रांची: अमन साहू गैंग के कुख्यात अपराधी राहुल दुबे की गिरफ्तरी की खबर है. एटीएस सूत्रों के अनुसार राहुल दुबे को रांची से ही गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार राहुल दुबे अमन गैंग का वॉन्टेड अपराधी था. राहुल दुबे पर रामगढ़, रांची और हजारीबाग में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
राहुल दुबे झारखंड के रामगढ़ जिले के कुजू में रहता था. उसका पुस्तैनी घर बिहार के सुल्तानपुर में है. पिछले महीने राहुल दुबे ने अपने दो साथियों के साथ रांची के ओरमांझी में भारत माला प्रोजेक्ट के साइट पर फायरिंग भी की थी. भारत माला प्रोजेक्ट में फायरिंग करने वाले अमन साहू गैंग के दो अपराधी प्रमोद सिंह और अमजद खान को एक सफ्ताह पहले ही रांची पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था.
2019 अमन को लेकर फरार हुआ था राहुल
साल 2019 में कुख्यात अमन साहू को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद अमन साहू को बड़कागांव थाने में रखा गया था, लेकिन 27 सितंबर 2019 को अमन पुलिस को चकमा देकर हाजत से फरार हो गया था. अमन साहू को हाजत से फरार करवाने में एटीएस द्वारा गिरफ्तार राहुल दुबे की अहम भूमिका थी. थाना के बाहर राहुल ही अपनी कार लेकर पहले से खड़ा था. हाजत से बाहर निकलते ही अमन को लेकर राहुल फरार हो गया था.
अमन का राजदार है राहुल
एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल दुबे जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू का सबसे करीबी साथी है. राहुल अमन का बड़ा राजदार भी है. अमन साहू के द्वारा खौफ के बल पर जो कमाई की गई है उसे गैंग के द्वारा कहां-कहां निवेश किया गया है सबकी जानकारी राहुल के पास है. राहुल से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है. उम्मीद है कि इससे अमन गिरोह के कई बड़े राज खुलेंगे.
ये भी पढ़ें-