ETV Bharat / state

नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 3 ट्रेनें कैंसिल, 2 डायवर्ट; गोरखपुर-बांद्रा के लिए चलेगी फेस्टिवल स्पेशल - LUCKNOW CANCELLED TRAINS LIST

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 1:36 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 2:23 PM IST

रेलवे प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के उमरिया स्टेशन और पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के दमोह स्टेशन पर नाॅन इंटरलाॅक कार्य किये जाने के चलते ट्रेनों का निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन करने का फैसला लिया है. इसके चलते तीन ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है.

Etv Bharat
रेलवे कराएगा नॉन इंटरलॉकिंग का काम (photo credit- Etv Bharat)

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के उमरिया स्टेशन और पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के दमोह स्टेशन पर नाॅन इंटरलाॅक कार्य किये जाने के चलते ट्रेनों का निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन करने का फैसला लिया है. इन ट्रेनों में लखनऊ जंक्शन से चलने वाली लखनऊ जंक्शन रायपुर एक्सप्रेस भी कैंसिल कर दी गई है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया, कि तीन ट्रेनें निरस्त की गई हैं और दो ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है.

ये ट्रेनें की गईं कैंसल: लखनऊ जंक्शन से 29 अगस्त, दो और पांच सितम्बर को चलने वाली 12535 लखनऊ जं.-रायपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.रायपुर से 30 अगस्त, तीन और छह सितम्बर को चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ जं. द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.दुर्ग से 29 अगस्त और पांच सितम्बर को चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.नौतनवा से 31 अगस्त और सात सितम्बर को चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन: बरौनी से 27 अगस्त से चार सितम्बर तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कटनी-अनूपपुर-उसलापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट के रास्ते चलायी जायेगी.गोंडिया से 27 अगस्त से चार सितम्बर तक चलने वाली 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग उसलापुर-कटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलायी जायेगी.

इसे भी पढ़े-लखनऊ में पहली बार BNSS की धारा 163 लागू, जानिए अगले एक महीने तक किन बंदिशों का करना होगा सामना - LUCKNOW CRPC 144 BNSS 163

बांद्रा के लिए चलाई जाएगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन: इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए 05053/05054 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से छह सितम्बर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार और बांद्रा टर्मिनस से सात सितम्बर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को 13 फेरों में संचालन किया जाएगा.

05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस त्यौहार विशेष गाड़ी गोरखपुर से 09.30 बजे चलकर खलीलाबाद से 10.10 बजे, बस्ती से 10.40 बजे, गोण्डा से 12.00 बजे, बादशाहनगर से 14.02 बजे, ऐशबाग से 14.40 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 16.10 बजे, टुण्डला से 19.10 बजे, आगरा फोर्ट से 20.25 बजे, बयाना से 22.05 बजे, गंगापुर सिटी से 23.00 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन कोटा से 01.05 बजे, भवानी मण्डी से 02.15 बजे, शामगढ़ से 02.40 बजे, रतलाम से 06.25 बजे, बड़ोदरा से 10.30 बजे, सूरत से 12.28 बजे, बलसाड से 13.22 बजे, वापी से 13.42 बजे, पालघर से 16.12 बजे और बोरीवली से 17.15 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस 18.00 बजे पहुंचेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया, कि वापसी यात्रा में 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर त्यौहार विशेष गाड़ी बांद्रा टर्मिनस से 21.15 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 21.50 बजे, पालघर से 22.35 बजे, वापी से 23.36 बजे, बलसाड से 23.56 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन सूरत से 01.41 बजे, बडोदरा से 03.12 बजे, रतलाम से 06.50 बजे, शामगढ़ से 08.50 बजे, भवानी मण्डी से 09.15 बजे, कोटा से 10.40 बजे, गंगापुर सिटी से 12.50 बजे, बयाना से 14.15 बजे, आगरा फोर्ट से 17.15 बजे, टुण्डला से 19.00 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 22.50 बजे आगे के लिए चलेगी. तीसरे दिन ऐशबाग से 00.55 बजे, बादशाहनगर से 01.20, गोण्डा से 03.30, बस्ती से 04.45 बजे और खलीलाबाद से 05.15 बजे छूटकर गोरखपुर 06.25 बजे पहुंचेगी.

यह भी पढ़े-डेढ़ माह तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, कई के रूट बदले

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के उमरिया स्टेशन और पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के दमोह स्टेशन पर नाॅन इंटरलाॅक कार्य किये जाने के चलते ट्रेनों का निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन करने का फैसला लिया है. इन ट्रेनों में लखनऊ जंक्शन से चलने वाली लखनऊ जंक्शन रायपुर एक्सप्रेस भी कैंसिल कर दी गई है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया, कि तीन ट्रेनें निरस्त की गई हैं और दो ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है.

ये ट्रेनें की गईं कैंसल: लखनऊ जंक्शन से 29 अगस्त, दो और पांच सितम्बर को चलने वाली 12535 लखनऊ जं.-रायपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.रायपुर से 30 अगस्त, तीन और छह सितम्बर को चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ जं. द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.दुर्ग से 29 अगस्त और पांच सितम्बर को चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.नौतनवा से 31 अगस्त और सात सितम्बर को चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन: बरौनी से 27 अगस्त से चार सितम्बर तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कटनी-अनूपपुर-उसलापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट के रास्ते चलायी जायेगी.गोंडिया से 27 अगस्त से चार सितम्बर तक चलने वाली 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग उसलापुर-कटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलायी जायेगी.

इसे भी पढ़े-लखनऊ में पहली बार BNSS की धारा 163 लागू, जानिए अगले एक महीने तक किन बंदिशों का करना होगा सामना - LUCKNOW CRPC 144 BNSS 163

बांद्रा के लिए चलाई जाएगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन: इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए 05053/05054 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से छह सितम्बर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार और बांद्रा टर्मिनस से सात सितम्बर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को 13 फेरों में संचालन किया जाएगा.

05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस त्यौहार विशेष गाड़ी गोरखपुर से 09.30 बजे चलकर खलीलाबाद से 10.10 बजे, बस्ती से 10.40 बजे, गोण्डा से 12.00 बजे, बादशाहनगर से 14.02 बजे, ऐशबाग से 14.40 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 16.10 बजे, टुण्डला से 19.10 बजे, आगरा फोर्ट से 20.25 बजे, बयाना से 22.05 बजे, गंगापुर सिटी से 23.00 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन कोटा से 01.05 बजे, भवानी मण्डी से 02.15 बजे, शामगढ़ से 02.40 बजे, रतलाम से 06.25 बजे, बड़ोदरा से 10.30 बजे, सूरत से 12.28 बजे, बलसाड से 13.22 बजे, वापी से 13.42 बजे, पालघर से 16.12 बजे और बोरीवली से 17.15 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस 18.00 बजे पहुंचेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया, कि वापसी यात्रा में 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर त्यौहार विशेष गाड़ी बांद्रा टर्मिनस से 21.15 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 21.50 बजे, पालघर से 22.35 बजे, वापी से 23.36 बजे, बलसाड से 23.56 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन सूरत से 01.41 बजे, बडोदरा से 03.12 बजे, रतलाम से 06.50 बजे, शामगढ़ से 08.50 बजे, भवानी मण्डी से 09.15 बजे, कोटा से 10.40 बजे, गंगापुर सिटी से 12.50 बजे, बयाना से 14.15 बजे, आगरा फोर्ट से 17.15 बजे, टुण्डला से 19.00 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 22.50 बजे आगे के लिए चलेगी. तीसरे दिन ऐशबाग से 00.55 बजे, बादशाहनगर से 01.20, गोण्डा से 03.30, बस्ती से 04.45 बजे और खलीलाबाद से 05.15 बजे छूटकर गोरखपुर 06.25 बजे पहुंचेगी.

यह भी पढ़े-डेढ़ माह तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, कई के रूट बदले

Last Updated : Aug 20, 2024, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.