रायबरेली : राहुल गांधी ने रायबरेली पहुंचने के बाद जहां हनुमान मंदिर में दर्शन किए, वहीं बूथों पर जाकर जायजा भी लिया. इस दौरान राहुल के खिलाफ नारे भी लगे. जबकि भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को मैनुपुर ग्राम सभा में लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी. दिनेश ने लोगों से हाथ जोड़कर मतदान की अपील की, लेकिन लोग नहीं माने.
कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी रायबरेली में चुरूआ हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इसके साथ ही मंदिर परिसर में उन्होंने महिलाओं से बातचीत की और बच्चों को दुलारा. राहुल गांधी को अपने बीच पाकर लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली. इसके बाद राहुल गांधी का काफिला बछरावां के गांधी इंटर कॉलेज में बने बूथ पर पहंचा. यहां उन्होंने पोलिंग एजेंटों से बात की. यहां भी उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ तस्वीरे खिंचवाईं. इसके बाद वे हरचंदपुर क्षेत्र की तरफ निकल गए. गांंधी इंटर कालेज बूथ के सामने राहुल के खिलाफ नारे भी लगाए गए. भाजपाइयों ने इसके साथ ही जय श्रीराम के भी नारे लगाए.
वहीं, भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप को भी लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी. मिल एरिया थाना क्षेत्र के मैनुपुर ग्राम सभा में पहुंचे भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह ग्रामीणों के सामने हाथ जोड़कर मतदान करने का निवेदन करते रहे. लोगों से कहा कि हम आपकी समस्या का समाधान बहुत जल्द करेंगे लेकिन आप लोग वोट डालें. हालांकि गांव में सड़क की मांग को लेकर वोटिंग का बहिष्कार कर रहे लोग नहीं माने.