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया और सारण जिला शामिल है. यहां पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. साथ ही हवा के झोके भी रहेंगे. मौसम विभाग ने वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 31, 2024
सावधानी बरतने की है जरूरत : मौसम विभाग का कहना है कि बहुत जरूरी अगर नहीं रहे तो घार से बाहर नहीं निकलें. किसानों को भी सावधान रहने को कहा है. विभाग का कहना है कि मौसम सामान्य होने के बाद ही खेत की ओर बढ़ें. वहीं कहा गया है कि अगर आप कहीं फंस जाते हैं तो बड़े पेड़ या ट्रांसफर्मर के नीचे शरण ना लें. किसी पक्के मकान में चले जाएं.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 31, 2024
16 जिलों के लिए पहले जारी हुआ था अलर्ट : बता दें कि बुधवार को सुबह से कई जिलों के लिए अलर्ट जारी हो चुका है. इसमें रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, बक्सर, पटना, भोजपुर, नालंदा, नवादा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, अरवल, जहानाबाद, गया, जमुई और दरभंगा जिला शामिल था.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 31, 2024
वज्रपात से 5 की मौत : इधर राज्य के दो जिलों में वज्रपात का असर भी देखने को मिला है. रोहतास और जहानाबाद में 5 लोगों की मौत हो गई है. इसमें रोहतास में दो लोगों ने दम तोड़ा है, वही जहानाबाद में 3 लोगों की जान चली गई है.
ये भी पढ़ें :-