ETV Bharat / state

"राधिका बनायगी हर औरत को अमीर" ऐसा कहकर किया 84 लाख का फ्रॉड, झांसे में आई कई समूह की महिलाएं - Bilaspur Fraud Case - BILASPUR FRAUD CASE

छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने गरीब महिलाओं को अमीर बनाने का झांसा देने वाली मास्टरमाइंड महिला को पकड़ लिया है. इस महिला का नाम राधिका भारद्वाज है. आरोपी महिला पर गांव की महिलाओं से लगभग 85 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है. Bilaspur police, Bilaspur Fraud Case, Chhattisgarh News

Bilaspur Fraud Case
बिलासपुर लाखों की ठगी (ETV Bharat CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 6, 2024, 10:41 AM IST

बिलासपुर: बिलासपुर के पचपेड़ी में रहने वाली राधिका भारद्वाज पर समूह की महिलाओं ने लाखों रुपये की ठगी का आरोप लगाया. महिलाओं के मुताबिक कई लोगों से 84 लाख रुपये की ठगी आरोपी महिला ने की. जिसकी शिकायत पचपेड़ी थाने में दर्ज कराई गई.

गरीब महिलाओं को जल्द कमाई का झांसा: राधिका गांव गांव जाकर समूह की महिलाओं से मिलती, उन्हें जल्द से जल्द अमीर बनने के सपने दिखाती. महिलाओं को शेयर मार्केट में पैसे लगाने पर सालभर में ही रुपये दोगुने होने का झांसा देती. आरोपी महिला ने गांव की महिलाओं को इसकी गारंटी भी दी. जिसका असर ये हुआ कि राधिका की बातों में आकर कई गांवों की महिलाओं ने अपनी रकम उसके हाथों में सौंप दी. बताया जा रहा है कि लगभग 20 लाख ऑनलाइन और 63 लाख रुपये कैश शेयर मार्केट में लगाने लोगों ने आरोपी महिला को दिया.

बिलासपुर पुलिस की हिरासत में आरोपी महिला: समय बीतता चला गया. इसी तरह लगभग एक साल बीत गया. रुपया लगाने वालों ने जब अपनी रकम वापस देने की मांग की तो आरोपी महिला टालमटोल करने लगी. साथ ही कुछ दिनों में रकम वापसी का दावा करने लगी. काफी दिन बीतने के बाद भी जब रुपये वापस नहीं मिले तो महिलाओं ने पचपेड़ी थाना पहुंचकर आरोपी राधिका भारद्वाज के खिलाफ केस दर्ज कराया. महिलाओं की शिकायत पर बिलासपुर की पचपेड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों की ठगी करने वाली महिला को हिरासत में ले लिया है.

एएसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि महिला समूह की महिलाओं ने थाने पहुंचकर एक महिला के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है. मामले में आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.

दहेज प्रताड़ना की FIR लिखने रायपुर महिला थाने की इंस्पेक्टर ने मांगे रुपये, ACB ने पकड़ा - Raipur Mahila Thana In charge
फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट, वॉटसएप पर अश्लील वीडियो कॉल फिर IPS ने दिया बचाने का आश्वासन ! जानिए पूरा कनेक्शन - Sextortion In Ambikapur
सावधान आपके खातों पर है इंटरनेशनल ठगों की नजर, बांग्लादेश और कैमरुन के जालसाज गिरफ्तार - Bilaspur Police arrested 4 thugs

बिलासपुर: बिलासपुर के पचपेड़ी में रहने वाली राधिका भारद्वाज पर समूह की महिलाओं ने लाखों रुपये की ठगी का आरोप लगाया. महिलाओं के मुताबिक कई लोगों से 84 लाख रुपये की ठगी आरोपी महिला ने की. जिसकी शिकायत पचपेड़ी थाने में दर्ज कराई गई.

गरीब महिलाओं को जल्द कमाई का झांसा: राधिका गांव गांव जाकर समूह की महिलाओं से मिलती, उन्हें जल्द से जल्द अमीर बनने के सपने दिखाती. महिलाओं को शेयर मार्केट में पैसे लगाने पर सालभर में ही रुपये दोगुने होने का झांसा देती. आरोपी महिला ने गांव की महिलाओं को इसकी गारंटी भी दी. जिसका असर ये हुआ कि राधिका की बातों में आकर कई गांवों की महिलाओं ने अपनी रकम उसके हाथों में सौंप दी. बताया जा रहा है कि लगभग 20 लाख ऑनलाइन और 63 लाख रुपये कैश शेयर मार्केट में लगाने लोगों ने आरोपी महिला को दिया.

बिलासपुर पुलिस की हिरासत में आरोपी महिला: समय बीतता चला गया. इसी तरह लगभग एक साल बीत गया. रुपया लगाने वालों ने जब अपनी रकम वापस देने की मांग की तो आरोपी महिला टालमटोल करने लगी. साथ ही कुछ दिनों में रकम वापसी का दावा करने लगी. काफी दिन बीतने के बाद भी जब रुपये वापस नहीं मिले तो महिलाओं ने पचपेड़ी थाना पहुंचकर आरोपी राधिका भारद्वाज के खिलाफ केस दर्ज कराया. महिलाओं की शिकायत पर बिलासपुर की पचपेड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों की ठगी करने वाली महिला को हिरासत में ले लिया है.

एएसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि महिला समूह की महिलाओं ने थाने पहुंचकर एक महिला के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है. मामले में आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.

दहेज प्रताड़ना की FIR लिखने रायपुर महिला थाने की इंस्पेक्टर ने मांगे रुपये, ACB ने पकड़ा - Raipur Mahila Thana In charge
फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट, वॉटसएप पर अश्लील वीडियो कॉल फिर IPS ने दिया बचाने का आश्वासन ! जानिए पूरा कनेक्शन - Sextortion In Ambikapur
सावधान आपके खातों पर है इंटरनेशनल ठगों की नजर, बांग्लादेश और कैमरुन के जालसाज गिरफ्तार - Bilaspur Police arrested 4 thugs
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.