कोरबा: कोरबा में सोमवार शाम को मौसम ने करवट ली. यहां दोपहर के बाद अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई. पूरा शहर हिल स्टेशन में तब्दील हो गया. वहीं, वाहन चालकों को कहीं भी आने-जाने में दिक्कतें होने लगी. हालांकि लोगों को गर्मी से राहत मिली. खास तौर पर जिले के पसान इलाके में सड़क पर दूर-दूर तक बर्फ की चादर बिछी हुई दिखी.
बारिश के साथ ओलावृष्टि से कोरबा में दिखा कश्मीर जैसा नजारा : दरअसल, कोरबा में दोपहर 3 बजे के बाद ही मौसम में बदलाव शुरू हो गया था. शाम होते-होते कई जगहों पर गरज-चमक के साथ जमकर बारिश हुई. जिले के अंतिम छोर पसान क्षेत्र में जमकर ओले पड़े. आसमान से गिरने वाले बर्फ का आकार काफी बड़ा था. यही कारण है कि वाहन चालक वाहन सड़क पर छोड़कर दूसरे जगह छिप गए. कोरबा में काफी देर तक गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि होती रही.
किसानों को होगी परेशानी: बरसात को आमतौर पर किसानों के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन बेमौसम बरसात मुसीबत का सबब बन जाती है. गर्मियों के समय में किसान सब्जी की फसल उगाते हैं. अचानक ओलावृष्टि होने से सब्जी की फसल पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इस मौसम में टमाटर, भिंडी, खीरा, ककड़ी जैसी सब्जियां उगाई जाती है. सोमवार को हुई ओलावृष्टि से इन सब्जियों की फसल खराब होने की आशंका जताई जा रही है.
बंगाल की खाड़ी में नमी के कारण बदला मौसम: मौसम विभाग ने ओलावृष्टि को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है. मौसम विभाग से जारी एडवाइजरी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में नमी होने की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. 16 मार्च से प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है. प्रदेश में 20 से 21 मार्च तक इसी तरह के मौसम में बदलाव रहने की संभावना है. सोमवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि भी हुई है. तापमान में भी 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है.