ETV Bharat / state

14 घंटे से RJD विधायक किरण देवी और उनके पति के आवास पर ईडी की छापेमारी जारी, गाड़ियों और भैंस की गिनती - MLA Kiran Devi

ED Raid Arun Yadav House:बिहार के भोजपुर में राजद विधायक किरण देवी और उनके पति पूर्व विधायक अरुण यादव के घर में पिछले 14 घंटे से ईडी की छापेमारी चल रही है. इस दौरान उनके घर की नापी भी की गई है. पढ़ें पूरी खबर.

भोजपुर में छापेमारी जारी
भोजपुर में छापेमारी जारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 9:07 PM IST

भोजपुर में ईडी की छापेमारी जारी

भोजपुरः लालू यादव और तेजस्वी यादव के बेहद ही करीबी राजद विधायक किरण देवी और पति पूर्व विधायक अरुण यादव के आवास पर मंगलवार सुबह से ईडी छापेमारी कर रही है. तकरीबन 14 घंटे से रेड जारी है. जिले के अगिआंव स्थित आवास के अलावे दो अन्य स्थानों पर भी रेड चल रही है. 10 लग्जरी गाड़ियों से ईडी के अधिकारी अगिआंव आवास पहुंचे हैं. सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान मुस्तैद हैं.

सुबह 5 बजे से छापेमारीः आवास के अंदर से जो तस्वीरें आई है, उसमें दिख रहा है कि ईडी अधिकारियों की गाड़ियां लगी है. सीआरपीएफ के जवान ड्यूटी दे रहे है. सुबह 5 बजे से ही अगिआंव स्थित किरण देवी के आवास पर अधिकारी पहुंचे थे लेकिन विधायक किरण देवी और पति पूर्व विधायक अरुण यादव यहां मौजूद नहीं हैं. ईडी के अधिकारी दास्तवेज जांच कर रहे हैं. किलानुमा आवास की नापी भी करायी गई है.

गाड़ियों और भैंस की गिनतीः लैंड फॉर जॉब स्केम को लेकर ईडी की जांच की बात की जा रही है. बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक अरुण यादव लालू यादव के बेहद करीबी हैं. कुछ संपत्ति इनके नाम पर भी खरीदे गए हैं. इसी मामले की जांच ईडी की टीम कर रही है. आवास परिसर में मौजूद भैसों और गाड़ियों की गिनती की जा रही है. लगभग 200 गाय और भैंस है.

पहले भी दिया गया है नोटिसः अरुण यादव पहले से सीबीआई की रडार पर हैं. पिछले साल उनके ठिकानों पर छापेमारी भी सीबीआई के द्वारा की गई थी. सीबीआई की टीम बीते जनवरी माह में आरजेडी विधायक किरण देवी के घर भी पहुंची थी और नोटिस थमाया था. अरुण यादव की पत्नी किरण देवी वर्तमान में संदेश विधानसभा क्षेत्र की राजद की विधायक है. पिछले विधानसभा चुनाव में रेप केस में फंसे होने के कारण राजद ने अरुण यादव का टिकट काट कर उनकी को टिकट दिया था.

यह भी पढ़ेंः लालू यादव के बाद उनके करीबियों की मुश्किलें बढ़ी, पूर्व MLA अरुण यादव के 3 ठिकानों पर ED की रेड

भोजपुर में ईडी की छापेमारी जारी

भोजपुरः लालू यादव और तेजस्वी यादव के बेहद ही करीबी राजद विधायक किरण देवी और पति पूर्व विधायक अरुण यादव के आवास पर मंगलवार सुबह से ईडी छापेमारी कर रही है. तकरीबन 14 घंटे से रेड जारी है. जिले के अगिआंव स्थित आवास के अलावे दो अन्य स्थानों पर भी रेड चल रही है. 10 लग्जरी गाड़ियों से ईडी के अधिकारी अगिआंव आवास पहुंचे हैं. सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान मुस्तैद हैं.

सुबह 5 बजे से छापेमारीः आवास के अंदर से जो तस्वीरें आई है, उसमें दिख रहा है कि ईडी अधिकारियों की गाड़ियां लगी है. सीआरपीएफ के जवान ड्यूटी दे रहे है. सुबह 5 बजे से ही अगिआंव स्थित किरण देवी के आवास पर अधिकारी पहुंचे थे लेकिन विधायक किरण देवी और पति पूर्व विधायक अरुण यादव यहां मौजूद नहीं हैं. ईडी के अधिकारी दास्तवेज जांच कर रहे हैं. किलानुमा आवास की नापी भी करायी गई है.

गाड़ियों और भैंस की गिनतीः लैंड फॉर जॉब स्केम को लेकर ईडी की जांच की बात की जा रही है. बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक अरुण यादव लालू यादव के बेहद करीबी हैं. कुछ संपत्ति इनके नाम पर भी खरीदे गए हैं. इसी मामले की जांच ईडी की टीम कर रही है. आवास परिसर में मौजूद भैसों और गाड़ियों की गिनती की जा रही है. लगभग 200 गाय और भैंस है.

पहले भी दिया गया है नोटिसः अरुण यादव पहले से सीबीआई की रडार पर हैं. पिछले साल उनके ठिकानों पर छापेमारी भी सीबीआई के द्वारा की गई थी. सीबीआई की टीम बीते जनवरी माह में आरजेडी विधायक किरण देवी के घर भी पहुंची थी और नोटिस थमाया था. अरुण यादव की पत्नी किरण देवी वर्तमान में संदेश विधानसभा क्षेत्र की राजद की विधायक है. पिछले विधानसभा चुनाव में रेप केस में फंसे होने के कारण राजद ने अरुण यादव का टिकट काट कर उनकी को टिकट दिया था.

यह भी पढ़ेंः लालू यादव के बाद उनके करीबियों की मुश्किलें बढ़ी, पूर्व MLA अरुण यादव के 3 ठिकानों पर ED की रेड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.