रायबरेली : आश्रम पद्धति विद्यालय के हॉस्टल में एक छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि छात्र इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा था और शायद उसकी परीक्षाएं खराब हो गई थीं. इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सलोन कोतवाली क्षेत्र में स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय के हॉस्टल में रहकर गुड़गां हसनपुर निवासी विकास सरोज इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा था. उसने शुक्रवार को संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली. ग्राम प्रधान मोहम्मदाबाद अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें लेखपाल से गांव में आत्महत्या की सूचना मिली थी. जानकारी करने पर पता चला कि आश्रम पद्धति विद्यालय में छात्र विकास सरोज ने सुसाइड किया है. छात्र गुड़गां हसनपुर का रहने वाला था. यहां 12वीं की कक्षा में पढ़ाई करता था.
सलोन क्षेत्राधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि आश्रम पद्धति विद्यालय से सूचना मिली थी कि विद्यालय के 12वीं कक्षा के छात्र विकास पुत्र अर्जुन निवासी गढ़वा हसनपुर ने आत्महत्या कर ली है. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सलोन व वह स्वयं घटनास्थल पहुंची थीं. छात्र की जेब से एक नोट मिला है. जिसमें परीक्षाएं खराब होने का उल्लेख किया गया है. पंचनामा करके पीएम की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम में तथ्य सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : Raebareli News: जेल में बंद कैदी ने की आत्महत्या, पॉक्सो एक्ट में हुई थी गिरफ्तारी