ETV Bharat / state

ऋषिकेश में राफ्टिंग गाइड्स ने पर्यटकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, राफ्ट से की जमकर धुनाई, वीडियो आया सामने - Rafting guides beat up tourists in Rishikesh - RAFTING GUIDES BEAT UP TOURISTS IN RISHIKESH

उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों और स्थानीय व्यापारियों के बीच मारपीट की खबरें अक्सर सामने आती रहती है. ऐसा ही ताजा मामला ऋषिकेश से सामने आया है. यहां राफ्टिंग गाइड्स ने गंगा किनारे पर्यटकों के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

rishikesh
ऋषिकेश में पर्यटकों के साथ मारपीट (सोर्स- सोशल मीडिया)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 7, 2024, 5:19 PM IST

ऋषिकेश में राफ्टिंग गाइड्स ने पर्यटकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा (सोर्स- सोशल मीडिया.)

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में राफ्टिंग क्षेत्र मुनिकीरेती-कौड़ियाला ईको टूरिज्म जोन में राफ्टिंग गाइडों और पर्यटकों के बीच आए विवाद की खबर आती रहती है. ताजा मामला भी इसी क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है. यहां राफ्टिंग गाइडों का वीडियो सामने आया है, जिसमें राफ्टिंग गाइड पतवारों से पर्यटकों की पिटाई कर रहे है. पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं राफ्टिंग कंपनी और गाइडों का लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजेंने की बात कही है.

राफ्टिंग गाइडों द्वारा पर्यटकों मारपीट का वीडियो ऋषिकेश के पास ही ब्रह्मपुरी राफ्टिंग पाइंट का बताया जा रहा है. वीडियो एक-दो दिन पुरानी ही है, जो अब सामने आया है. हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन पुलिस ने खुद ही वीडियो का संज्ञान लिया और राफ्ट के ऊपर अंकित उनके नंबर व राफ्टिंग कंपनियों के नाम से मामले की तफ्तीश शुरू की.

Rishikesh video viral
पर्यटकों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. (ईटीवी भारत.)

मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने वाले किसी भी व्यक्ति को इस तरह से खुली छूट नहीं दी जा सकती. सोशल मीडिया पर झगड़े का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसकी पुलिस की ओर से स्वयं ही जांच की गई है.

इस मामले में तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही घटना में शामिल सभी राफ्टिंग गाइड और उनसे संबंधित राफ्टिंग कंपनियां के लाइसेंस निरस्त करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के माध्यम से जिलाधिकारी टिहरी को रिपोर्ट भेजी जाएगी. इसको लेकर एक टीम का गठन भी कर दिया गया है.

पढ़ें--

ऋषिकेश में राफ्टिंग गाइड्स ने पर्यटकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा (सोर्स- सोशल मीडिया.)

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में राफ्टिंग क्षेत्र मुनिकीरेती-कौड़ियाला ईको टूरिज्म जोन में राफ्टिंग गाइडों और पर्यटकों के बीच आए विवाद की खबर आती रहती है. ताजा मामला भी इसी क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है. यहां राफ्टिंग गाइडों का वीडियो सामने आया है, जिसमें राफ्टिंग गाइड पतवारों से पर्यटकों की पिटाई कर रहे है. पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं राफ्टिंग कंपनी और गाइडों का लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजेंने की बात कही है.

राफ्टिंग गाइडों द्वारा पर्यटकों मारपीट का वीडियो ऋषिकेश के पास ही ब्रह्मपुरी राफ्टिंग पाइंट का बताया जा रहा है. वीडियो एक-दो दिन पुरानी ही है, जो अब सामने आया है. हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन पुलिस ने खुद ही वीडियो का संज्ञान लिया और राफ्ट के ऊपर अंकित उनके नंबर व राफ्टिंग कंपनियों के नाम से मामले की तफ्तीश शुरू की.

Rishikesh video viral
पर्यटकों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. (ईटीवी भारत.)

मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने वाले किसी भी व्यक्ति को इस तरह से खुली छूट नहीं दी जा सकती. सोशल मीडिया पर झगड़े का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसकी पुलिस की ओर से स्वयं ही जांच की गई है.

इस मामले में तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही घटना में शामिल सभी राफ्टिंग गाइड और उनसे संबंधित राफ्टिंग कंपनियां के लाइसेंस निरस्त करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के माध्यम से जिलाधिकारी टिहरी को रिपोर्ट भेजी जाएगी. इसको लेकर एक टीम का गठन भी कर दिया गया है.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.