लखनऊ : उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ मंडल की तरफ से चारबाग स्टेशन परिसर पर गुरुवार को चुनावी सभा हुई. चारबाग रेलवे स्टेशन पर हुए प्रदर्शन में केन्द्र सरकार के NPS और UPS का विरोध किया गया. लखनऊ मंडल की 19 शाखाओं और लोको वर्कशाॅप, कैरेज एवं वैगन वर्कशाप व स्टोर के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.
इस दौरान नेशनल फेडरेशन ऑफ रेलवे मैन (एनएफआईआर) के अध्यक्ष गुमान सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री से यू.पी.एस को लेकर कोई बात ही नहीं हुई. भ्रम फैलाया जा रहा है. सिर्फ वहां पर फोटो खींची गई थी और उसी को आधार बनाकर यह बताया जा रहा है कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम रेल कर्मियों ने स्वीकार कर ली है. हम यह एलान करते हैं कि हमें ओल्ड पेंशन स्कीम से इतर कुछ भी मंजूर नहीं है. हम यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध करते हैं. इस दौरान सांकेतिक तौर पर लोगों ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को बंधक के रूप में प्रदर्शित किया.
इस दौरान पेपर पर कोटेशन लिखा था कि 'मर गया यूपीएस, हमें अपनाओगे तो मर जाओगे'. एनएफआईआर के अध्यक्ष गुमान सिंह, यूआरएमयू के महामंत्री बीसी शर्मा, एनएफआईआर के सहायक महामंत्री सीपी सिंह, पूर्वोत्तर रेलवे के विनोद राय, मंडल अध्यक्ष आरपी राव, मंडल मंत्री अवधेश कुमार दुबे ने भविष्य में होने वाले आंदोलन के बारे में बताया और चुनाव के लिये वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने यहां तक कह डाला कि एआईआरएफ के महामंत्री उनसे बहुत जूनियर हैं. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने जो ओ.पी.एस. की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा, का नारा लगाया.
उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री बीसी शर्मा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय रेल में निजीकरण, निगमीकरण बंद किया जाए. कर्मचारियों की छंटनी करना शुरू कर सरकार को उपकृत कर रहे हैं, यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ के मंडल अध्यक्ष आरपी राव ने नई पेंशन स्कीम को रद्द करके पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, महिला कर्मचारियों, दिव्यांग कर्मचारियों के लिये मंडल पर व कार्य स्थल पर शौचालय का निर्माण कराया जाए.
प्रत्येक वर्ष आवास किराया 10 प्रतिशत बढ़ाया जा रहा है, जबकि आवास मेंटेनेंस शून्य है. किराए की बढ़ोतरी रोकी जाए. रनिंग कर्मचारियों (गार्ड, लोको पायलेट और सहायक लोको पायलट) को सातवें वेतन आयोग के निर्देशों के अनुसार लीव एलाउंस एरियर का भुगतान शीघ्र किया जाए. दिन रात रेल सेवा में लगे सभी कर्मचारियों को रात्रि भत्तों पर लगी सीलिंग को समाप्त किया जाए.
उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ के मंडल मंत्री अवधेश कुमार दुबे ने कहा कि महंगाई भत्ते की रोकी किस्तों का भुगतान करने, मंडल के स्टेशनों पर कर्मचारियों/रनिंग कर्मचारियों के लिये मोटर साइकिल स्टैंड की व्यवस्था की जाए. जर्जर रेलवे आवासों और सड़कों की मरम्मत की जाए. प्रत्येक रेल आवास पर पीने के पानी की व्यवस्था की जाए.
यह भी पढ़ें : रेलवे ने स्कूलों को लेकर मांगी रिपोर्ट, फेडरेशन जता रहा विरोध
यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2024: रेलवे बोर्ड ने कैंसिल की पार्टी कोच बुकिंग, अब होली बाद ही बुकिंग