ETV Bharat / state

कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर पहुंची यूपी पुलिस की शोभा, दो बार फाइनल तक आने वाली पहली महिला - TV SHOW KAUN BANEGA CROREPATI

KBC SEASON 16: रायबरेली की महिला आज टीवी शो में आज नजर आएगी, 10 साल पहले भी फाइनल में बनाई थी जगह

केबीसी के सीजन 16 में पहुंचने वाली शोभा.
केबीसी के सीजन 16 में पहुंचने वाली शोभा. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 19, 2024, 1:09 PM IST

Updated : Nov 19, 2024, 2:57 PM IST

रायबरेली : चर्चित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन-16 में रायबरेली की बेटी शोभा हॉट शीट पर आज नजर आएंगी. शोभा केबीसी के फाइनल में दो बार पहुंचने वालीं पहली महिला हैं. शोभा उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवारत हैं और पिछले 15 वर्षों से शोभा केबीसी में शामिल होने के लिए प्रयासरत हैं. शोभा ने पहली बार वर्ष 2014 में कौन बनेगा करोड़पति शो के फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि वह हॉटशीट पर नहीं पहुंच पाई थीं. हालांकि शोभा ने हार नहीं मानी और तैयारी और मेहनत के दम पर सीजन 16 में हाॅट सीट पर बैठने का मुकाम हासिल कर लिया है.




शोभा का कहना है कि हॉट सीट पर बैठने के बाद धड़कनें बढ़ जाती हैं. सवाल का जवाब बहुत सोच समझ कर देना पड़ता है. सरल सवाल का उत्तर बताते समय भी बहुत सावधानी बरतनी होगी. शोभा केबीसी के फाइनल में दो बार पहुंची हैं. इंग्लिश से एमए करने वाली शोभा की पढ़ाई रायबरेली से हुई है. रायबरेली से वहां तक पहुंचना बड़ी बात है.



शोभा के साथ उनके भाई माता प्रसाद देववंशी, चंद्र प्रकाश पटवा और उनकी मां आशा देवी भी मुंबई गई हैं. माता प्रसाद ने बताया कि इससे परिवार को खुशी मिली है. 2014 में जो काम शोभा नहीं कर पाई, वह इस बार कर दिखाया है. छोटे से जिले से केबीसी तक सफर काफी उत्साहित करने वाला है.

रायबरेली : चर्चित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन-16 में रायबरेली की बेटी शोभा हॉट शीट पर आज नजर आएंगी. शोभा केबीसी के फाइनल में दो बार पहुंचने वालीं पहली महिला हैं. शोभा उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवारत हैं और पिछले 15 वर्षों से शोभा केबीसी में शामिल होने के लिए प्रयासरत हैं. शोभा ने पहली बार वर्ष 2014 में कौन बनेगा करोड़पति शो के फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि वह हॉटशीट पर नहीं पहुंच पाई थीं. हालांकि शोभा ने हार नहीं मानी और तैयारी और मेहनत के दम पर सीजन 16 में हाॅट सीट पर बैठने का मुकाम हासिल कर लिया है.




शोभा का कहना है कि हॉट सीट पर बैठने के बाद धड़कनें बढ़ जाती हैं. सवाल का जवाब बहुत सोच समझ कर देना पड़ता है. सरल सवाल का उत्तर बताते समय भी बहुत सावधानी बरतनी होगी. शोभा केबीसी के फाइनल में दो बार पहुंची हैं. इंग्लिश से एमए करने वाली शोभा की पढ़ाई रायबरेली से हुई है. रायबरेली से वहां तक पहुंचना बड़ी बात है.



शोभा के साथ उनके भाई माता प्रसाद देववंशी, चंद्र प्रकाश पटवा और उनकी मां आशा देवी भी मुंबई गई हैं. माता प्रसाद ने बताया कि इससे परिवार को खुशी मिली है. 2014 में जो काम शोभा नहीं कर पाई, वह इस बार कर दिखाया है. छोटे से जिले से केबीसी तक सफर काफी उत्साहित करने वाला है.

यह भी पढ़ें : केबीसी 16 पहुंचीं डबल मेडलिस्ट मनु भाकर और पहलवान अमन सहरावत, इस दिन ऑन एयर होगा शो - KBC 16 Manu Bhaker

यह भी पढ़ें : कुंवारी लड़की को बताया बोझ, अमिताभ बच्चन ने केबीसी 16 के इस कंटेस्टेंट की ली जमकर क्लास - KBC 16

Last Updated : Nov 19, 2024, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.