चंडीगढ़: इस बार मानसून दो से तीन दिन के अंतराल के बाद फिर एक्टिव हो रहा है. हरियाणा में आज, सोमवार को फिर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 2 सितंबर को हरियाणा और चंडीगढ़ में तेज हवाएं और भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, हरियाणा में 2 -5 सितंबर के बीच अच्छी बारिश के संकेत हैं. मौसम विभाग ने चंडीगढ़, पंचकूला, यमुनानगर और अंबाला में भारी बारिश की चेतावनी दी है. गरज-चमक के साथ 30/40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मानसूनी हवाएं चलेंगी.
तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :02/09/2024 05:53:2) पंचकुला, यमुनानगर, अंबाला, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना pic.twitter.com/Xlj5eNlvhY
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) September 2, 2024
चंडीगढ़ में बारिश: चंडीगढ़ की बात करें तो सुबह से ही यहां हल्की बूंदाबांदी हो रही है. सुबह के समय घना अंधेरा छाया रहा. हरियाणा-पंजाब और चंडीगढ़ में 2 सितंबर यानी आज से मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी. सोमवार से लेकर बुधवार तक राज्य में बारिश के आसार हैं. लेकिन हरियाणा सीमा के पास उत्तर-प्रदेश में बन रहे दबाव के कारण मानसून थोड़ा कमजोर पड़ सकता है.
तापमान में गिरावट: वहीं, कुछ दिन धूप खिलने की वजह से चंडीगढ़ का तापमान बढ़ गया और हरियाणा के कई इलाकों में भी उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया. रविवार को चंडीगढ़ में 35 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. सोमवार सुबह से हो रही हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शहर का तापमान 26 से 34 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
सालों बाद बना मौसम का ऐसा मिजाज: मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल अब तक के आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में मानसून कम है. हरियाणा में 24 साल बाद ऐसा हुआ है कि अगस्त माह में सामान्य से 26 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. इससे पहले 2004 में सामान्य से 49 प्रतिशत कम बारिश हुई थी.
ये भी पढ़ें: मानसून में जलभराव और बाढ़: पूर्व सचिव ने जल निकासी के मुद्दों को हल करने के लिए बताए कई उपाय - Water logging