ETV Bharat / state

राहुल गांधी ने थपथपाई CM सुक्खू की पीठ, चिट्ठी में हिमाचल सरकार की इस योजना को सराहा - Rahul Gandhi praise CM Sukhu

Rahul Gandhi letter to CM Sukhu: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की तारीफ की है. यह तारीफ एक योजना को लेकर की गई है. डिटेल में पढ़ें खबर...

RAHUL GANDHI PRAISE CM SUKHU
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (सोशल मीडिया)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 4:39 PM IST

शिमला: पार्टी के सर्वोच्च नेता की तारीफ से भला कौन खुश नहीं होगा. कांग्रेस के प्रमुख चेहरे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पीठ थपथपाई है. राहुल गांधी ने लोकसभा में हिमाचल सरकार की बाल पौष्टिक योजना की प्रशंसा की.

यही नहीं, राहुल गांधी ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को बाकायदा पत्र भी लिखा है. अंग्रेजी में लिखे पत्र में राहुल गांधी ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार की बाल पौष्टिक योजना की तारीफ की है. हिमाचल में इस योजना के लिए सरकार ने 12.75 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

राहुल गांधी ने सीएम सुक्खू को लिखा पत्र
राहुल गांधी ने सीएम सुक्खू को लिखा पत्र (ETV Bharat)
राहुल गांधी ने सीएम सुक्खू को लिखा पत्र
राहुल गांधी ने सीएम सुक्खू को लिखा पत्र (ETV Bharat)

सीएम सुखविंदर सिंह ने हमीरपुर से इस योजना को शुरू किया है. राज्य सरकार ने इस योजना का ऐलान पिछले बजट में किया था. योजना में सरकारी स्कूल के बच्चों को उबले हुए अंडे और फल दिए जा रहे हैं.

बच्चों की पसंद के फल लोकल मार्केट से खरीद कर उन्हें वितरित किए जाते हैं. फलों में केला और सेब देने का प्रावधान है. ये योजना नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए है. इसमें सरकारी स्कूलों के 5.34 लाख छात्र-छात्राएं कवर होंगी. कुल स्कूलों की संख्या 15181 है, जिनमें ये योजना शुरू की गई है.

पत्र में क्या लिखा राहुल गांधी ने ?

लोकसभा में मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक योजना की तारीफ के बाद राहुल गांधी ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक पत्र भी भेजा है. हालांकि ये पत्र 27 अगस्त का है, लेकिन इसे अभी भेजा गया है. पत्र में राहुल गांधी ने हिमाचल की बाल पौष्टिक योजना की सराहना की है. राहुल गांधी ने कहा है कि बच्चों को सप्ताह में एक बार उबले हुए अंडे अथवा फल देने की योजना सराहनीय है.

राहुल गांधी की सराहना मिलने के बाद उत्साहित सुक्खू सरकार इस योजना का विस्तार करेगी. हिमाचल सरकार के महिला व बाल विकास विभाग ने एक प्रोजेक्ट तैयार किया है. इसमें शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग को भी शामिल किया जाएगा. इस योजना में गर्भवती महिलाओं, मातृत्व सुख प्राप्त करने वाली महिलाओं व तीन साल तक के बच्चों को जोड़ा जाएगा.

उन्हें प्रोटीन रिच डाइट दी जाएगी. राहुल गांधी का मानना है कि मिड डे मील योजना ने बच्चों की सेहत पर सकारात्मक प्रभाव डाला है और स्कूलों में एनरोलमेंट भी बढ़ी है. ऐसी योजनाओं को विस्तार देने से कुपोषण जैसी समस्याओं से निजात पाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें: पड्डल में बनेगा आधुनिक इंडोर स्टेडियम, MLA अनिल शर्मा बोले- मंडी सौंदर्यीकरण में सुक्खू सरकार से मिल रहा पूरा सहयोग

शिमला: पार्टी के सर्वोच्च नेता की तारीफ से भला कौन खुश नहीं होगा. कांग्रेस के प्रमुख चेहरे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पीठ थपथपाई है. राहुल गांधी ने लोकसभा में हिमाचल सरकार की बाल पौष्टिक योजना की प्रशंसा की.

यही नहीं, राहुल गांधी ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को बाकायदा पत्र भी लिखा है. अंग्रेजी में लिखे पत्र में राहुल गांधी ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार की बाल पौष्टिक योजना की तारीफ की है. हिमाचल में इस योजना के लिए सरकार ने 12.75 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

राहुल गांधी ने सीएम सुक्खू को लिखा पत्र
राहुल गांधी ने सीएम सुक्खू को लिखा पत्र (ETV Bharat)
राहुल गांधी ने सीएम सुक्खू को लिखा पत्र
राहुल गांधी ने सीएम सुक्खू को लिखा पत्र (ETV Bharat)

सीएम सुखविंदर सिंह ने हमीरपुर से इस योजना को शुरू किया है. राज्य सरकार ने इस योजना का ऐलान पिछले बजट में किया था. योजना में सरकारी स्कूल के बच्चों को उबले हुए अंडे और फल दिए जा रहे हैं.

बच्चों की पसंद के फल लोकल मार्केट से खरीद कर उन्हें वितरित किए जाते हैं. फलों में केला और सेब देने का प्रावधान है. ये योजना नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए है. इसमें सरकारी स्कूलों के 5.34 लाख छात्र-छात्राएं कवर होंगी. कुल स्कूलों की संख्या 15181 है, जिनमें ये योजना शुरू की गई है.

पत्र में क्या लिखा राहुल गांधी ने ?

लोकसभा में मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक योजना की तारीफ के बाद राहुल गांधी ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक पत्र भी भेजा है. हालांकि ये पत्र 27 अगस्त का है, लेकिन इसे अभी भेजा गया है. पत्र में राहुल गांधी ने हिमाचल की बाल पौष्टिक योजना की सराहना की है. राहुल गांधी ने कहा है कि बच्चों को सप्ताह में एक बार उबले हुए अंडे अथवा फल देने की योजना सराहनीय है.

राहुल गांधी की सराहना मिलने के बाद उत्साहित सुक्खू सरकार इस योजना का विस्तार करेगी. हिमाचल सरकार के महिला व बाल विकास विभाग ने एक प्रोजेक्ट तैयार किया है. इसमें शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग को भी शामिल किया जाएगा. इस योजना में गर्भवती महिलाओं, मातृत्व सुख प्राप्त करने वाली महिलाओं व तीन साल तक के बच्चों को जोड़ा जाएगा.

उन्हें प्रोटीन रिच डाइट दी जाएगी. राहुल गांधी का मानना है कि मिड डे मील योजना ने बच्चों की सेहत पर सकारात्मक प्रभाव डाला है और स्कूलों में एनरोलमेंट भी बढ़ी है. ऐसी योजनाओं को विस्तार देने से कुपोषण जैसी समस्याओं से निजात पाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें: पड्डल में बनेगा आधुनिक इंडोर स्टेडियम, MLA अनिल शर्मा बोले- मंडी सौंदर्यीकरण में सुक्खू सरकार से मिल रहा पूरा सहयोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.