सिमडेगा: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राहुल गांधी मंगलवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत सिमडेगा पहुंचे. गुमला से सड़क मार्ग होते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सिमडेगा पहुंची. राहुल गांधी ने सिमडेगा में रोड शो भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आए हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा आर्थिक रूप से कमजोर, पिछड़े और आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिए निकाली गई है.
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशानाः राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश में वर्तमान केंद्र सरकार के द्वारा आर्थिक अन्याय किया जा रहा है. देश में बेरोजगारी चरम पर है. केवल दो-तीन उद्योगपतियों का आर्थिक विकास हो रहा है. सामाजिक अन्याय की उन्होंने बात करते हुए कहा कि झारखंड में आदिवासी भाइयों की जमीन उनसे छीनी जाती है और उसका मुआवजा भी नहीं दिया जाता है.
पिछड़ों को अधिकार नहीं दे रही केंद्र सरकार-राहुल गांधीः वहीं पिछड़े वर्ग की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 50 प्रतिशत आबादी देश में पिछड़ों की है, लेकिन उन्हें अधिकार नहीं दिया जाता है. जातिगत जनगणना की बात करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे लोग जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहते हैं.
सत्ता में कांग्रेस आएगी तो जातिगत जनगणना कराएगीः राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार आएगी, तो देशभर में जातिगत जनगणना कराई जाएगी. जिससे इसका लाभ लोगों को मिल सके. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी, जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की, राहुल गांधी के साथ वाहन पर बैठे दिखे. जगह-जगह पर राहुल गांधी का स्वागत कांग्रेसियों द्वारा किया गया.
ये भी पढ़ें-