ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन को मिला वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज - Railways

Vande Bharat Express छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने बड़ी सौगात दी है. बिलासपुर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में स्टॉपेज दिया जा रहा है. इसका 6 और 7 मार्च को प्रायोगिक तौर पर ठहराव किया जाएगा. Dongargarh Railway Station

Dongargarh Railway Station
वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 5, 2024, 3:44 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 6:25 PM IST

राजनांदगांव: रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत संचालित बिलासपुर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में स्टॉपेज दिया गया है. जिसका प्रायोगिक तौर पर ठहराव 6 और 7 मार्च को किया जाएगा. वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज मिलने से यहां के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.

डोंगरगढ़ में स्टॉपेज देने उठी थी मांग: कई दिनों से डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज देने की मांग की जा रही थी. इस संबंध में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने पहल करते हुए रेल मंत्री से मुलाकात किया था. साथ ही उन्हें डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में स्टॉरेज देने को लेकर ज्ञापन सौंपा था. आखिरकार आज प्रदेश की जनता की मांग को रेल मंत्रालय ने ल्वीकृति दे दी है. रेल मंत्रालय ने डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव की अनुमति दी है.

रेलवे मंत्रालय ने जारी किया आदेश: वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए प्रयोगिक ठहराव की तारीख भी निर्धारित की गई है. प्रायोगिक तौर पर 6 मार्च 2024 को गाड़ी संख्या 20826 नागपुर बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में ठहरेगी. जिसके अगले दिन 7 मार्च 2024 को गाड़ी संख्या 20825 बिलासपुर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रायोगिक तौर पर डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में ठहराव दिया जाएगा. इसे संबंध में रेल मंत्रालय ने आदेश जारी किया है.

माता के दर्शन करने आते हैं लाखों श्रद्धालु: राजनांदगांव जिले का डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन काफी प्रसिद्ध रेलवे स्टेशन है. विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी देवी का मंदिर भी डोंगरगढ़ में स्थित है. यहां हर दिन दर्शन के लिए देश भर से हजारों-लाखों की संख्या में श्रद्धालु डोंगरगढ़ पहुंचते हैं. अधिकतर श्रद्धालु ट्रेन के माध्यम से माता के दर्शन के लिए आते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए ही डोंगरगढ़ में बिलासपुर नागपुर के मध्य चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ठहराव दिया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में श्री रामलला दर्शन योजना का शुभारंभ आज, 850 श्रद्धालु अयोध्या रवाना, CM ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
राजनांदगांव से रामलला के दर्शन के लिए 650 भक्त अयोध्या रवाना
बिलासपुर से हावड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरु करने की मांग

राजनांदगांव: रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत संचालित बिलासपुर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में स्टॉपेज दिया गया है. जिसका प्रायोगिक तौर पर ठहराव 6 और 7 मार्च को किया जाएगा. वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज मिलने से यहां के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.

डोंगरगढ़ में स्टॉपेज देने उठी थी मांग: कई दिनों से डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज देने की मांग की जा रही थी. इस संबंध में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने पहल करते हुए रेल मंत्री से मुलाकात किया था. साथ ही उन्हें डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में स्टॉरेज देने को लेकर ज्ञापन सौंपा था. आखिरकार आज प्रदेश की जनता की मांग को रेल मंत्रालय ने ल्वीकृति दे दी है. रेल मंत्रालय ने डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव की अनुमति दी है.

रेलवे मंत्रालय ने जारी किया आदेश: वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए प्रयोगिक ठहराव की तारीख भी निर्धारित की गई है. प्रायोगिक तौर पर 6 मार्च 2024 को गाड़ी संख्या 20826 नागपुर बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में ठहरेगी. जिसके अगले दिन 7 मार्च 2024 को गाड़ी संख्या 20825 बिलासपुर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रायोगिक तौर पर डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में ठहराव दिया जाएगा. इसे संबंध में रेल मंत्रालय ने आदेश जारी किया है.

माता के दर्शन करने आते हैं लाखों श्रद्धालु: राजनांदगांव जिले का डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन काफी प्रसिद्ध रेलवे स्टेशन है. विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी देवी का मंदिर भी डोंगरगढ़ में स्थित है. यहां हर दिन दर्शन के लिए देश भर से हजारों-लाखों की संख्या में श्रद्धालु डोंगरगढ़ पहुंचते हैं. अधिकतर श्रद्धालु ट्रेन के माध्यम से माता के दर्शन के लिए आते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए ही डोंगरगढ़ में बिलासपुर नागपुर के मध्य चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ठहराव दिया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में श्री रामलला दर्शन योजना का शुभारंभ आज, 850 श्रद्धालु अयोध्या रवाना, CM ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
राजनांदगांव से रामलला के दर्शन के लिए 650 भक्त अयोध्या रवाना
बिलासपुर से हावड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरु करने की मांग
Last Updated : Mar 5, 2024, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.