ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में रेलवे का फुल ऑन एक्शन, हो जाएं अलर्ट नहीं तो लगेगी बड़ी चपत, पूरी खबर पढ़िए - RPF arrested illegal ticket brokers

छत्तीसगढ़ में रेलवे की तरफ से तगड़ा एक्शन लिया जा रहा है. दुर्ग में सोमवार को रेलवे ने तगड़ी कार्रवाई की. उसके बाद बिलासपुर में रेलवे ने फुलऑन एक्शन दिखाया है. रेलवे की इस कार्रवाई से पूरे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है. South East Central Railway

RPF ARRESTED ILLEGAL TICKET BROKERS
छत्तीसगढ़ में रेलवे की कार्रवाई (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 30, 2024, 10:27 PM IST

रायपुर/बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में रेलवे ने अवैध टिकट दलालों सहित अवैध वेंडरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेलवे सुरक्षा बल ने कार्रवाई की है. बिलासपुर में टिकट की कालाबाजारी करने वाले अवैध टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई हुई है.14 टिकट दलालों पर कार्रवाई हुई है. रेलवे सुरक्षाबलों ने खुफिया तरीके से अचानक कार्रवाई शुरू की. जिससे कई स्टेशनों पर भी अवैध तरीके से टिकट बेचने वालों में खलबली मची हुई है.

रेलवे और आरपीएफ का विशेष अभियान: 29 जुलाई को आरपीएफ ने पूरे दिन विशेष अभियान चलाया. छत्तीसगढ़ में आने वाले तीनों मंडलों बिलासपुर, रायपुर और नागपुर के रूटों पर यह कार्रवाई हुई. आरपीएफी की गुप्तचर शाखा ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. छत्तीसगढ़ में बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़ और ब्रजराजनगर में कार्रवाई हुई. इसके अलावा नैनपुर, कोरबा, भिलाई में भी एक्शन लिया गया. इस रूट पर अनूपपुर, शहडोल, अंबिकापुर मनेंद्रगढ़, राजनांदगांव, और डोंगरगढ़ में अवैध टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई हुई.

14 अवैध टिकट दलाल गिरफ्तार: आरपीएफ ने कुल 14 रेलवे के टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद इन एजेंटों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत एक्शन लिया गया. सभी टिकट दलालों के कब्जे से 3,08,617 रुपये के मूल्यों के टिकट जब्त किए गए.

अवैध वेंडरों के खिलाफ भी हुई कार्रवाई: आरपीएफ और रेलवे प्रशासन ने रेलवे स्टेशनों पर अवैध वेंडर का काम करने वाले वेंडरों पर भी शिकंजा कसा है. अवैध वेंडरों को लेकर लगातार रेलवे को शिकायत मिल रही थी. इसके बाद रेलवे प्रशासन और आरपीएफ ने इन वेंडरों के खिलाफ बिलासपुर, नागपुर और रायपुर में स्पेशन एक्शन चलाने का काम किया. बीते दो दिनों की कार्रवाई में कुल 117 अवैध वेंडरों को गिरफ्तार किया गया. साल 2024 में कुल 7501 अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. कुल 40 लाख से ज्यादा रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

बिलासपुर : 32 टिकट दलाल गिरफ्तार, साढ़े 6 लाख के रेल टिकट बरामद

ट्रेनों में चेन पुलिंग पड़ी महंगी, अब करेंगे सलाखों की सैर, पढ़िए पूरी खबर

रायपुर/बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में रेलवे ने अवैध टिकट दलालों सहित अवैध वेंडरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेलवे सुरक्षा बल ने कार्रवाई की है. बिलासपुर में टिकट की कालाबाजारी करने वाले अवैध टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई हुई है.14 टिकट दलालों पर कार्रवाई हुई है. रेलवे सुरक्षाबलों ने खुफिया तरीके से अचानक कार्रवाई शुरू की. जिससे कई स्टेशनों पर भी अवैध तरीके से टिकट बेचने वालों में खलबली मची हुई है.

रेलवे और आरपीएफ का विशेष अभियान: 29 जुलाई को आरपीएफ ने पूरे दिन विशेष अभियान चलाया. छत्तीसगढ़ में आने वाले तीनों मंडलों बिलासपुर, रायपुर और नागपुर के रूटों पर यह कार्रवाई हुई. आरपीएफी की गुप्तचर शाखा ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. छत्तीसगढ़ में बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़ और ब्रजराजनगर में कार्रवाई हुई. इसके अलावा नैनपुर, कोरबा, भिलाई में भी एक्शन लिया गया. इस रूट पर अनूपपुर, शहडोल, अंबिकापुर मनेंद्रगढ़, राजनांदगांव, और डोंगरगढ़ में अवैध टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई हुई.

14 अवैध टिकट दलाल गिरफ्तार: आरपीएफ ने कुल 14 रेलवे के टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद इन एजेंटों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत एक्शन लिया गया. सभी टिकट दलालों के कब्जे से 3,08,617 रुपये के मूल्यों के टिकट जब्त किए गए.

अवैध वेंडरों के खिलाफ भी हुई कार्रवाई: आरपीएफ और रेलवे प्रशासन ने रेलवे स्टेशनों पर अवैध वेंडर का काम करने वाले वेंडरों पर भी शिकंजा कसा है. अवैध वेंडरों को लेकर लगातार रेलवे को शिकायत मिल रही थी. इसके बाद रेलवे प्रशासन और आरपीएफ ने इन वेंडरों के खिलाफ बिलासपुर, नागपुर और रायपुर में स्पेशन एक्शन चलाने का काम किया. बीते दो दिनों की कार्रवाई में कुल 117 अवैध वेंडरों को गिरफ्तार किया गया. साल 2024 में कुल 7501 अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. कुल 40 लाख से ज्यादा रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

बिलासपुर : 32 टिकट दलाल गिरफ्तार, साढ़े 6 लाख के रेल टिकट बरामद

ट्रेनों में चेन पुलिंग पड़ी महंगी, अब करेंगे सलाखों की सैर, पढ़िए पूरी खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.