जमशेदपुर: पूरे देश में भाई-बहन के पवित्र रिश्तों का पर्व रक्षा बंधन मनाया जा रहा है. बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती है और भाई उनकी हमेशा रक्षा करने का आशीर्वाद देता है. ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास जमशेदपुर स्थित अपने आवास में अपनी बहनों से रक्षा बंधन पर राखी बंधवाई और मंगलकामना की. इस दौरान राज्यपाल रघुवर दास अपने बचपन के दिनों को याद किया. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति का प्रतीक है, लेकिन पश्चिम बंगाल की घटना निंदनीय है. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को ईश्वर सद्बुद्धि दे.
दरअसल, ओडिशा के राज्यपाल जमशेदपुर के दौरे पर आए हुए हैं. इस दौरान एग्रीको स्थित उनके आवास पर बहनों ने राखी बांधी है. राज्यपाल की बड़ी बहन प्रेमवती, मझली बहन महारीन और छोटी बहन येदुबाई ने रघुवर दास की कलाई पर राखी बांधी और तिलक चंदन लगाकर मिठाई खिलाया. इस दौरान रघुवर दास के भाई मूलचंद साहू और जगदेव साहू भी मौजूद रहे, जिन्हें बहनों ने राखी बांधी. भाई बहन के पवित्र रिश्तों के पर्व पर राज्यपाल रघुवर दास बचपन के दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि वो दिन भी खास था.
रक्षा बंधन के मौके पर जमशेदपुर में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास को उनकी बहनों के अलावा अन्य महिलाओं ने भी कलाई में राखी बांधी है. वहीं, थर्ड जेंडर ने भी रघुवर दास को तिलक चंदन लगाकर राखी बांधी. साथ ही मिठाई खिलाकर उनकी लंबी आयु की कामना की. थर्ड जेंडर अमरजीत के साथ उनकी अन्य साथी भी मौजूद थी. उन्होंने ओडिशा झारखंड के साथ पूरे देशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामना दी है और कहा कि नारी शक्ति का प्रतीक है, जिनकी हम पूजा भी करते है. आज संकल्प का दिन है. वहीं, राज्यपाल पश्चिम बंगाल की घटना की निंदा करते हुए दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले को भगवान सद्बुद्धि दे. मैं नारी शक्ति का सम्मान करता हूं.
ये भी पढ़ें: पुलिस-अर्द्धसैनिक बलों का रक्षा बंधन, ओजस्विनी बहनों और एकल विद्यालय की महिलाओं ने बांधी राखी
ये भी पढ़ें: पांचवी सोमवारी पर रक्षाबंधन, त्योहार की वजह से बाबा धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ हुई कम