पाकुड़: मणिपुर से शुरू हुई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा झारखंड में सबसे पहले पाकुड़ पहुंचेगी. यहां राहुल गांधी सदर प्रखंड के नसीपुर गांव में जनसभा करेंगे. इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. नसीपुर गांव स्थित मैदान में साफ सफाई, समतलीकरण और मिट्टी भराई का कार्य तेजी से कराया जा रहा है. ताकि मंच का निर्माण समय से कराया जा सके.
राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ में काफी जोश देखा जा रहा है. यहां के लोग राहुल गांधी की एक झलक देखने के लिए अभी से उत्सुक हैं. दो फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के नलहट्टी होते हुए मुरारोई-राजग्राम के रास्ते झारखंड की सीमा में प्रवेश करेगी. इसके बाद सदर प्रखंड के पत्थरघट्टा के रास्ते नसीपुर गांव पहुंचेगी. यहां राहुल गांधी लोगों को संबोधित करेंगे. उसके बाद पदयात्रा करते हुए चेंगाडांगा, पीपलजोरी, नगरनबी होते हुए पाकुड़ शहरी क्षेत्र में में भ्रमण के बाद हिरनपुर के रास्ते लिट्टीपाड़ा पहुंचेंगे. यहां राहुल गांधी रात्रि विश्राम करेंगे. जनसभा में पाकुड़ और साहिबगंज जिले के हजारों कार्यकर्ता और समर्थकों के पहुंचने की संभावना है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस प्रदेश महासचिव, जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष के अलावा कई सक्रिय तैयारी में जुटे हुए है. इसके अलावा यहां पर राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल गांधी पाकुड़ के नसीपुर में करेंगे जनसभा