चंडीगढ़: हरियाणा में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, अंबाला और पंचकूला में बार बारिश की संभावना है. इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :15/09/2024 05:07:2) करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकुला, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना pic.twitter.com/ChS9JlZvoU
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) September 14, 2024
हरियाणा में कहां कितनी बारिश? शनिवार को हरियाणा में सबसे ज्यादा बारिश गुरुग्राम में 39.0 एमएम हुई. इसके अलावा कुरुक्षेत्र में 20.0 एमएम, करनाल में 13.6 एमएम, रोहतक में 10.6 एमएम, यमुनानगर में 7.5 एमएम, अंबाला में 6.7 एमएम, पंचकूला में 3.0 एमएम, सोनीपत में 1.0 एमएम, करनाल और सोनीपत में 0.5 एमएम बारिश हुई. इसके अलावा राजधानी चंडीगढ़ में 3.6 एमएम बारिश दर्ज की गई.
हरियाणा का तापमान: शनिवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान सोनीपत में 21.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 14-09-2024 pic.twitter.com/PCJgaEbWud
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) September 14, 2024
इस हफ्ते मानसून मेहरबान: मौसम विभाग के मुताबिक 6 सितंबर से 12 सितंबर 2024 के बीच हरियाणा में बारिश सामान्य से 37 प्रतिशत ज्यादा हुई है. 6 से 12 सितंबर 2024 के बीच हरियाणा में सामान्य तौर पर 25.4 एमएम बारिश होती है, इस बार 34.8 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा एक जून से 12 सितंबर तक मानसून कमजोर रहा है. इस दौरान हरियाणा में सामान्य से -38 प्रतिशत बारिश हुई है. इस टाइम में हरियाणा में 840.4 एमएम बारिश होती है, लेकिन सूबे में 524.4 एमएम बारिश हुई है.
जुलाई में हुई कम बारिश: मौसम विभाग के मुताबिक इस बार हरियाणा में जुलाई में 5 सालों में सबसे कम बारिश हुई है. विभाग के मुताबिक साल 2018 में हरियाणा में 549 एमएम बारिश हुई थी. इसके अलावा 2019 में 244.8 एमएम, 2020 में 440.6 एमएम, 2021 में 668.1 एमएम, 2022 में 472 एमएम, 2023 में 390 एमएम और 2024 में 97.9 एमएम बारिश दर्ज की गई थी.