ETV Bharat / state

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे बनारस, महाकुंभ की तैयारियों का लेंगे जायजा - VARANASI NEWS

Mahakumbh 2025: महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बनारस पहुंचे. स्टेशन पर पहुंचते ही अधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया.

ETV Bharat
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2024, 4:36 PM IST

Updated : Dec 8, 2024, 5:14 PM IST

वाराणसी: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेलवे यातायात की सुविधाओं का जायजा लेने के लिए रविवार को वाराणसी पहुंचे. वह बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे. वहां से वह स्पेशल ट्रेन के जरिए विंडो ट्रेलिंग करते हुए प्रयागराज के लिए रवाना हो गए. प्रयागराज में वह महाकुंभ को लेकर रेलवे की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही तैयारियों को अंतिम रूप भी देंगे.

महाकुंभ के लिए विशेष तैयारी: बनारस रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का स्वागत किया. मीडिया से मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि महाकुंभ की शुरुआत हो रही है. यहां बड़ी संख्या में लोग इस महापर्व में आएंगे. ऐसे में रेलवे से उन्हें पूरी सुविधा मिले इस बात को सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है. इसी के तहत सभी सुविधाओं को मुकम्मल किया जा रहा है. इस बार रिंग रेल की व्यवस्था की गई है. इससे प्रयागराज और अयोध्या आसानी से लोग पहुंच पाएंगे. इसके साथ ही बड़े-बड़े होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं, ताकि वहां यात्री रुक सकें.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी (Video Credit; ETV Bharat)

45 दिनों में 13000 सर्विसेज देगा रेलवे: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि चार बड़े स्नान वाले दिन देश के अलग-अलग हिस्से से श्रद्धालु आएंगे. उनके लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की गई है. जिनमें करीब 13000 सर्विसेज महाकुंभ के 45 दिनों में रेलवे देगा. इसके साथ ही इस महाकुंभ में रेलवे की तरफ से अन्य भी तैयारी की गई हैं.

इनमें कई नए ब्रिज, वेटिंग एरिया, होल्डिंग एरिया, स्टेशनों के पुनर्विकास, यार्ड के काम चल रहे थे. यह अब लगभग पूरे हो गए हैं. हम यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास करेंगे. रेल मंत्री के आगमन के पहले शनिवार की देर रात रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार भी वाराणसी जंक्शन विशेष ट्रेन से पहुंचे थे.

गोरखपुर पहुंचे केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह, सीएम योगी की तारीफ की: गोरखपुर पहुंचे केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह ने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें गोरखनाथ मंदिर आने और गुरु गोरखनाथ तथा ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के दर्शन-पूजन का अवसर प्राप्त हुआ. गोरखनाथ मंदिर और नाथ परंपरा प्रसिद्ध है.

गोरखपुर पहुंचे केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह (Video Credit; ETV Bharat)

गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उनका आशीर्वाद उन्हें हमेशा मिलता रहा है. योगी नाथ परंपरा, गुरु परंपरा के ज्ञानी और विस्तारक होने के साथ ही सिख धर्म-परंपरा के भी मर्मज्ञ हैं. रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह के गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने उनका अभिनंदन किया. मंदिर में परंपरागत प्रसाद ग्रहण करने के बाद रवनीत सिंह सिद्धार्थनगर के लिए रवाना हो गए.



यह भी पढ़ें-महाकुंभ 2025; अटल अखाड़ा में शंभू पंच ही सर्वोपरि, गुजरात के गोंडवाना में हुई थी अखाड़े की स्थापना

वाराणसी: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेलवे यातायात की सुविधाओं का जायजा लेने के लिए रविवार को वाराणसी पहुंचे. वह बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे. वहां से वह स्पेशल ट्रेन के जरिए विंडो ट्रेलिंग करते हुए प्रयागराज के लिए रवाना हो गए. प्रयागराज में वह महाकुंभ को लेकर रेलवे की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही तैयारियों को अंतिम रूप भी देंगे.

महाकुंभ के लिए विशेष तैयारी: बनारस रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का स्वागत किया. मीडिया से मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि महाकुंभ की शुरुआत हो रही है. यहां बड़ी संख्या में लोग इस महापर्व में आएंगे. ऐसे में रेलवे से उन्हें पूरी सुविधा मिले इस बात को सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है. इसी के तहत सभी सुविधाओं को मुकम्मल किया जा रहा है. इस बार रिंग रेल की व्यवस्था की गई है. इससे प्रयागराज और अयोध्या आसानी से लोग पहुंच पाएंगे. इसके साथ ही बड़े-बड़े होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं, ताकि वहां यात्री रुक सकें.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी (Video Credit; ETV Bharat)

45 दिनों में 13000 सर्विसेज देगा रेलवे: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि चार बड़े स्नान वाले दिन देश के अलग-अलग हिस्से से श्रद्धालु आएंगे. उनके लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की गई है. जिनमें करीब 13000 सर्विसेज महाकुंभ के 45 दिनों में रेलवे देगा. इसके साथ ही इस महाकुंभ में रेलवे की तरफ से अन्य भी तैयारी की गई हैं.

इनमें कई नए ब्रिज, वेटिंग एरिया, होल्डिंग एरिया, स्टेशनों के पुनर्विकास, यार्ड के काम चल रहे थे. यह अब लगभग पूरे हो गए हैं. हम यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास करेंगे. रेल मंत्री के आगमन के पहले शनिवार की देर रात रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार भी वाराणसी जंक्शन विशेष ट्रेन से पहुंचे थे.

गोरखपुर पहुंचे केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह, सीएम योगी की तारीफ की: गोरखपुर पहुंचे केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह ने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें गोरखनाथ मंदिर आने और गुरु गोरखनाथ तथा ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के दर्शन-पूजन का अवसर प्राप्त हुआ. गोरखनाथ मंदिर और नाथ परंपरा प्रसिद्ध है.

गोरखपुर पहुंचे केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह (Video Credit; ETV Bharat)

गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उनका आशीर्वाद उन्हें हमेशा मिलता रहा है. योगी नाथ परंपरा, गुरु परंपरा के ज्ञानी और विस्तारक होने के साथ ही सिख धर्म-परंपरा के भी मर्मज्ञ हैं. रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह के गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने उनका अभिनंदन किया. मंदिर में परंपरागत प्रसाद ग्रहण करने के बाद रवनीत सिंह सिद्धार्थनगर के लिए रवाना हो गए.



यह भी पढ़ें-महाकुंभ 2025; अटल अखाड़ा में शंभू पंच ही सर्वोपरि, गुजरात के गोंडवाना में हुई थी अखाड़े की स्थापना

Last Updated : Dec 8, 2024, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.