नर्मदापुरम। खंडवा में यार्ड रिमॉडलिंग और गेज परिवर्तन का काम चल रहा है. इसे देखते हुए बड़ी संख्या में ट्रेनों को निरस्त किया गया है. रेलवे के अनुसार 33 यात्री ट्रेनों को निरस्त किया गया है. ट्रेनें निरस्त होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. जो यात्री अपनी सीट आरक्षित करा चुके हैं. उन्हें रेलवे एसएमस के माध्यम से सूचना भेज रहा है. बता दें कि खंडवा स्टेशन मुंबई रूट का अहम स्थान है. यहां से मुंबई से दिल्ली और यूपी बिहार जाने वाली कई ट्रेनें यहां से निकलती हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... रील्स बनाने का रखते हैं शौक तो जेल जाने के लिए रहें तैयार, रेलवे ने कस ली है कमर |
ये ट्रेन 14 से 23 जुलाई तक रहेंगी निरस्त
भुसावल-खंडवा खंड के बीच गेज परिवर्तन और खंडवा यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चलते भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली इन यात्री गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.
1. गाड़ी संख्या 01025, दादर सेंट्रल-बलिया एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15, 17, 19, और 22 जुलाई को निरस्त रहेगी
2. गाड़ी संख्या 01026, बलिया-दादर सेंट्रल एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 17, 19, 21, 24 जुलाई को नहीं चलेगी
3. गाड़ी संख्या 01027, दादर सेंट्रल - गोरखपुर एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14, 16, 18, 20, 21 जुलाई को निरस्त रहेगी
4. गाड़ी संख्या 01028, गोरखपुर - दादर सेंट्रल एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 16, 18, 20, 22, और 23 जुलाई
5. गाड़ी संख्या 02131, पुणे - जबलपुर एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15 और 22 जुलाई को निरस्त रहेगी
6. गाड़ी संख्या 02132, जबलपुर - पुणे एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14 और 21 जुलाई
7. गाड़ी संख्या 02185, रीवा - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14 और 21 जुलाई
8. गाड़ी संख्या 02186, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - रीवा एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15 और 22 जुलाई
9. गाड़ी संख्या 04715, बीकानेर - साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13 और 20 जुलाई
10. गाड़ी संख्या 04716, साईंनगर शिर्डी - बीकानेर एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14. और 21 जुलाई
11गाड़ी संख्या 05289, मुजफ्फरपुर - पुणे एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13 और 23 जुलाई
12. गाड़ी संख्या 05290, पुणे - मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15 और 22 जुलाई
13. गाड़ी संख्या 05326, लोकमान्य तिलक टर्मिनस - गोरखपुर स्पेशल 19 जुलाई को निरस्त रहेगी
14. गाड़ी संख्या 11115, भुसावल - इटारसी एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14 से 22. जुलाई तक
15. गाड़ी संख्या 11116, इटारसी - भुसावल एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14 से 22 जुलाई तक
16. गाड़ी संख्या 12167, लोकमान्य तिलक टर्मिनस - वाराणसी एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14 से 21 जुलाई तक
17. गाड़ी संख्या 12168, वाराणसी - लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 16 से 23 जुलाई तक
18. गाड़ी संख्या 12187, जबलपुर - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15, 17 और 20 जुलाई
19. गाड़ी संख्या 12188, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - जबलपुर एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 16, 18 और 21 जुलाई
20. गाड़ी संख्या 15065, गोरखपुर - पनवेल एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14, 15, 16, 18, 19, 20 और 21 जुलाई
21. गाड़ी संख्या 15066, पनवेल - गोरखपुर एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15, 16, 17, 19, 20, 21 और 22 जुलाई
22. गाड़ी संख्या 15067, गोरखपुर - बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 17 जुलाई
23. गाड़ी संख्या 15068, बांद्रा टर्मिनस - गोरखपुर एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 19 जुलाई
24. गाड़ी संख्या 15547, रक्सौल - लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15 जुलाई
25. गाड़ी संख्या 15548, लोकमान्य तिलक टर्मिनस - रक्सौल एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 17 जुलाई
26. गाड़ी संख्या 19013, भुसावल - कटनी एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14 से 22 जुलाई तक निरस्त रहेगी
27. गाड़ी संख्या 19014, कटनी - भुसावल एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15 से 23 जुलाई तक
28. गाड़ी संख्या 22171, पुणे - रानी कमलापति एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 21 जुलाई को निरस्त रहेगी
29. गाड़ी संख्या 22172, रानी कमलापति - पुणे एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 20 जुलाई को निरस्त रहेगी
30. गाड़ी संख्या 22455, साईंनगर शिर्डी - कालका एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 16, 20 और 23 जुलाई
31. गाड़ी संख्या 22456, कालका - साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14, 18 और 21 जुलाई
32. गाड़ी संख्या 82355, पटना - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14, 17 और 21 जुलाई
33. गाड़ी संख्या 82356, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - पटना एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 16, 19 और 23 जुलाई