ETV Bharat / state

लखनऊ के चारबाग स्टेशन का पैदल पुल होगा ध्वस्त, इन 11 ट्रेनों पर पड़ेगा असर - railway news - RAILWAY NEWS

railway news: लखनऊ के चारबाग स्टेशन का पैदल पुल ध्वस्त होगा. चलिए जानते हैं इसका ट्रेनों के आवागमन पर क्या असर पड़ेगा.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 9:29 AM IST

railway news: लखनऊः उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित फुट ओवरब्रिज को ध्वस्त किए जाने से ट्रेनों का पुनर्निर्धारण और मार्ग परिवर्तन किया गया है. इनमें लखनऊ से 13 अप्रैल को रवाना होने वाली ट्रेन 15108 लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस लखनऊ से 140 मिनट देरी के साथ दोपहर 1:10 बजे के बजाय दोपहर 3:30 बजे संचालित की जाएगी, जबकि यशवंतपुर से 11 अप्रैल को रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर-बाराबंकी के रास्ते और गोरखपुर से 13 अप्रैल को रवाना होने वाली ट्रेन 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बाराबंकी-मल्हौर-ऐशबाग-मानक नगर के रास्ते रवाना होगी.


प्लेटफार्म की मरम्मत की वजह से बदले रूट से चलेंगी चार ट्रेनें
मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के बीना स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर तीन पर वाशेवल एप्रेन के निर्माण के चलते दो जोड़ी ट्रेनें 11 अप्रैल से बदले मार्ग से आवागमन करेंगी. इनमें गोरखपुर से 11, 18, 25 अप्रैल और दो व नौ मई को चलने वाली ट्रेन संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस बदले रूट ग्वालियर-गुना-मक्सी के रास्ते चलेगी. ओखा से 14, 21, 28, अप्रैल और पांच व 12 मई को चलने वाली ट्रेन नंबर 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस बदले मार्ग मक्सी-गुना-ग्वालियर के रास्ते चलेगी. सूरत से 12, 19, 26 अप्रैल और तीन व 10 मई को चलने वाली ट्रेन संख्या 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बदले मार्ग मक्सी-गुना-ग्वालियर के रास्ते चलेगी. इसके अलावा मुजफ्फरपुर से 14, 21, 28 अप्रैल और पांच व 12 मई को चलने वाली ट्रेन 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस बदले मार्ग ग्वालियर-गुना-मक्सी के रास्ते संचालित होगी.



सूरत-उधना के बीच रद्द रहेगी ताप्ती गंगा एक्सप्रेस
सूरत स्टेशन यार्ड में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के चलते ट्रेन कम दूरी से चलाई जाएगी और कम दूरी से रवाना होगी. सूरत से सात अप्रैल को रवाना होने वाली ट्रेन 19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस उधना से चलाई जाएगी. यह ट्रेन उधना में यात्रा समाप्त कर उधना-सूरत के बीच रद रहेगी.

ये भी पढ़ेंः आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उतरे सुखोई, मिराज, तेज गर्जना संग आसमान में दिखाए करतब; आज भी शौर्य प्रदर्शन

railway news: लखनऊः उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित फुट ओवरब्रिज को ध्वस्त किए जाने से ट्रेनों का पुनर्निर्धारण और मार्ग परिवर्तन किया गया है. इनमें लखनऊ से 13 अप्रैल को रवाना होने वाली ट्रेन 15108 लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस लखनऊ से 140 मिनट देरी के साथ दोपहर 1:10 बजे के बजाय दोपहर 3:30 बजे संचालित की जाएगी, जबकि यशवंतपुर से 11 अप्रैल को रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर-बाराबंकी के रास्ते और गोरखपुर से 13 अप्रैल को रवाना होने वाली ट्रेन 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बाराबंकी-मल्हौर-ऐशबाग-मानक नगर के रास्ते रवाना होगी.


प्लेटफार्म की मरम्मत की वजह से बदले रूट से चलेंगी चार ट्रेनें
मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के बीना स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर तीन पर वाशेवल एप्रेन के निर्माण के चलते दो जोड़ी ट्रेनें 11 अप्रैल से बदले मार्ग से आवागमन करेंगी. इनमें गोरखपुर से 11, 18, 25 अप्रैल और दो व नौ मई को चलने वाली ट्रेन संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस बदले रूट ग्वालियर-गुना-मक्सी के रास्ते चलेगी. ओखा से 14, 21, 28, अप्रैल और पांच व 12 मई को चलने वाली ट्रेन नंबर 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस बदले मार्ग मक्सी-गुना-ग्वालियर के रास्ते चलेगी. सूरत से 12, 19, 26 अप्रैल और तीन व 10 मई को चलने वाली ट्रेन संख्या 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बदले मार्ग मक्सी-गुना-ग्वालियर के रास्ते चलेगी. इसके अलावा मुजफ्फरपुर से 14, 21, 28 अप्रैल और पांच व 12 मई को चलने वाली ट्रेन 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस बदले मार्ग ग्वालियर-गुना-मक्सी के रास्ते संचालित होगी.



सूरत-उधना के बीच रद्द रहेगी ताप्ती गंगा एक्सप्रेस
सूरत स्टेशन यार्ड में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के चलते ट्रेन कम दूरी से चलाई जाएगी और कम दूरी से रवाना होगी. सूरत से सात अप्रैल को रवाना होने वाली ट्रेन 19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस उधना से चलाई जाएगी. यह ट्रेन उधना में यात्रा समाप्त कर उधना-सूरत के बीच रद रहेगी.

ये भी पढ़ेंः आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उतरे सुखोई, मिराज, तेज गर्जना संग आसमान में दिखाए करतब; आज भी शौर्य प्रदर्शन

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर से चलेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, 12 घंटे में पहुंचाएगी दिल्ली, देखें कब कितने बजे मिलेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.