ETV Bharat / state

हजारीबाग सेंट्रल जेल में रेड, 2 घंटे तक चली छापेमारी, कई आपत्तिजनक सामान बरामद - Raid in Hazaribag central jail

Raid in Hazaribag central jail. हजारीबाग के लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में प्रशासन की टीम ने छापेमारी की. इसमें कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए. जेल अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर जरूरी निर्देश भी दिए गए.

Raid in Hazaribag central jail
Raid in Hazaribag central jail
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 15, 2024, 10:02 AM IST

हजारीबाग: प्रशासन की टीम ने शुक्रवार की सुबह लोकनायक जयप्रकाश नारायण सेंट्रल जेल में छापेमारी की. यह छापेमारी सुबह करीब 4:30 बजे शुरू हुई और 6:30 बजे खत्म हुई. जानकारी के मुताबिक अधिकारियों की एक टीम ने सेंट्रल जेल के विभिन्न सेल की तलाशी ली. अधिकारियों की टीम में एसपी और सदर अनुमंडल के करीब एक दर्जन अधिकारी समेत सौ से अधिक पुलिस बल के जवान शामिल थे. यह छापेमारी एसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में की गयी. छापेमारी में पुलिस को नेल कटर और कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह छापेमारी की गई है.

सुरक्षित जेल मानी जाती है हजारीबाग जेल

आपको बता दें कि हजारीबाग सेंट्रल जेल झारखंड की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाती है. यहां नक्सली नेताओं, अपराधियों और जघन्य अपराधों में शामिल नेताओं को रखा जाता है. ऐसे में इस जेल की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाता रहा है. अधिकारियों ने बताया कि जेल की सुरक्षा को चौकस रखने के लिए उन्होंने जेल अधिकारियों को कुछ जरूरी निर्देश दिये हैं. सेंट्रल जेल का यह औचक निरीक्षण करीब ढाई घंटे तक चला. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की टीम ने जेल के विभिन्न वार्डों के साथ-साथ जेल परिसर के अस्पताल, कैंटीन और पार्किंग आदि का भी निरीक्षण किया.

पहले ही लीक हो चुकी थी छापेमारी की खबर

खास बात यह है कि शुक्रवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग में जेल आईजी के आने की सूचना है. उससे ठीक पहले ये छापेमारी की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जेल आईजी के आने की सूचना मिलने के बाद पिछले गुरुवार को ही जेल की साफ-सफाई करायी गयी थी. उसी दिन यह खबर भी लीक हो गई कि वरिष्ठ अधिकारी जेल का निरीक्षण करने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रामगढ़ उपकारा में प्रशासन की छापेमारी, दो मोबाइल के साथ नशीला पदार्थ बरामद

यह भी पढ़ें: Video: घाघीडीह सेंट्रल जेल में पुलिस की छापेमारी, हर वार्ड की ली गई तलाशी

यह भी पढ़ें: धनबाद जेल में छापेमारी, एसपी के नेतृत्व में वार्डों की ली गयी तलाशी

हजारीबाग: प्रशासन की टीम ने शुक्रवार की सुबह लोकनायक जयप्रकाश नारायण सेंट्रल जेल में छापेमारी की. यह छापेमारी सुबह करीब 4:30 बजे शुरू हुई और 6:30 बजे खत्म हुई. जानकारी के मुताबिक अधिकारियों की एक टीम ने सेंट्रल जेल के विभिन्न सेल की तलाशी ली. अधिकारियों की टीम में एसपी और सदर अनुमंडल के करीब एक दर्जन अधिकारी समेत सौ से अधिक पुलिस बल के जवान शामिल थे. यह छापेमारी एसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में की गयी. छापेमारी में पुलिस को नेल कटर और कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह छापेमारी की गई है.

सुरक्षित जेल मानी जाती है हजारीबाग जेल

आपको बता दें कि हजारीबाग सेंट्रल जेल झारखंड की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाती है. यहां नक्सली नेताओं, अपराधियों और जघन्य अपराधों में शामिल नेताओं को रखा जाता है. ऐसे में इस जेल की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाता रहा है. अधिकारियों ने बताया कि जेल की सुरक्षा को चौकस रखने के लिए उन्होंने जेल अधिकारियों को कुछ जरूरी निर्देश दिये हैं. सेंट्रल जेल का यह औचक निरीक्षण करीब ढाई घंटे तक चला. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की टीम ने जेल के विभिन्न वार्डों के साथ-साथ जेल परिसर के अस्पताल, कैंटीन और पार्किंग आदि का भी निरीक्षण किया.

पहले ही लीक हो चुकी थी छापेमारी की खबर

खास बात यह है कि शुक्रवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग में जेल आईजी के आने की सूचना है. उससे ठीक पहले ये छापेमारी की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जेल आईजी के आने की सूचना मिलने के बाद पिछले गुरुवार को ही जेल की साफ-सफाई करायी गयी थी. उसी दिन यह खबर भी लीक हो गई कि वरिष्ठ अधिकारी जेल का निरीक्षण करने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रामगढ़ उपकारा में प्रशासन की छापेमारी, दो मोबाइल के साथ नशीला पदार्थ बरामद

यह भी पढ़ें: Video: घाघीडीह सेंट्रल जेल में पुलिस की छापेमारी, हर वार्ड की ली गई तलाशी

यह भी पढ़ें: धनबाद जेल में छापेमारी, एसपी के नेतृत्व में वार्डों की ली गयी तलाशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.