कानपुर: यूपी में शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ हाथ से हाथ मिलाकर पहले कन्नौज में रैली की. इसके बाद दूसरी जनसभा कानपुर में संबोधित की. कानपुर शहर के बजरिया थाना रोड पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जनसभा का विरोध भी हुआ.
भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने यहां विरोध किया. इस दौरान एसीपी सीसामऊ श्वेता कुमारी से उनकी कहासुनी भी हो गई. आरोप है कि एसीपी ने महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष को डपट दिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे एमएलसी सलिल विश्नोई ने डीसीपी सेन्ट्रल से शिकायत की.
बोले माफी मांगे एसीपी वरना सीएम योगी से शिकायत कर सस्पेंड करा देंगे. मामले पर डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम बोले एसीपी को फटाकारा गया है. हालांकि महिला मोर्चा पदाधिकारी हाथों में काले झंडे लिए थीं. इसलिए उन्हें बीच रोड से हटाया जा रहा था. सांसद राहुल गांधी के जनसभा स्थल चुन्नीगंज से कुछ दूरी पर ही भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी एकजुट होकर विरोध कर रही थीं.
इस बीच जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले, पिछले दो-3 साल से नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ रहे हैं. नफरत के बाजार में हमने मोहब्बत की दुकान खोली है. भाइयों-बहनों ये बात सच है कि 4 जून 2024 में नरेंद्र मोदी पीएम नहीं रहेंगे. राहुल के ये बोलते ही खूब तालियां बजीं.
आगे राहुल बोले, यूपी में हमें 50 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. ये मीडिया वाले हैं. ये सब अडानी के हैं. इनको बच्चे पालने हैं. अभी इनके चेहरे देखो. ये खुश हैं. क्योंकि ये जानते हैं राहुल गांधी जो बोल रहा वो सच है.
कानपुर में राहुल और अखिलेश को साथ-साथ देखने व सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. भीषण गर्मी के बावजूद हजारों लोग मैदान में पहुंचे. कानपुर में राहुल गांधी बोले पीएम को कैसे पता अडानी और अंबानी हमें रुपये देते हैं. आपने उनकी जांच क्यों नहीं कराई. इसलिए क्योंकि वो आपके मित्र हैं. आप उनके हवाई जहाज में घूमते हैं.
ये भी पढ़ेंः राहुल का मोदी पर बड़ा हमला; बोले- 10 साल में पहली बार लिया अडानी-अंबानी का नाम, हार से डर गए