ETV Bharat / state

महाकुंभ-2025 में चलेंगी 900 स्पेशल ट्रेनें, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जोड़े जाएंगे कैमरे; रेलवे बोर्ड की चेयरमैन ने प्रयागराज में स्टेशनों का लिया जायजा - Mahakumbh 2025 preparations - MAHAKUMBH 2025 PREPARATIONS

महाकुंभ 2025 में रेलवे ने 900 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी पूरी कर ली है. यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे और भी ट्रेनों का संचालन करेगा. मंगलवार को रेलवे की तैयारियां देखने के लिए रेलवे बोर्ड की चेयरमैन-CEO जया वर्मा सिन्हा प्रयागराज पहुंचीं थीं.

महाकुंभ से जुड़ीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए रेलवे बोर्ड की चेयरमैन-CEO जया वर्मा सिन्हा प्रयागराज में थीं.
महाकुंभ से जुड़ीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए रेलवे बोर्ड की चेयरमैन-CEO जया वर्मा सिन्हा प्रयागराज में थीं. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 4:59 PM IST

महाकुंभ से जुड़ीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए रेलवे बोर्ड की चेयरमैन-CEO जया वर्मा सिन्हा प्रयागराज में थीं. (Video Credit; ETV Bharat)

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 में रेलवे ने 900 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी पूरी कर ली है. यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे और भी ट्रेनों का संचालन करेगा. मंगलवार को रेलवे की तैयारियां देखने के लिए रेलवे बोर्ड की चेयरमैन-CEO जया वर्मा सिन्हा प्रयागराज पहुंचीं थीं. यहां उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों का निरक्षण किया. इसके साथ ही स्थायी निर्माण का भी जायजा लिया.

रेलवे बोर्ड की चेयरमैन-CEO जया वर्मा सिन्हा ने प्रयागराज में स्टेशनों का निरीक्षण किया.
रेलवे बोर्ड की चेयरमैन-CEO जया वर्मा सिन्हा ने प्रयागराज में स्टेशनों का निरीक्षण किया. (fd)

सबारमती एक्सप्रेस हादसे मे जांच रिपोर्ट का इंतजार : रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने कानपुर के पास साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बों के पटरी से उतरने के मामले में कहा कि अभी जांच चल रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि घटना हादसा थी या किसी की साजिश. बताया कि इस घटना के बाद रेलवे की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया है. CRB ने कहा कि जांच के बाद ही घटना की सच्चाई उजागर होगी. कहा कि रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग की जाती है, उस व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए विचार विमर्श किया जा रहा है.

रेलवे बोर्ड की चेयरमैन-CEO जया वर्मा सिन्हा ने प्रयागराज में महाकुंभ से जुड़ी सुविधाओं का जायजा लिया.
रेलवे बोर्ड की चेयरमैन-CEO जया वर्मा सिन्हा ने प्रयागराज में महाकुंभ से जुड़ी सुविधाओं का जायजा लिया. (Photo Credit; ETV Bharat)

महाकुंभ 2025 में मजबूत रहेगी सुरक्षा व्यवस्था : सीआरबी ने बताया कि जनवरी 2025 में लगने वाले महाकुंभ मेले के दौरान रेलवे की तरफ से रेल ट्रैक, ट्रेन और प्लेटफॉर्म तक की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहेगी. इसके साथ ही अन्य सभी सुरक्षा एजेंसियां भी महाकुंभ में सतर्कता बरतेंगी. जिससे रेलवे ट्रैक पर होने वाले हादसों को रोका जा सकेगा. बताया कि महाकुम्भ तक रेलवे ट्रैक की निगरानी के लिए लोकोमोटिव और यार्ड में भी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही इन कैमरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जोड़ा जाएगा, जिससे रेल पटरी की सुरक्षा बढ़ जाएगी.

रेलवे बोर्ड की चेयरमैन-CEO जया वर्मा सिन्हा ने प्रयागराज में स्टेशनों का निरीक्षण किया.
रेलवे बोर्ड की चेयरमैन-CEO जया वर्मा सिन्हा ने प्रयागराज में स्टेशनों का निरीक्षण किया. (Photo Credit; ETV Bharat)

महाकुम्भ में रेलवे चलाएगा 900 स्पेशल ट्रेनें : जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि जनवरी 2025 में महाकुंभ के लिए भारतीय रेल पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि 2019 के कुंभ में जहां 530 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं, वहीं जनवरी 2025 में लगने वाले महाकुंभ में रेलवे ने 900 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी पूरी कर ली है. यात्रियों की संख्या और जरूरत के मुताबिक रेलवे और भी ट्रेनों के संचालन का फैसला लेगा. कहा कि महाकुंभ को लेकर रेलवे ने राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए प्लान भी तैयार कर लिया है. उत्तर रेलवे का जंघई से फाफामऊ दोहरीकरण कार्य और वाराणसी से प्रयागराज एनईआर का दोहरीकरण कार्य महाकुंभ से पहले पूरा कर लिया जाएगा.

प्रयागराज और आसपास के स्टेशनों पर विकसित की जा रही हैं सुविधाएं : सीआरबी के मुताबिक महाकुंभ 2025 के दौरान करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इसके लिए प्रयागराज और आसपास के स्टेशनों पर सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है. अलग-अलग क्षेत्रों में अंडरपास और ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. रेलवे बोर्ड की चेयरमैन के मुताबिक प्रयागराज जंक्शन स्टेशन अमृत भारत स्टेशन की लिस्ट में शामिल है. इस स्टेशन का पुनर्निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और महाकुंभ तक सिविल लाइंस साइड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. जबकि 2 साल में प्रयागराज जंक्शन पर सिटी साइड में भी निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.

स्टेशनों का किया निरीक्षण : भारतीय रेलवे बोर्ड की चेयरमैन और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने प्रयागराज में नार्थ सेंट्रल रेलवे, नॉर्दर्न रेलवे और नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ प्रयागराज संगम, प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन और प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया. सीआरबी ने सभी स्टेशनों के निरीक्षण के बाद निर्माण कार्यों की प्रगति पर संतुष्टि जताई और सभी कार्य समय से पूरा होने की उम्मीद जताई. चेयरमैन ने कहा कि महाकुंभ को लेकर स्टेशनों पर जो इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हो रहा है, आने वाले दिनों में यह सुविधाएं शहर वासियों और यात्रियों के लिए सुविधाजनक साबित होंगी.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में 31 अक्टूबर तक खत्म होंगे महाकुंभ मेले से जुड़े सभी कार्य, इस बार 4000 हेक्टेयर क्षेत्रफल बढ़ा - Maha Kumbh 2025

महाकुंभ से जुड़ीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए रेलवे बोर्ड की चेयरमैन-CEO जया वर्मा सिन्हा प्रयागराज में थीं. (Video Credit; ETV Bharat)

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 में रेलवे ने 900 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी पूरी कर ली है. यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे और भी ट्रेनों का संचालन करेगा. मंगलवार को रेलवे की तैयारियां देखने के लिए रेलवे बोर्ड की चेयरमैन-CEO जया वर्मा सिन्हा प्रयागराज पहुंचीं थीं. यहां उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों का निरक्षण किया. इसके साथ ही स्थायी निर्माण का भी जायजा लिया.

रेलवे बोर्ड की चेयरमैन-CEO जया वर्मा सिन्हा ने प्रयागराज में स्टेशनों का निरीक्षण किया.
रेलवे बोर्ड की चेयरमैन-CEO जया वर्मा सिन्हा ने प्रयागराज में स्टेशनों का निरीक्षण किया. (fd)

सबारमती एक्सप्रेस हादसे मे जांच रिपोर्ट का इंतजार : रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने कानपुर के पास साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बों के पटरी से उतरने के मामले में कहा कि अभी जांच चल रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि घटना हादसा थी या किसी की साजिश. बताया कि इस घटना के बाद रेलवे की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया है. CRB ने कहा कि जांच के बाद ही घटना की सच्चाई उजागर होगी. कहा कि रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग की जाती है, उस व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए विचार विमर्श किया जा रहा है.

रेलवे बोर्ड की चेयरमैन-CEO जया वर्मा सिन्हा ने प्रयागराज में महाकुंभ से जुड़ी सुविधाओं का जायजा लिया.
रेलवे बोर्ड की चेयरमैन-CEO जया वर्मा सिन्हा ने प्रयागराज में महाकुंभ से जुड़ी सुविधाओं का जायजा लिया. (Photo Credit; ETV Bharat)

महाकुंभ 2025 में मजबूत रहेगी सुरक्षा व्यवस्था : सीआरबी ने बताया कि जनवरी 2025 में लगने वाले महाकुंभ मेले के दौरान रेलवे की तरफ से रेल ट्रैक, ट्रेन और प्लेटफॉर्म तक की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहेगी. इसके साथ ही अन्य सभी सुरक्षा एजेंसियां भी महाकुंभ में सतर्कता बरतेंगी. जिससे रेलवे ट्रैक पर होने वाले हादसों को रोका जा सकेगा. बताया कि महाकुम्भ तक रेलवे ट्रैक की निगरानी के लिए लोकोमोटिव और यार्ड में भी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही इन कैमरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जोड़ा जाएगा, जिससे रेल पटरी की सुरक्षा बढ़ जाएगी.

रेलवे बोर्ड की चेयरमैन-CEO जया वर्मा सिन्हा ने प्रयागराज में स्टेशनों का निरीक्षण किया.
रेलवे बोर्ड की चेयरमैन-CEO जया वर्मा सिन्हा ने प्रयागराज में स्टेशनों का निरीक्षण किया. (Photo Credit; ETV Bharat)

महाकुम्भ में रेलवे चलाएगा 900 स्पेशल ट्रेनें : जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि जनवरी 2025 में महाकुंभ के लिए भारतीय रेल पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि 2019 के कुंभ में जहां 530 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं, वहीं जनवरी 2025 में लगने वाले महाकुंभ में रेलवे ने 900 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी पूरी कर ली है. यात्रियों की संख्या और जरूरत के मुताबिक रेलवे और भी ट्रेनों के संचालन का फैसला लेगा. कहा कि महाकुंभ को लेकर रेलवे ने राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए प्लान भी तैयार कर लिया है. उत्तर रेलवे का जंघई से फाफामऊ दोहरीकरण कार्य और वाराणसी से प्रयागराज एनईआर का दोहरीकरण कार्य महाकुंभ से पहले पूरा कर लिया जाएगा.

प्रयागराज और आसपास के स्टेशनों पर विकसित की जा रही हैं सुविधाएं : सीआरबी के मुताबिक महाकुंभ 2025 के दौरान करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इसके लिए प्रयागराज और आसपास के स्टेशनों पर सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है. अलग-अलग क्षेत्रों में अंडरपास और ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. रेलवे बोर्ड की चेयरमैन के मुताबिक प्रयागराज जंक्शन स्टेशन अमृत भारत स्टेशन की लिस्ट में शामिल है. इस स्टेशन का पुनर्निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और महाकुंभ तक सिविल लाइंस साइड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. जबकि 2 साल में प्रयागराज जंक्शन पर सिटी साइड में भी निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.

स्टेशनों का किया निरीक्षण : भारतीय रेलवे बोर्ड की चेयरमैन और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने प्रयागराज में नार्थ सेंट्रल रेलवे, नॉर्दर्न रेलवे और नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ प्रयागराज संगम, प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन और प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया. सीआरबी ने सभी स्टेशनों के निरीक्षण के बाद निर्माण कार्यों की प्रगति पर संतुष्टि जताई और सभी कार्य समय से पूरा होने की उम्मीद जताई. चेयरमैन ने कहा कि महाकुंभ को लेकर स्टेशनों पर जो इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हो रहा है, आने वाले दिनों में यह सुविधाएं शहर वासियों और यात्रियों के लिए सुविधाजनक साबित होंगी.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में 31 अक्टूबर तक खत्म होंगे महाकुंभ मेले से जुड़े सभी कार्य, इस बार 4000 हेक्टेयर क्षेत्रफल बढ़ा - Maha Kumbh 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.