ETV Bharat / state

AAP सरकार में राघवेंद्र शौकीन ने ली मंत्री पद की शपथ, CM आतिशी ने दी बधाई - RAGHAVENDRA SHAUKEEN OATH

-राघवेंद्र शौकीन को एलजी ने दिलाई शपथ. -नांगलोई जाट से विधायक हैं राघवेंद्र शौकीन.

राघवेंद्र शौकीन लेंगे मंत्री पद की शपथ
राघवेंद्र शौकीन लेंगे मंत्री पद की शपथ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 seconds ago

नई दिल्ली: जाट समाज से आने वाले नांगलोई जाट विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक राघवेंद्र शौकीन ने शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ ली. 18 नवंबर को दिल्ली सरकार ने विधायक राघवेंद्र शौकीन को कैबिनेट मंत्री बनाने की फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास भेजी थी, जिसे अप्रूवल मिल गया था. शुक्रवार शाम उपराज्यपाल ने राघवेंद्र शौकीन को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री पद से कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने उनकी जगह आप विधायक राघवेंद्र शौकीन को नए कैबिनेट मंत्री बनाने का फैसला लिया था. राघवेंद्र शौकीन आतिशी सरकार में नए कैबिनेट मंत्री बने. वह नांगलोई जाट से विधायक हैं. मुख्यमंत्री ने राघवेंद्र शौकीन को नया मंत्री बनाने की फाइल पहले ही उपराज्यपाल को भेज दी थी. अब मंत्री पद की शपथ लेने के बाद राघवेंद्र शौकीन आतिशी सरकार में नए कैबिनेट मंत्री बन गए हैं.

बीजेपी प्रत्याशी को दी थी पटखनी: बता दें कि पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई जाट विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है. आम आदमी पार्टी के राघवेंद्र शौकीन ने पिछले चुनाव में बीजेपी के मनोज कुमार शौकीन को हराया था. इससे पहले इस सीट पर कांग्रेस हैट्रिक लगा चुकी है. नांगलोई जाट विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले राघवेंद्र शौकीन वर्ष 2015 के चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक बने थे. इसके बाद 2020 विधानसभा चुनाव में वह विजयी हुए. उनके द्वारा दायर हलफनामे के अनुसार उन पर कोई अपराधी केस दर्ज नहीं है.

कौन हैं राघवेंद्र शौकीन: 57 वर्षीय राघवेंद्र शौकीन ने एलएलएम तक की पढ़ाई की है. चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने अपना पेशा व्यवसायी बताया है. राघवेंद्र शौकीन का जन्म हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुआ था. उन्होंने कुरुक्षेत्र से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और वह कॉलेज के दिनों में ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे. वर्ष 2015 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्हें पार्टी से टिकट मिला था. इस सीट से वह विधायक बने. फिर वर्ष 2020 में उन्होंने दोबारा इसी सीट से जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने CAG रिपोर्ट विधानसभा पटल पर रखने के लिए LG को भेजी

दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने पहली सूची में इन अनुभवी चेहरों को दी जगह, जानिए क्या है इनका बैकग्राउंड

दिल्ली चुनाव: कांग्रेस देगी आप को इन सीटों पर कड़ी टक्कर, जानें कौन हैं वो बड़े चेहरे

नई दिल्ली: जाट समाज से आने वाले नांगलोई जाट विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक राघवेंद्र शौकीन ने शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ ली. 18 नवंबर को दिल्ली सरकार ने विधायक राघवेंद्र शौकीन को कैबिनेट मंत्री बनाने की फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास भेजी थी, जिसे अप्रूवल मिल गया था. शुक्रवार शाम उपराज्यपाल ने राघवेंद्र शौकीन को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री पद से कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने उनकी जगह आप विधायक राघवेंद्र शौकीन को नए कैबिनेट मंत्री बनाने का फैसला लिया था. राघवेंद्र शौकीन आतिशी सरकार में नए कैबिनेट मंत्री बने. वह नांगलोई जाट से विधायक हैं. मुख्यमंत्री ने राघवेंद्र शौकीन को नया मंत्री बनाने की फाइल पहले ही उपराज्यपाल को भेज दी थी. अब मंत्री पद की शपथ लेने के बाद राघवेंद्र शौकीन आतिशी सरकार में नए कैबिनेट मंत्री बन गए हैं.

बीजेपी प्रत्याशी को दी थी पटखनी: बता दें कि पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई जाट विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है. आम आदमी पार्टी के राघवेंद्र शौकीन ने पिछले चुनाव में बीजेपी के मनोज कुमार शौकीन को हराया था. इससे पहले इस सीट पर कांग्रेस हैट्रिक लगा चुकी है. नांगलोई जाट विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले राघवेंद्र शौकीन वर्ष 2015 के चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक बने थे. इसके बाद 2020 विधानसभा चुनाव में वह विजयी हुए. उनके द्वारा दायर हलफनामे के अनुसार उन पर कोई अपराधी केस दर्ज नहीं है.

कौन हैं राघवेंद्र शौकीन: 57 वर्षीय राघवेंद्र शौकीन ने एलएलएम तक की पढ़ाई की है. चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने अपना पेशा व्यवसायी बताया है. राघवेंद्र शौकीन का जन्म हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुआ था. उन्होंने कुरुक्षेत्र से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और वह कॉलेज के दिनों में ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे. वर्ष 2015 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्हें पार्टी से टिकट मिला था. इस सीट से वह विधायक बने. फिर वर्ष 2020 में उन्होंने दोबारा इसी सीट से जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने CAG रिपोर्ट विधानसभा पटल पर रखने के लिए LG को भेजी

दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने पहली सूची में इन अनुभवी चेहरों को दी जगह, जानिए क्या है इनका बैकग्राउंड

दिल्ली चुनाव: कांग्रेस देगी आप को इन सीटों पर कड़ी टक्कर, जानें कौन हैं वो बड़े चेहरे

Last Updated : 4 seconds ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.