ETV Bharat / state

"मोदी के भगवान अडाणी, सुनामी की तरह तिजोरी में डाल रहे पैसा", हरियाणा में गरजे राहुल गांधी - Rahul Gandhi Haryana Rally Update - RAHUL GANDHI HARYANA RALLY UPDATE

Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Haryana Vijay Sankalp Yatra Update : हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हरियाणा विजय संकल्प यात्रा की आज शुरुआत कर दी है. इस दौरान दोनों ने बीजेपी को निशाने पर लिया और जमकर निशाना साधा.

Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Haryana Vijay Sankalp Yatra Update Haryana Assembly Election 2024
"मोदी के भगवान अडाणी, सुनामी की तरह तिजोरी में डाल रहे पैसा" (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 30, 2024, 8:21 PM IST

अंबाला/कुरुक्षेत्र : हरियाणा में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने पूरा ज़ोर लगा डाला है. खुद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हरियाणा के चुनावी रण में कूद पड़े हैं. अंबाला के नारायणगढ़ से कुरुक्षेत्र के थानेसर तक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने यात्रा की और बीजेपी पर करारे हमले किए.

"मोदी के दोस्त ट्रंप लोगों को रोक रहे हैं" : राहुल गांधी ने कहा है कि कुछ दिन पहले मैं अमेरिका गया. वहां पर हरियाणा के युवाओं से मिला. 20-25 युवा छोटे से कमरे में रहते हैं. यहां से भाग कर गए हैं, 35 लाख से 50 लाख रुपए खर्च करके, किसी ने जमीन बेची है तो किसी ने कर्ज लिया है. उन्होंने साहूकार से कर्जा लिया है. बैंक से पैसा नहीं मिला क्योंकि बैंक तो पैसा अदाणी को देता है. मैंने उनसे पूछा कि हरियाणा में छोटा सा बिजनेस खोल लेते, अमेरिका क्यों चले गए. उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमारे लिए कुछ नहीं बचा है. हरियाणा में छोटा बिजनेस नहीं चल सकता. उधर नरेंद्र मोदी के दोस्त ट्रंप हैं.वो भी उनका रास्ता बंद करने की कोशिश कर रहे हैं. हरियाणा के लोग यहां से जान बचाकर जा रहे हैं और वहां पर नरेंद्र मोदी का दोस्त उनको कह रहा है कि मैं अंदर नहीं आने दूंगा.

अग्निवीर को लेकर सरकार को घेरा : उन्होंने अग्निवीर को लेकर भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी नई योजना लाए हैं अग्निवीर योजना. इस योजना का एक ही लक्ष्य है हिंदुस्तान के जवान को जो पेंशन मिलती थी, जो कैंटीन मिलती थी, शहीद का दर्जा मिलता था, उसे छीन लो. अब वो उसे नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि अडाणी अपना स्टीकर चिपकाकर इजरायल के हथियार बेच रहा है. अडाणी को डिफेंस बजट का करोड़ों रुपए जाता है.

"मोदी के भगवान अडाणी हैं" : राहुल गांधी ने कहा कि हम जाति जनगणना की बात करते हैं, हम किसानों के कर्ज माफी की बात करते हैं जबकि नरेंद्र मोदी देश को बांटने की बात करते हैं. हिंदू और मुस्लिम की बात करेंगे.कभी किसानों को आंतकवादी बताएंगे तो कभी कहेंगे कि मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं. बाकी सब बायोलॉजिकल है, मेरा डायरेक्ट ऊपर भगवान से कम्युनिकेशन है. भगवान मुझे आर्डर देते हैं और मैं लागू कर देता हूं. नरेंद्र मोदी के भगवान अजीब से हैं, ये 24 घंटा नरेंद्र मोदी से अरबपतियों की मदद करवाते हैं, तब बात समझ में आई कि नरेंद्र मोदी के भगवान अदाणी हैं. जो वो कहते हैं, पीएम मोदी वही करते हैं. जो मांगते हैं, वो दे डालते हैं.

"अडाणी की तिजोरी में डाल रहे पैसा" : राहुल गांधी ने कहा कि मोदी गरीबों की जेब से 'तूफान' की तरह पैसा निकाल कर, 'सुनामी' की तरह अडाणी की तिजोरी में डाल रहे हैं. मेरा लक्ष्य है - जितना पैसा उन्होंने अपने 'मित्रों' को दिया है, उतना पैसा मैं हिंदुस्तान के गरीबों, शोषितों और वंचितों को दूंगा.

"आपके अकाउंट में खटाखट पैसे आएं" : राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते हैं जैसे अडाणी-अंबानी के बैंक अकाउंट में खटा-खट पैसा जा रहा है. इसी तरह आपके बैंक अकाउंट में भी खटा-खट पैसे आएं. हमें ऐसा हिंदुस्तान नहीं चाहिए, जहां 25 लोग मौज करें, हजारों करोड़ की शादी करें और किसान-मजदूर भूखे मर जाएं. इसे बदलने के लिए हमें नरेंद्र मोदी और BJP के चक्रव्यूह को तोड़ना है.

"भाजपा जा रही है, कांग्रेस आ रही है" : वहीं प्रियंका गांधी ने कहा है कि संविधान ने आपको सम्मान और अधिकार दिया है. जो उस संविधान को बदलने की बातें करते हैं, उनको आप बदल डालिए. भाजपा जा रही है, कांग्रेस आ रही है, आपका सम्मान वापस आ रहा है.

"जनता का भगवान न समझे" : प्रियंका गांधी ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने देश को सब कुछ दिया है. आज अपना अधिकार और हक मांगने का समय है. जो भी नेता आपके सामने आए, वो सिर झुकाकर आए. वो अपने आपको 'जनता का भगवान' न समझे. एक तरफ, यहां BJP सरकार फैमिली ID बनाकर लोगों को सरकारी स्कीम से दूर कर रही है, दूसरी तरफ, बड़े-बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : "600 मदरसे बंद किए, बाकी भी करूंगा, डॉक्टर-इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं", हरियाणा में गरजे हिमंत बिस्वा सरमा

ये भी पढ़ें : हरियाणा की राजनीति में कांग्रेस का "धमाका", राहुल गांधी, प्रियंका गांधी 30 से ज्यादा सीटों पर करेंगे चुनावी यात्रा

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बागियों पर गिरी गाज, BJP-कांग्रेस ने ले डाला सख्त एक्शन, पूर्व मंत्री समेत 10 नेताओं को पार्टी से निकाला

अंबाला/कुरुक्षेत्र : हरियाणा में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने पूरा ज़ोर लगा डाला है. खुद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हरियाणा के चुनावी रण में कूद पड़े हैं. अंबाला के नारायणगढ़ से कुरुक्षेत्र के थानेसर तक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने यात्रा की और बीजेपी पर करारे हमले किए.

"मोदी के दोस्त ट्रंप लोगों को रोक रहे हैं" : राहुल गांधी ने कहा है कि कुछ दिन पहले मैं अमेरिका गया. वहां पर हरियाणा के युवाओं से मिला. 20-25 युवा छोटे से कमरे में रहते हैं. यहां से भाग कर गए हैं, 35 लाख से 50 लाख रुपए खर्च करके, किसी ने जमीन बेची है तो किसी ने कर्ज लिया है. उन्होंने साहूकार से कर्जा लिया है. बैंक से पैसा नहीं मिला क्योंकि बैंक तो पैसा अदाणी को देता है. मैंने उनसे पूछा कि हरियाणा में छोटा सा बिजनेस खोल लेते, अमेरिका क्यों चले गए. उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमारे लिए कुछ नहीं बचा है. हरियाणा में छोटा बिजनेस नहीं चल सकता. उधर नरेंद्र मोदी के दोस्त ट्रंप हैं.वो भी उनका रास्ता बंद करने की कोशिश कर रहे हैं. हरियाणा के लोग यहां से जान बचाकर जा रहे हैं और वहां पर नरेंद्र मोदी का दोस्त उनको कह रहा है कि मैं अंदर नहीं आने दूंगा.

अग्निवीर को लेकर सरकार को घेरा : उन्होंने अग्निवीर को लेकर भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी नई योजना लाए हैं अग्निवीर योजना. इस योजना का एक ही लक्ष्य है हिंदुस्तान के जवान को जो पेंशन मिलती थी, जो कैंटीन मिलती थी, शहीद का दर्जा मिलता था, उसे छीन लो. अब वो उसे नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि अडाणी अपना स्टीकर चिपकाकर इजरायल के हथियार बेच रहा है. अडाणी को डिफेंस बजट का करोड़ों रुपए जाता है.

"मोदी के भगवान अडाणी हैं" : राहुल गांधी ने कहा कि हम जाति जनगणना की बात करते हैं, हम किसानों के कर्ज माफी की बात करते हैं जबकि नरेंद्र मोदी देश को बांटने की बात करते हैं. हिंदू और मुस्लिम की बात करेंगे.कभी किसानों को आंतकवादी बताएंगे तो कभी कहेंगे कि मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं. बाकी सब बायोलॉजिकल है, मेरा डायरेक्ट ऊपर भगवान से कम्युनिकेशन है. भगवान मुझे आर्डर देते हैं और मैं लागू कर देता हूं. नरेंद्र मोदी के भगवान अजीब से हैं, ये 24 घंटा नरेंद्र मोदी से अरबपतियों की मदद करवाते हैं, तब बात समझ में आई कि नरेंद्र मोदी के भगवान अदाणी हैं. जो वो कहते हैं, पीएम मोदी वही करते हैं. जो मांगते हैं, वो दे डालते हैं.

"अडाणी की तिजोरी में डाल रहे पैसा" : राहुल गांधी ने कहा कि मोदी गरीबों की जेब से 'तूफान' की तरह पैसा निकाल कर, 'सुनामी' की तरह अडाणी की तिजोरी में डाल रहे हैं. मेरा लक्ष्य है - जितना पैसा उन्होंने अपने 'मित्रों' को दिया है, उतना पैसा मैं हिंदुस्तान के गरीबों, शोषितों और वंचितों को दूंगा.

"आपके अकाउंट में खटाखट पैसे आएं" : राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते हैं जैसे अडाणी-अंबानी के बैंक अकाउंट में खटा-खट पैसा जा रहा है. इसी तरह आपके बैंक अकाउंट में भी खटा-खट पैसे आएं. हमें ऐसा हिंदुस्तान नहीं चाहिए, जहां 25 लोग मौज करें, हजारों करोड़ की शादी करें और किसान-मजदूर भूखे मर जाएं. इसे बदलने के लिए हमें नरेंद्र मोदी और BJP के चक्रव्यूह को तोड़ना है.

"भाजपा जा रही है, कांग्रेस आ रही है" : वहीं प्रियंका गांधी ने कहा है कि संविधान ने आपको सम्मान और अधिकार दिया है. जो उस संविधान को बदलने की बातें करते हैं, उनको आप बदल डालिए. भाजपा जा रही है, कांग्रेस आ रही है, आपका सम्मान वापस आ रहा है.

"जनता का भगवान न समझे" : प्रियंका गांधी ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने देश को सब कुछ दिया है. आज अपना अधिकार और हक मांगने का समय है. जो भी नेता आपके सामने आए, वो सिर झुकाकर आए. वो अपने आपको 'जनता का भगवान' न समझे. एक तरफ, यहां BJP सरकार फैमिली ID बनाकर लोगों को सरकारी स्कीम से दूर कर रही है, दूसरी तरफ, बड़े-बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : "600 मदरसे बंद किए, बाकी भी करूंगा, डॉक्टर-इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं", हरियाणा में गरजे हिमंत बिस्वा सरमा

ये भी पढ़ें : हरियाणा की राजनीति में कांग्रेस का "धमाका", राहुल गांधी, प्रियंका गांधी 30 से ज्यादा सीटों पर करेंगे चुनावी यात्रा

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बागियों पर गिरी गाज, BJP-कांग्रेस ने ले डाला सख्त एक्शन, पूर्व मंत्री समेत 10 नेताओं को पार्टी से निकाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.