ETV Bharat / state

आज 24 जिलों में बारिश का अलर्ट, रविवार के बाद बदल जाएगा मौसम - Rajasthan Weather Update - RAJASTHAN WEATHER UPDATE

प्रदेश में बारिश का दौर धीमा पड़ने के बाद अब धूप की तल्खी लोगों को महसूस हो रही है. उसे बीच शनिवार को मौसम विभाग में राज्य के 24 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी.

बारिश का अलर्ट
बारिश का अलर्ट (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 28, 2024, 12:05 PM IST

जयपुर. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार आज प्रदेश के 24 जिलों में बारिश के आसार हैं. शनिवार 28 सितंबर को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, उदयपुर, जालोर और पाली जिले में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

29 सितंबर को भी तीन संभागों में बारिश की प्रबल संभावना है. इस दौरान जोधपुर संभाग के दक्षिणी भागों में भी छिटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश की संभावना है. 30 सितंबर से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने और केवल उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: 23 जिलों में आज फिर बारिश का येलो अलर्ट, पश्चिमी राजस्थान का पारा 40 डिग्री के पार - Rain Alert in Rajasthan

शुक्रवार को यह रहा मौसम का हाल : शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान में कहीं - कहीं और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. पूर्वी राजस्थान के डूंगरपुर और झालावाड़ में कहीं - कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा 74.0 मि.मी. मनोहर थाना, झालावाड़ और पश्चिमी राजस्थान के गुडामलानी ( बाड़मेर ) में 28.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलौदी में 40.6 डिग्री सेल्सियस और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री से. फलौदी में दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें: बारिश का दौर थमते ही लाल प्याज की बुआई में तेजी, किसान जुटे रोपाई में, इस बार प्याज की फसल में हो सकती है देरी - Sowing Of Red Onion Increased

जयपुर. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार आज प्रदेश के 24 जिलों में बारिश के आसार हैं. शनिवार 28 सितंबर को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, उदयपुर, जालोर और पाली जिले में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

29 सितंबर को भी तीन संभागों में बारिश की प्रबल संभावना है. इस दौरान जोधपुर संभाग के दक्षिणी भागों में भी छिटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश की संभावना है. 30 सितंबर से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने और केवल उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: 23 जिलों में आज फिर बारिश का येलो अलर्ट, पश्चिमी राजस्थान का पारा 40 डिग्री के पार - Rain Alert in Rajasthan

शुक्रवार को यह रहा मौसम का हाल : शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान में कहीं - कहीं और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. पूर्वी राजस्थान के डूंगरपुर और झालावाड़ में कहीं - कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा 74.0 मि.मी. मनोहर थाना, झालावाड़ और पश्चिमी राजस्थान के गुडामलानी ( बाड़मेर ) में 28.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलौदी में 40.6 डिग्री सेल्सियस और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री से. फलौदी में दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें: बारिश का दौर थमते ही लाल प्याज की बुआई में तेजी, किसान जुटे रोपाई में, इस बार प्याज की फसल में हो सकती है देरी - Sowing Of Red Onion Increased

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.