रायपुर/बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में रेलवे ने अवैध टिकट दलालों सहित अवैध वेंडरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेलवे सुरक्षा बल ने कार्रवाई की है. बिलासपुर में टिकट की कालाबाजारी करने वाले अवैध टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई हुई है.14 टिकट दलालों पर कार्रवाई हुई है. रेलवे सुरक्षाबलों ने खुफिया तरीके से अचानक कार्रवाई शुरू की. जिससे कई स्टेशनों पर भी अवैध तरीके से टिकट बेचने वालों में खलबली मची हुई है.
रेलवे और आरपीएफ का विशेष अभियान: 29 जुलाई को आरपीएफ ने पूरे दिन विशेष अभियान चलाया. छत्तीसगढ़ में आने वाले तीनों मंडलों बिलासपुर, रायपुर और नागपुर के रूटों पर यह कार्रवाई हुई. आरपीएफी की गुप्तचर शाखा ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. छत्तीसगढ़ में बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़ और ब्रजराजनगर में कार्रवाई हुई. इसके अलावा नैनपुर, कोरबा, भिलाई में भी एक्शन लिया गया. इस रूट पर अनूपपुर, शहडोल, अंबिकापुर मनेंद्रगढ़, राजनांदगांव, और डोंगरगढ़ में अवैध टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई हुई.
14 अवैध टिकट दलाल गिरफ्तार: आरपीएफ ने कुल 14 रेलवे के टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद इन एजेंटों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत एक्शन लिया गया. सभी टिकट दलालों के कब्जे से 3,08,617 रुपये के मूल्यों के टिकट जब्त किए गए.
अवैध वेंडरों के खिलाफ भी हुई कार्रवाई: आरपीएफ और रेलवे प्रशासन ने रेलवे स्टेशनों पर अवैध वेंडर का काम करने वाले वेंडरों पर भी शिकंजा कसा है. अवैध वेंडरों को लेकर लगातार रेलवे को शिकायत मिल रही थी. इसके बाद रेलवे प्रशासन और आरपीएफ ने इन वेंडरों के खिलाफ बिलासपुर, नागपुर और रायपुर में स्पेशन एक्शन चलाने का काम किया. बीते दो दिनों की कार्रवाई में कुल 117 अवैध वेंडरों को गिरफ्तार किया गया. साल 2024 में कुल 7501 अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. कुल 40 लाख से ज्यादा रुपये का जुर्माना वसूला गया है.