ETV Bharat / state

कवर्धा जिले की 20 राइस मिलों से 4 लाख बारदाना जब्त - RAID ON RICE MILLS

कवर्धा जिले की राइस मिलों में छापेमारी से हड़कंप मचा है. पुराने बारदाने जब्त किए गए हैं

CONFISCATED SACKS OF PADDY
कवर्धा जिला प्रशासन और खाद्य विभाग का एक्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 29, 2024, 5:55 PM IST

कवर्धा: कवर्धा जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम जिले भर की राइस मिलों में छापा मार रही है और पुराने बारदाना जब्त कर रही है. जिला प्रशासन की टीम ने 2 दिनों में 20 राइस मिलों से 4 लाख पुराने बारदाने जब्त किए हैं. इस कार्रवाई से मिलर्स में हड़कंप मच हुआ है.

50% नए, 50% पुराने बारदाना से धान खरीदी: दरअसल धान उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर किसानों का धान खरीदी करने के लिए 50 पर्सेंट नये और 50 पर्सेंट पुराना बारदाना का इस्तेमाल किया जाना है. शासन ने जिला को जरुरत के मुताबिक नये बारदाने उपलब्ध करा दिए हैं. अब राइस मिलर्स के पास 2.85 करोड़ पुराने बारदाने हैं लेकिन उसे मिलर्स नहीं दे रहे हैं. यही वजह है कि धान खरीदी में दिक्कत हो रही है.

राइस मिल पर छापेमारी (ETV BHARAT)

मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर विवाद: दरअसल राइस मिलों को धान कुटाई के लिए शासन पहले 120 रुपए क्विंटल मानदेय देती थी लेकिन अब मानदेय घटाकर 60 रुपए कर दिया गया है. इस वजह से राइल मिलर्स नाराज हैं और धान खरीदी के लिए शासन को पुराने बारदाना देने से इंकार कर रहे हैं. बारदाना की कमी के कारण धान खरीदी में दिक्कत हो रही है. विपक्ष भी इस मुद्दे पर सरकार पर निशाना साध रहा है.कवर्धा जिले के खाद्य अधिकारी सचिन मरकाम ने बताया कि उपार्जन केन्द्रों में नये पुराने 50/50 बारदाना में खरीदी किया जाना है, लेकिन राइस मिलर्स द्वारा बारदाना नहीं दिया जा रहा था.

Sacks Confiscated In Kawardha
भारी संख्या में बारदाना जब्त (ETV BHARAT)

अब राइस मिलों में कार्रवाई कर बारदाना जब्त किया जा रहा है. जबतक सभी बारदाने की आपूर्ति नहीं हो जाती तबतक कार्रवाई जारी रहेगी-सचिन मरकाम, खाद्य अधिकारी

छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश पर कार्रवाई: राइल मिलर्स के बारदाना देने से इनकार करने के बाद ही प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. खाद्य अधिकारी की टीम राइस मिलों में छापेमार कार्रवाई कर पुराने बारदाना जब्त कर रही है. गुरुवार और शुक्रवार को 2 दिनों की कार्रवाई में ही 20 राइस मिलों से 4 लाख बारदाना जब्त किया गया है. बाकी राइस मिलों में भी कार्रवाई जारी है.

रामानुजगंज उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी की बोहनी, धान लेकर पहुंचे किसान, जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल

किसान बनकर धान खरीदी केंद्र पहुंचे कलेक्टर साहब, फिर जो हुआ वो भी जान लीजिए

धान खरीदी पर भाजपा सरकार की नीयत साफ नहीं, किसानों के खिलाफ षडयंत्र कर रही है : दीपक बैज

कवर्धा: कवर्धा जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम जिले भर की राइस मिलों में छापा मार रही है और पुराने बारदाना जब्त कर रही है. जिला प्रशासन की टीम ने 2 दिनों में 20 राइस मिलों से 4 लाख पुराने बारदाने जब्त किए हैं. इस कार्रवाई से मिलर्स में हड़कंप मच हुआ है.

50% नए, 50% पुराने बारदाना से धान खरीदी: दरअसल धान उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर किसानों का धान खरीदी करने के लिए 50 पर्सेंट नये और 50 पर्सेंट पुराना बारदाना का इस्तेमाल किया जाना है. शासन ने जिला को जरुरत के मुताबिक नये बारदाने उपलब्ध करा दिए हैं. अब राइस मिलर्स के पास 2.85 करोड़ पुराने बारदाने हैं लेकिन उसे मिलर्स नहीं दे रहे हैं. यही वजह है कि धान खरीदी में दिक्कत हो रही है.

राइस मिल पर छापेमारी (ETV BHARAT)

मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर विवाद: दरअसल राइस मिलों को धान कुटाई के लिए शासन पहले 120 रुपए क्विंटल मानदेय देती थी लेकिन अब मानदेय घटाकर 60 रुपए कर दिया गया है. इस वजह से राइल मिलर्स नाराज हैं और धान खरीदी के लिए शासन को पुराने बारदाना देने से इंकार कर रहे हैं. बारदाना की कमी के कारण धान खरीदी में दिक्कत हो रही है. विपक्ष भी इस मुद्दे पर सरकार पर निशाना साध रहा है.कवर्धा जिले के खाद्य अधिकारी सचिन मरकाम ने बताया कि उपार्जन केन्द्रों में नये पुराने 50/50 बारदाना में खरीदी किया जाना है, लेकिन राइस मिलर्स द्वारा बारदाना नहीं दिया जा रहा था.

Sacks Confiscated In Kawardha
भारी संख्या में बारदाना जब्त (ETV BHARAT)

अब राइस मिलों में कार्रवाई कर बारदाना जब्त किया जा रहा है. जबतक सभी बारदाने की आपूर्ति नहीं हो जाती तबतक कार्रवाई जारी रहेगी-सचिन मरकाम, खाद्य अधिकारी

छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश पर कार्रवाई: राइल मिलर्स के बारदाना देने से इनकार करने के बाद ही प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. खाद्य अधिकारी की टीम राइस मिलों में छापेमार कार्रवाई कर पुराने बारदाना जब्त कर रही है. गुरुवार और शुक्रवार को 2 दिनों की कार्रवाई में ही 20 राइस मिलों से 4 लाख बारदाना जब्त किया गया है. बाकी राइस मिलों में भी कार्रवाई जारी है.

रामानुजगंज उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी की बोहनी, धान लेकर पहुंचे किसान, जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल

किसान बनकर धान खरीदी केंद्र पहुंचे कलेक्टर साहब, फिर जो हुआ वो भी जान लीजिए

धान खरीदी पर भाजपा सरकार की नीयत साफ नहीं, किसानों के खिलाफ षडयंत्र कर रही है : दीपक बैज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.