ETV Bharat / state

जैतीपुर में लूपलाइन का होगा निर्माण, रेलवे ने कैंसिल कीं आठ ट्रेनें - Railways canceled eight trains

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 10:49 PM IST

लखनऊ कानपुर रेलखंड के जैतीपुर स्टेशन पर लूप लाइन निर्माण की वजह से छह से 14 अगस्त तक आठ ट्रेन निरस्त रहेंगी. कई ट्रेनें रोक कर चलाई जाएंगी, तो कई ट्रेनों का रास्ता भी बदल जाएगा.

लखनऊ रेलवे
लखनऊ रेलवे (Photo Credit: ETV Bharat)

लखनऊ: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ कानपुर रेलखंड के जैतीपुर स्टेशन पर लूप लाइन निर्माण की वजह से छह से 14 अगस्त तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. इस बीच आठ ट्रेन निरस्त रहेंगी. कई ट्रेनें रोक कर चलाई जाएंगी, तो कई ट्रेनों का रास्ता भी बदल जाएगा. ऐसे में यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन और उसकी समयसारिणी और रूट जरूर चेक कर लें.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 12, 13 और 14 अगस्त को 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी चारबाग पैसेंजर, 14124 कानपुर प्रतापगढ़ इंटरसिटी, 14123 प्रतापगढ़ कानपुर इंटरसिटी, 04297 उतरेटिया कानपुर मेमू, 04296 कानपुर उतरेटिया मेमू कैंसिल रहेंगी.

12 व 13 अगस्त को 05380 कासगंज लखनऊ स्पेशल और 05379 लखनऊ कासगंज स्पेशल कैंसिल रहेगी. 14 अगस्त को 12180 आगरा फोर्ट लखनऊ जंक्‍शन इंटरसिटी, 12179 लखनऊ जंक्‍शन आगरा फोर्ट इंटरसिटी निरस्त रहेंगी. छह अगस्त को 09111 वडोदरा गोरखपुर स्पेशल कानपुर सेंट्रल से 80 मिनट व 14124 कानपुर प्रतापगढ़ इंटरसिटी कानपुर सेंट्रल से आधे घंटे रोककर चलाई जाएगी.

सात अगस्त को 04137 बरौनी समर स्पेशल कानपुर सेंट्रल से 140 मिनट, नौ अगस्त को 11124 बरौनी ग्वालियर मेल व 15269 साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस बाराबंकी स्टेशन पर क्रमशः 50 व 40 मिनट रोककर चलाई जाएंगी. 11 अगस्त को 04296 कानपुर उतरेटिया मेमू, 12522 राप्तीसागर एक्सप्रेस, 19409 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस, 01823 वीरागंना लक्ष्मीबाई चारबाग पैसेंजर कानपुर सेंट्रल से देरी से रवाना होगी. 12 व 13 अगस्त को 12594 भोपाल लखनऊ जंक्‍शन गरीबरथ और 19715 जयपुर गोमतीनगर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से रोककर संचालित की जाएगी.

बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें: 13 अगस्त को 09417 करमाली अहमदाबाद स्पेशल और 14 अगस्त को 12875 नीलांचल एक्सप्रेस, 12173 उद्योगनगरी एक्सप्रेस उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, वारासी के रास्ते चलाई जाएंगी. 14 अगस्त को 09418 पटना अहमदाबाद स्पेशल, 09405 पटना स्पेशल कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय जंक्‍शन के रास्ते चलाई जाएंगी. 09112 गोरखपुर वडोदरा स्पेशल व 12589 गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस गोरखपुर, अयोध्या, सुलतानपुर, प्रतापगढ़ के रास्ते चलेंगी.

बदले समय पर चलेंगी ये ट्रेनें: 14 अगस्त को 04298 कानपुर लखनऊ स्पेशल कानपुर सेंट्रल से दोपहर 12.20 बजे के स्थान पर 3.20 बजे चलेगी. 15066 पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से देरी से चलेगी. 22531 छपरा मथुरा एक्सप्रेस छपरा से सुबह 5.20 बजे की जगह 7.20 बजे, 04295 लखनऊ कानपुर स्पेशल लखनऊ से दोपहर ढाई बजे की जगह शाम चार बजे और 12003 शताब्दी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्‍शन से दोपहर साढ़े तीन के स्थान 3.45 बजे रवाना की जाएगी.

यह भी पढ़ें: रेलवे यार्ड रिमॉडलिंग, लखनऊ -काठगोदाम, देहरादून-वाराणसी समेत 31 ट्रेनें नहीं चलेंगी, देखिए लिस्ट

यह भी पढ़ें: अब लखनऊ-रायपुर की ट्रेनों में मिलेगा कन्फर्म टिकट; रेलवे 10 ट्रेनों में लगाएगा 4 अतिरिक्त एसी कोच, स्लीपर भी बढ़ेंगे

लखनऊ: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ कानपुर रेलखंड के जैतीपुर स्टेशन पर लूप लाइन निर्माण की वजह से छह से 14 अगस्त तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. इस बीच आठ ट्रेन निरस्त रहेंगी. कई ट्रेनें रोक कर चलाई जाएंगी, तो कई ट्रेनों का रास्ता भी बदल जाएगा. ऐसे में यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन और उसकी समयसारिणी और रूट जरूर चेक कर लें.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 12, 13 और 14 अगस्त को 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी चारबाग पैसेंजर, 14124 कानपुर प्रतापगढ़ इंटरसिटी, 14123 प्रतापगढ़ कानपुर इंटरसिटी, 04297 उतरेटिया कानपुर मेमू, 04296 कानपुर उतरेटिया मेमू कैंसिल रहेंगी.

12 व 13 अगस्त को 05380 कासगंज लखनऊ स्पेशल और 05379 लखनऊ कासगंज स्पेशल कैंसिल रहेगी. 14 अगस्त को 12180 आगरा फोर्ट लखनऊ जंक्‍शन इंटरसिटी, 12179 लखनऊ जंक्‍शन आगरा फोर्ट इंटरसिटी निरस्त रहेंगी. छह अगस्त को 09111 वडोदरा गोरखपुर स्पेशल कानपुर सेंट्रल से 80 मिनट व 14124 कानपुर प्रतापगढ़ इंटरसिटी कानपुर सेंट्रल से आधे घंटे रोककर चलाई जाएगी.

सात अगस्त को 04137 बरौनी समर स्पेशल कानपुर सेंट्रल से 140 मिनट, नौ अगस्त को 11124 बरौनी ग्वालियर मेल व 15269 साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस बाराबंकी स्टेशन पर क्रमशः 50 व 40 मिनट रोककर चलाई जाएंगी. 11 अगस्त को 04296 कानपुर उतरेटिया मेमू, 12522 राप्तीसागर एक्सप्रेस, 19409 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस, 01823 वीरागंना लक्ष्मीबाई चारबाग पैसेंजर कानपुर सेंट्रल से देरी से रवाना होगी. 12 व 13 अगस्त को 12594 भोपाल लखनऊ जंक्‍शन गरीबरथ और 19715 जयपुर गोमतीनगर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से रोककर संचालित की जाएगी.

बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें: 13 अगस्त को 09417 करमाली अहमदाबाद स्पेशल और 14 अगस्त को 12875 नीलांचल एक्सप्रेस, 12173 उद्योगनगरी एक्सप्रेस उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, वारासी के रास्ते चलाई जाएंगी. 14 अगस्त को 09418 पटना अहमदाबाद स्पेशल, 09405 पटना स्पेशल कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय जंक्‍शन के रास्ते चलाई जाएंगी. 09112 गोरखपुर वडोदरा स्पेशल व 12589 गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस गोरखपुर, अयोध्या, सुलतानपुर, प्रतापगढ़ के रास्ते चलेंगी.

बदले समय पर चलेंगी ये ट्रेनें: 14 अगस्त को 04298 कानपुर लखनऊ स्पेशल कानपुर सेंट्रल से दोपहर 12.20 बजे के स्थान पर 3.20 बजे चलेगी. 15066 पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से देरी से चलेगी. 22531 छपरा मथुरा एक्सप्रेस छपरा से सुबह 5.20 बजे की जगह 7.20 बजे, 04295 लखनऊ कानपुर स्पेशल लखनऊ से दोपहर ढाई बजे की जगह शाम चार बजे और 12003 शताब्दी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्‍शन से दोपहर साढ़े तीन के स्थान 3.45 बजे रवाना की जाएगी.

यह भी पढ़ें: रेलवे यार्ड रिमॉडलिंग, लखनऊ -काठगोदाम, देहरादून-वाराणसी समेत 31 ट्रेनें नहीं चलेंगी, देखिए लिस्ट

यह भी पढ़ें: अब लखनऊ-रायपुर की ट्रेनों में मिलेगा कन्फर्म टिकट; रेलवे 10 ट्रेनों में लगाएगा 4 अतिरिक्त एसी कोच, स्लीपर भी बढ़ेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.