बिलासपुर: जिले के कटनी रूट में रेलवे ने 10 किलोमीटर लंबी फ्लाईओवर तैयार की है. इस फ्लाईओवर का रेलवे सेफ्टी आयुक्त बीके मिश्रा द्वारा बिलासपुर-उसलापुर आरओआर का निरीक्षण किया. रेलवे प्रशासन ने इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास और गाड़ियों के क्रॉस मूमेंट की समस्या के समाधान और गाड़ियों का तेजी से परिचालन की दिशा में काम किया है. साथ ही समयबद्धता सुनिश्चित करते हुए गाड़ियों के सुरक्षित परिचालन की दिशा में बेहतर काम रेलवे की ओर से की जा रही है.
आरओआर का निर्माण काम हुआ पूरा: आधुनिक अधोसंरचना विकास के लिए बिलासपुर से उसलापुर स्टेशनों के बीच 10.4 किमी लंबी फ्लाईओवर आरओआर का निर्माण किया.लाइन बिछाने के बाद काम पूरा होने के बाद दक्षिण पूर्व सर्कल के आयुक्त, रेलवे सेफ्टी बी.के.मिश्रा द्वारा इसका निरीक्षण किया गया. बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महत्वाकांक्षी योजनाओं में बिलासपुर-उसलापुर स्टेशनों के मध्य 10.4 किमी लंबी आरओआर का निर्माण पूरा हो चुका है.
हर पहलु पर की गई जांच: निर्माण के बाद इसमें रेल चलाने से पहले इसका ट्रायल लेने और इसके निर्माण में तकनीकी जांच को लेकर निरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयुक्त, रेलवे सेफ्टी बी.के.मिश्रा, निरीक्षण दल के साथ उसलापुर स्टेशन पहुंचे. उसलापुर स्टेशन में उन्होने स्टेशन, पैनल रूम, यार्ड का निरीक्षण किए. इस आरओआर का उसलापुर स्टेशन से बिलासपुर स्टेशन तक मोटर ट्राली निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पैनल रूम, इंटरलाकिंग, क्रासिंग, पाइंट, ओएचई लाइन, कर्व, ब्रिज, सिग्नलिंग उपकरण के साथ ही परिचालन, संरक्षा से जुडे सभी पहलुओं की जांच किए तथा अधिकारियों से चर्चा की.
किया गया स्पीड ट्रायल: इसके पश्चात बिलासपुर से उसलापुर स्टेशन तक आरओआर का आब्जर्वेशन कार से स्पीड ट्रायल किया गया. आयुक्त, रेलवे सेफ्टी से अनुमति मिलने के बाद इस आरओआर पर गाड़ियों का परिचालन शुरू होगा. बिलासपुर से कटनी दिशा की ओर जाने वाली सभी गाडियां इस मार्ग से अविलंब उसलापुर होते हुए कटनी दिशा की ओर जाने लगेगी. साथ ही बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर दिशा की गाड़ियों को नियंत्रित नहीं करना पड़ेगा. इससे गाड़ियों की समयबद्धता बढ़ेगी.
ऑब्जरवेशन कार से किया स्पीड ट्रायल: रेलवे सुरक्षा आयुक्त बीके मिश्रा ने 10 किलोमीटर लंबी रेलवे ट्रैक के फ्लाईओवर का ऑब्जरवेशन कर से स्पीड ट्रायल किया. स्पीड ट्रायल के दौरान सुरक्षा आयुक्त ने भले ही सारे सेफ्टी देखे, लेकिन एक छोटी सी ऑब्जरवेशन कार से स्पीड ट्रायल से यह अंदाजा लगा लिया कि लाखों किलो वजनी मालगाड़ी यहां से आसानी से और सुरक्षित गुजर सकती है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या चार व्यक्ति को बैठकर ऑब्जरवेशन कार से ट्रायल लेने पर इसे सुरक्षित माना जा सकता है? जब तक मालगाड़ी यहां से नहीं गुजरेगी, तब तक यह नहीं माना जा सकता कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है. क्योंकि मालगाड़ी जमीन से 100 फीट से भी ऊपर से गुजरेगी. ऐसे में सुरक्षा को लेकर सही-सही अंदाजा लगा जा पाना अभी मुश्किल माना जा सकता है.