ETV Bharat / state

आखिरी चरण में पूर्वांचल की जंग; प्रियंका गांधी-डिंपल यादव के बाद आज मोदी के गढ़ में गरजेंगे यूपी के लड़के - lok sabha election 2024

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण को लेकर बीजेपी, इंडी गठबंधन व अन्य दलों (lok sabha election 2024) ने कमर कस ली है. मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 12:50 PM IST

Updated : May 28, 2024, 1:51 PM IST

वाराणसी : यूपी के वाराणसी में 1 जून को अंतिम चरण का मतदान होना है. ऐसे में बीजेपी से लेकर विपक्ष तक के नेता बनारस में डेरा डाले हुए हैं. इस क्रम में मंगलवार को 'इंडी' गठबंधन की सबसे बड़ी जनसभा होनी है, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपने प्रत्याशी अजय राय के लिए वोट मांगेंगे. बता दें कि दो दिन पहले 25 मई को प्रियंका गांधी और डिंपल यादव ने काशी में रोड शो निकाला था. इसके बाद अब राहुल और अखिलेश की जोड़ी यहां प्रचार करने पहुंच रही है.



बता दें कि,लोकसभा चुनाव में वाराणसी में यह पहला मौका है जब दोनों नेता एक साथ एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जनसभा 5:00 बजे से वाराणसी के मोहन सराय में शुरू होगी, जहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहेंगे. इस जनसभा के लिए अजय राय ने बकायदा काशी वासियों से अपील की है. उन्होंने कहा कि आप सभी परिवर्तन की आवाज बनने के लिए तैयार हो जाइए और अपने जननायक राहुल गांधी और समाजवादी योद्धा अखिलेश यादव का अभिनंदन कीजिए.

राहुल गांधी व अखिलेश यादव आज करेंगे जनसभा : समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि, तैयारी पूरी हो चुकी है. जनसभा में हर विधानसभा से 20-20 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. इस जनसभा में एक लाख कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. जनसभा मंगलवार शाम 5:00 बजे से शुरू होगी. इसके लिए बाकायदा 3 हजार फीट में जर्मन हैंगर का पंडाल भी बनाया गया है, ताकि मौजूद कार्यकर्ताओं को किसी तरीके की दिक्कत न हो. उन्होंने कहा कि भीड़ को देखते हुए मजबूत बैरिकेडिंग भी बनाई गई है और इसके साथ ही कार्यकर्ता व आम जनमानस के लिए सुविधाओं की व्यवस्था की गई है.


30 मई को थम जाएगा प्रचार : गौरतलब हो कि, 30 मई को दोपहर बाद से वाराणसी सहित पूर्वांचल की गाज़ीपुर, मिर्ज़ापुर, भदोही, घोसी और रॉबर्ट्सगंज जैसी सीटों पर चुनाव प्रचार थम जाएगा और 1 जून को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके पहले आज राहुल गांधी और अखिलेश यादव पीएम के गढ़ में गरजने का काम करेंगे और बनारस को साधने की पुरजोर कोशिश करेंगे. बताते चले कि, उनके प्रत्याशी अजय राय तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में उतरे हैं उसके पहले दो बार उनकी जमानत तक जब्त हो चुकी है.

आखिरी चरण में यूपी की इन सीटों पर वोटिंग: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम दौर की लड़ाई में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 1 जून को मतदान होना है. इनमे महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, सलेमपुर, बलिया, वाराणसी, घोसी, गाज़ीपुर, चंदौली, मिर्ज़ापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट शामिल हैं.



यह भी पढ़ें : रायपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो, सीएम भूपेश बघेल समेत पीसीसी चीफ हुए शामिल, 20 सीटों की जंग में प्रियंका ने दिखाया दम

यह भी पढ़ें : युवाओं पर हो ध्यान, खत्म हो बेरोजगारी और भ्रष्टाचार, देखें किन मुद्दों पर फर्स्ट टाइम वोटर्स ने किया मतदान

वाराणसी : यूपी के वाराणसी में 1 जून को अंतिम चरण का मतदान होना है. ऐसे में बीजेपी से लेकर विपक्ष तक के नेता बनारस में डेरा डाले हुए हैं. इस क्रम में मंगलवार को 'इंडी' गठबंधन की सबसे बड़ी जनसभा होनी है, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपने प्रत्याशी अजय राय के लिए वोट मांगेंगे. बता दें कि दो दिन पहले 25 मई को प्रियंका गांधी और डिंपल यादव ने काशी में रोड शो निकाला था. इसके बाद अब राहुल और अखिलेश की जोड़ी यहां प्रचार करने पहुंच रही है.



बता दें कि,लोकसभा चुनाव में वाराणसी में यह पहला मौका है जब दोनों नेता एक साथ एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जनसभा 5:00 बजे से वाराणसी के मोहन सराय में शुरू होगी, जहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहेंगे. इस जनसभा के लिए अजय राय ने बकायदा काशी वासियों से अपील की है. उन्होंने कहा कि आप सभी परिवर्तन की आवाज बनने के लिए तैयार हो जाइए और अपने जननायक राहुल गांधी और समाजवादी योद्धा अखिलेश यादव का अभिनंदन कीजिए.

राहुल गांधी व अखिलेश यादव आज करेंगे जनसभा : समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि, तैयारी पूरी हो चुकी है. जनसभा में हर विधानसभा से 20-20 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. इस जनसभा में एक लाख कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. जनसभा मंगलवार शाम 5:00 बजे से शुरू होगी. इसके लिए बाकायदा 3 हजार फीट में जर्मन हैंगर का पंडाल भी बनाया गया है, ताकि मौजूद कार्यकर्ताओं को किसी तरीके की दिक्कत न हो. उन्होंने कहा कि भीड़ को देखते हुए मजबूत बैरिकेडिंग भी बनाई गई है और इसके साथ ही कार्यकर्ता व आम जनमानस के लिए सुविधाओं की व्यवस्था की गई है.


30 मई को थम जाएगा प्रचार : गौरतलब हो कि, 30 मई को दोपहर बाद से वाराणसी सहित पूर्वांचल की गाज़ीपुर, मिर्ज़ापुर, भदोही, घोसी और रॉबर्ट्सगंज जैसी सीटों पर चुनाव प्रचार थम जाएगा और 1 जून को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके पहले आज राहुल गांधी और अखिलेश यादव पीएम के गढ़ में गरजने का काम करेंगे और बनारस को साधने की पुरजोर कोशिश करेंगे. बताते चले कि, उनके प्रत्याशी अजय राय तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में उतरे हैं उसके पहले दो बार उनकी जमानत तक जब्त हो चुकी है.

आखिरी चरण में यूपी की इन सीटों पर वोटिंग: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम दौर की लड़ाई में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 1 जून को मतदान होना है. इनमे महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, सलेमपुर, बलिया, वाराणसी, घोसी, गाज़ीपुर, चंदौली, मिर्ज़ापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट शामिल हैं.



यह भी पढ़ें : रायपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो, सीएम भूपेश बघेल समेत पीसीसी चीफ हुए शामिल, 20 सीटों की जंग में प्रियंका ने दिखाया दम

यह भी पढ़ें : युवाओं पर हो ध्यान, खत्म हो बेरोजगारी और भ्रष्टाचार, देखें किन मुद्दों पर फर्स्ट टाइम वोटर्स ने किया मतदान

Last Updated : May 28, 2024, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.