ETV Bharat / state

बारिश मचाने वाली है हाहाकार, जानिए अपने जिले का हाल - Rain alert in Chhattisgarh - RAIN ALERT IN CHHATTISGARH

Heavy rain in Raipur baster division छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश होगी.मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में कई जगहों पर गाज गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.Baster division Flood

Heavy rain in Raipur baster division
बारिश मचाने वाली है हाहाकार (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 9, 2024, 7:42 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों से बारिश का ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरु किया है. भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में नदी और नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं. मौसम विभाग की माने तो कई जिलों के लिए 24 से 48 घंटे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें बस्तर संभाग के साथ ही प्रदेश के दूसरे संभाग के जिले भी शामिल हैं. एक लो प्रेशर का क्षेत्र बनने की वजह से आंध्र प्रदेश तेलंगाना ओडिशा और छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. दक्षिण पश्चिम मानसून के लिए सितंबर का पूरा महीना बचा हुआ है.ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में इसका बड़ा असर देखने को मिलेगा. बात यदि बस्तर की करें तो यहां पर बारिश के कारण सबसे ज्यादा निचले क्षेत्र प्रभावित हुए हैं.वहीं नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ आने से क्षेत्र का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है.

कांकेर में नगर पंचायत की बची जान : कांकेर जिले के अंतागढ़ ब्लॉक के नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग की बाढ़ में फंस जाने के बाद जान बचाई गई. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को राधेलाल नाग के वाहन सहित क्षेत्र के महला नाले में आई बाढ़ में बह जाने की खबर मिली.इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तत्परता से राधेलाल नाग तक त्वरित मदद पहुंचाई गई. एसडीआरएफ की टीम ने राधेलाल नाग को सुरक्षित नाले से बाहर निकाला.इसके बाद राधेलाल नाग ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को उनकी तत्परता के साथ मदद के लिए रेस्क्यू टीम भेजने के लिए आभार जताया.

दंतेवाड़ा में भारी बारिश से तबाही : दंतेवाड़ा जिले में दो दिनों से लगातार मूसलाधार वर्षा के कारण जन जीवन प्रभावित हुआ है.बारिश के कारण जिले के चारों ब्लॉक में नदी नाले तूफान पर हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है. जिला प्रशासन समेत यातायात विभाग जिले के सभी ब्लॉकों में बाढ़ राहत सेवाएं पहुंचा रहे हैं. जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में यातायात विभाग ने बेरिकेड लगाए हैं. ताकि कोई अनहोनी ना हो सके. आने जाने वालों को समझाइश दी जा रही है कि अनावश्यक घरों से ना निकले. जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

Many villages become islands in Dantewada
बारिश के कारण कई गांव बने टापू

नारायणपुर में गांव बने टापू : नारायणपुर जिले में दो दिन की भारी बारिश से अबुझमाड़ ओरछा और छोटेडोंगर को जोड़ने वाली मार्ग बड़गांव माढ़ीन नदी का जल स्तर बढ़ गया. पुल के ऊपर से लगभग दस फीट ऊपर पानी बह रहा है. पुल में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित है.पुल के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुल में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बाढ़ आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को पुल को पार ना करने की समझाइश दी.वहीं ओरछा ब्लाक के कोहकामेटा से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली कोहकामेटा पुलिया के सड़क का एक छोर पानी के बहाव में बह गया,जिससे जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा गया है. जिला मुख्यालय से कोंडागांव मार्ग के छेरीबेड़ा के पास भी रपटा में पानी भर गया इसी जगह एक ट्रक रपटा के बीच में ख़राब होकर खड़ी है.

Kohkametta of Narayanpur
नारायणपुर में कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटा

सुकमा में 25 परिवारों पर आफत :बात यदि सुकमा की करें तो आफत की बारिश ने 20 से 25 परिवारों का आशियाना ढहा दिया है. लगातार बारिश से बारिश का पानी नेशनल हाईवे में चढ़ गया है. साथ ही शबरी नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. सुकमा जिले के छिंदगढ़ विकासखंड के चितलनार अचानक बाढ़ आ गई. बारिश से नेशनल हाइवे गीदम नाला, डुब्बटोटा, एर्राबोर व पड़ोसी राज्य ओडिशा को जोड़ने वाली सड़क पर बने झापरा पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. जिससे आवाजाही पूरी तरह बंद है. सैकड़ों गाड़ियों के पहिये थम चुके हैं.

Rainfall wreaks havoc in Sukma
शबरी नदी खतरे के निशान से ऊपर

अब तक कितनी बारिश दर्ज : छत्तीसगढ़ में एक जून 2024 से अब तक 993.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. छत्तीसगढ़ के जिलों में 01 जून 2024 से 9 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के मुताबिक बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 2192.4 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 509.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 535.2 सूरजपुर जिले में 933.9 मिमी, बलरामपुर में 1373.9 मिमी, जशपुर में 815.8 मिमी, कोरिया में 950.4 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 951.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी.


इसी प्रकार, रायपुर जिले में 799.1 मिमी, बलौदाबाजार में 983.8 मिमी, गरियाबंद में 962.6 मिमी, महासमुंद में 754.7 मिमी, धमतरी में 885.4 मिमी, बिलासपुर में 874.7 मिमी, मुंगेली में 986.2 मिमी, रायगढ़ में 916.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 570.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1059.2 मिमी, सक्ती 900.8 मिमी, कोरबा में 1267.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1048.2 मिमी, दुर्ग में 559.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई.

कबीरधाम जिले में 775.4 मिमी, राजनांदगांव में 912.2 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1056.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 666.9 मिमी, बालोद में 981.9 मिमी, बस्तर में 1130.6 मिमी, कोण्डागांव में 1025.9 मिमी, कांकेर में 1213.8 मिमी, नारायणपुर में 1277.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 1373.8 मिमी और सुकमा जिले में 1544.5 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई.

24 घंटे का ऑरेंज अलर्ट: प्रदेश के गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव और सुकमा जिले के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है.

24 घंटे के लिए येलो अलर्ट: प्रदेश के कोरबा, धमतरी, महासमुंद, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर जिले के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही भारी वर्षा होने की संभावना है.

48 घंटे के लिए आरेंज अलर्ट: प्रदेश के बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जिले के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है.

48 घंटे के लिए येलो अलर्ट: प्रदेश के कोरिया, बलरामपुर, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, सक्ती, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद और कबीरधाम जिले के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी पर भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी सख्त चेतावनी - Heavy rain on Janmashtami in CG
छत्तीसगढ़ में वरलक्ष्मी व्रत के दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट - HEAVY RAIN ALERT IN CHHATTISGARH
अगले 24 घंटे प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी - Chhattisgarh Weather Today

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों से बारिश का ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरु किया है. भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में नदी और नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं. मौसम विभाग की माने तो कई जिलों के लिए 24 से 48 घंटे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें बस्तर संभाग के साथ ही प्रदेश के दूसरे संभाग के जिले भी शामिल हैं. एक लो प्रेशर का क्षेत्र बनने की वजह से आंध्र प्रदेश तेलंगाना ओडिशा और छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. दक्षिण पश्चिम मानसून के लिए सितंबर का पूरा महीना बचा हुआ है.ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में इसका बड़ा असर देखने को मिलेगा. बात यदि बस्तर की करें तो यहां पर बारिश के कारण सबसे ज्यादा निचले क्षेत्र प्रभावित हुए हैं.वहीं नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ आने से क्षेत्र का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है.

कांकेर में नगर पंचायत की बची जान : कांकेर जिले के अंतागढ़ ब्लॉक के नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग की बाढ़ में फंस जाने के बाद जान बचाई गई. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को राधेलाल नाग के वाहन सहित क्षेत्र के महला नाले में आई बाढ़ में बह जाने की खबर मिली.इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तत्परता से राधेलाल नाग तक त्वरित मदद पहुंचाई गई. एसडीआरएफ की टीम ने राधेलाल नाग को सुरक्षित नाले से बाहर निकाला.इसके बाद राधेलाल नाग ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को उनकी तत्परता के साथ मदद के लिए रेस्क्यू टीम भेजने के लिए आभार जताया.

दंतेवाड़ा में भारी बारिश से तबाही : दंतेवाड़ा जिले में दो दिनों से लगातार मूसलाधार वर्षा के कारण जन जीवन प्रभावित हुआ है.बारिश के कारण जिले के चारों ब्लॉक में नदी नाले तूफान पर हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है. जिला प्रशासन समेत यातायात विभाग जिले के सभी ब्लॉकों में बाढ़ राहत सेवाएं पहुंचा रहे हैं. जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में यातायात विभाग ने बेरिकेड लगाए हैं. ताकि कोई अनहोनी ना हो सके. आने जाने वालों को समझाइश दी जा रही है कि अनावश्यक घरों से ना निकले. जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

Many villages become islands in Dantewada
बारिश के कारण कई गांव बने टापू

नारायणपुर में गांव बने टापू : नारायणपुर जिले में दो दिन की भारी बारिश से अबुझमाड़ ओरछा और छोटेडोंगर को जोड़ने वाली मार्ग बड़गांव माढ़ीन नदी का जल स्तर बढ़ गया. पुल के ऊपर से लगभग दस फीट ऊपर पानी बह रहा है. पुल में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित है.पुल के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुल में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बाढ़ आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को पुल को पार ना करने की समझाइश दी.वहीं ओरछा ब्लाक के कोहकामेटा से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली कोहकामेटा पुलिया के सड़क का एक छोर पानी के बहाव में बह गया,जिससे जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा गया है. जिला मुख्यालय से कोंडागांव मार्ग के छेरीबेड़ा के पास भी रपटा में पानी भर गया इसी जगह एक ट्रक रपटा के बीच में ख़राब होकर खड़ी है.

Kohkametta of Narayanpur
नारायणपुर में कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटा

सुकमा में 25 परिवारों पर आफत :बात यदि सुकमा की करें तो आफत की बारिश ने 20 से 25 परिवारों का आशियाना ढहा दिया है. लगातार बारिश से बारिश का पानी नेशनल हाईवे में चढ़ गया है. साथ ही शबरी नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. सुकमा जिले के छिंदगढ़ विकासखंड के चितलनार अचानक बाढ़ आ गई. बारिश से नेशनल हाइवे गीदम नाला, डुब्बटोटा, एर्राबोर व पड़ोसी राज्य ओडिशा को जोड़ने वाली सड़क पर बने झापरा पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. जिससे आवाजाही पूरी तरह बंद है. सैकड़ों गाड़ियों के पहिये थम चुके हैं.

Rainfall wreaks havoc in Sukma
शबरी नदी खतरे के निशान से ऊपर

अब तक कितनी बारिश दर्ज : छत्तीसगढ़ में एक जून 2024 से अब तक 993.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. छत्तीसगढ़ के जिलों में 01 जून 2024 से 9 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के मुताबिक बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 2192.4 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 509.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 535.2 सूरजपुर जिले में 933.9 मिमी, बलरामपुर में 1373.9 मिमी, जशपुर में 815.8 मिमी, कोरिया में 950.4 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 951.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी.


इसी प्रकार, रायपुर जिले में 799.1 मिमी, बलौदाबाजार में 983.8 मिमी, गरियाबंद में 962.6 मिमी, महासमुंद में 754.7 मिमी, धमतरी में 885.4 मिमी, बिलासपुर में 874.7 मिमी, मुंगेली में 986.2 मिमी, रायगढ़ में 916.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 570.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1059.2 मिमी, सक्ती 900.8 मिमी, कोरबा में 1267.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1048.2 मिमी, दुर्ग में 559.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई.

कबीरधाम जिले में 775.4 मिमी, राजनांदगांव में 912.2 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1056.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 666.9 मिमी, बालोद में 981.9 मिमी, बस्तर में 1130.6 मिमी, कोण्डागांव में 1025.9 मिमी, कांकेर में 1213.8 मिमी, नारायणपुर में 1277.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 1373.8 मिमी और सुकमा जिले में 1544.5 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई.

24 घंटे का ऑरेंज अलर्ट: प्रदेश के गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव और सुकमा जिले के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है.

24 घंटे के लिए येलो अलर्ट: प्रदेश के कोरबा, धमतरी, महासमुंद, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर जिले के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही भारी वर्षा होने की संभावना है.

48 घंटे के लिए आरेंज अलर्ट: प्रदेश के बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जिले के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है.

48 घंटे के लिए येलो अलर्ट: प्रदेश के कोरिया, बलरामपुर, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, सक्ती, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद और कबीरधाम जिले के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी पर भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी सख्त चेतावनी - Heavy rain on Janmashtami in CG
छत्तीसगढ़ में वरलक्ष्मी व्रत के दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट - HEAVY RAIN ALERT IN CHHATTISGARH
अगले 24 घंटे प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी - Chhattisgarh Weather Today
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.