ETV Bharat / state

जयपुर समेत कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, सड़कों पर भरा पानी, हीटवेव से मिली राहत - Rain In Jaipur - RAIN IN JAIPUR

Rain In Jaipur, भीषण गर्मी के बीच शनिवार को जयपुर समेत राज्य के कई स्थानों पर बारिश हुई. शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश होने से जयपुरवासियों ने राहत की सांस ली. साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

Rain In Jaipur
जयपुर समेत कई स्थानों पर हुई बारिश (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 1, 2024, 8:53 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 10:48 PM IST

राहत की बारिश (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. भीषण गर्मी के बीच शनिवार को राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश हुई. शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश होने से हीटवेव से राहत मिली है. साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल, जयपुर में दिनभर बादलों की आवाजाही देखने को मिली. इस बीच शाम को बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. शहर में कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया. आगामी 48 घंटे के दौरान जयपुर, भरतपुर, कोटा और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना जताई गई है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक कई दिनों से प्रदेश में तापमान 45 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से भीषण गर्मी के बीच शनिवार शाम को राहत भरी बारिश हुई. नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 48 घंटों के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. मेघ गर्जन के साथ अचानक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. शेष अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. आगामी 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. हालांकि, पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्रों में 4-5 जून को वापस अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड होने के साथ ही कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें - नौतपा की तपन अभी बाकी, 42 डिग्री पहुंचा जोधपुर का तापमान

वहीं, 25 मई से नौतपा शुरू हुआ था. नौतपा में गर्मी ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिए. प्रचंड गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया. नौतपा के दौरान प्रदेश का अधिकतम तापमान 50 डिग्री के पार तक पहुंच गया था. जयपुर में 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. पूरा सप्ताह हीट वेव का दौर जारी रहा. लेकिन कई जगह पर शनिवार शाम को बारिश होने से हीट वेव से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार 12 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिले में आंधी- बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

श्रीगंगानगर में हुई बारिश : श्रीगंगानगर में भी दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए और शाम होते-होते तेज गड़गड़ाहट के साथ आंधी बारिश हुई. पिछले एक माह से जिले भर में गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा था, लेकिन शनिवार को मौसम में बदलाव के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिली. यदि तापमान की बात करें तो पिछले कई दिनों से तापमान 48 डिग्री के आसपास बना हुआ था.वहीं, शनिवार को बारिश के बाद तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया. साथ ही ठंडी हवा चलने से लोगों ने राहत महसूस की है. हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिन तक राहत के बाद एक बार फिर से तापमान में उछाल आने की संभावना है.

राहत की बारिश (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. भीषण गर्मी के बीच शनिवार को राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश हुई. शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश होने से हीटवेव से राहत मिली है. साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल, जयपुर में दिनभर बादलों की आवाजाही देखने को मिली. इस बीच शाम को बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. शहर में कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया. आगामी 48 घंटे के दौरान जयपुर, भरतपुर, कोटा और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना जताई गई है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक कई दिनों से प्रदेश में तापमान 45 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से भीषण गर्मी के बीच शनिवार शाम को राहत भरी बारिश हुई. नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 48 घंटों के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. मेघ गर्जन के साथ अचानक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. शेष अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. आगामी 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. हालांकि, पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्रों में 4-5 जून को वापस अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड होने के साथ ही कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें - नौतपा की तपन अभी बाकी, 42 डिग्री पहुंचा जोधपुर का तापमान

वहीं, 25 मई से नौतपा शुरू हुआ था. नौतपा में गर्मी ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिए. प्रचंड गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया. नौतपा के दौरान प्रदेश का अधिकतम तापमान 50 डिग्री के पार तक पहुंच गया था. जयपुर में 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. पूरा सप्ताह हीट वेव का दौर जारी रहा. लेकिन कई जगह पर शनिवार शाम को बारिश होने से हीट वेव से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार 12 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिले में आंधी- बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

श्रीगंगानगर में हुई बारिश : श्रीगंगानगर में भी दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए और शाम होते-होते तेज गड़गड़ाहट के साथ आंधी बारिश हुई. पिछले एक माह से जिले भर में गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा था, लेकिन शनिवार को मौसम में बदलाव के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिली. यदि तापमान की बात करें तो पिछले कई दिनों से तापमान 48 डिग्री के आसपास बना हुआ था.वहीं, शनिवार को बारिश के बाद तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया. साथ ही ठंडी हवा चलने से लोगों ने राहत महसूस की है. हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिन तक राहत के बाद एक बार फिर से तापमान में उछाल आने की संभावना है.

Last Updated : Jun 1, 2024, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.