ETV Bharat / state

बिजनौर की निशा बनी राधिका, प्यार के खातिर बदला धर्म, बरेली में हिन्दू रीति रिवाज से रचाई शादी - changed religion for lover - CHANGED RELIGION FOR LOVER

बिजनौर के प्रेमी जोड़े ने भागकर बरेली में की शादी, इस्लाम धर्म छोड़कर अपनाया हिन्दू धर्म, शादी के बाद जमकर किए डांस

Etv Bharat
Etv Bharat (PHOTO source ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 4:28 PM IST

निशा बनी राधिका (video source ETV BHARAT)

बरेली: बिजनौर की मुस्लिम समुदाय की एक लड़की निशा ने अपने प्रेम के खातिर इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू रीति रिवाज से बरेली के अगस्त मुनि आश्रम में शादी कर ली. करीब 5 साल तक चले प्रेम प्रसंग के बाद दोनों ने बिजनौर से भाग कर बरेली में सात फेरे लिए, प्रेमी जोड़ा बिजनौर के अलग-अलग थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

प्रेमी जोड़े की कहानी पूरी फिल्मी है. बिजनौर के मिल्क गांव का रहने वाला राजेश कुमार अपने रिश्तेदारी में बिजनौर के ही सब्दलपुर गांव जाया करता था. जहां उसकी मुलाकात दूसरे धर्म की निशा से लगभग 5 साल पहले हुई थी. उसके बाद निशा और राजेश कुमार में बातचीत शुरू हो गई. और बातों ही बातों में दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करने लगे. लेकिन मजहब की दीवार दोनों को एक होने नहीं दे रही थी.

प्रेमी जोड़े 5 मई को बिजनौर से फरार हो गए. इसके बाद घूमते घूमते बरेली के अगस्त मुनि आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने आश्रम के पंडित के के शंखधार मुलाकात कर हिंदू रीति रिवाज से शादी करने का अनुरोध किया. कागजी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बरेली के अगस्त मुनि आश्रम में शनिवार की शाम को बिजनौर के रहने वाले प्रेमी जोड़े निशा और राजेश कुमार की हिंदू रीति रिवाज से शादी कर दी गई. शादी के बाद दोनों जमकर डांस करते नजर आए.

मुस्लिम समुदाय की निशा ने अपनी प्रेमी राजेश कुमार की खातिर इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाते हुए निशा से राधिका बन गई. इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू रीति रिवाज से अपने प्रेमी राजेश कुमार से शादी करने वाली निशा उर्फ राधिका का कहना है कि, उसके घर वाले उसको काफी परेशान करते थे और उसे अपने प्रेमी से मिलने के बाद हिंदू धर्म में आस्था बढ़ गई थी. इसलिए वह अब हिंदू धर्म को अपनाकर अपनी प्रेमी के साथ रहना चाहती है.

ये भी पढ़ें: पेरिस में की लव मैरिज : प्रेम की नगरी में हिन्दू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे, इंग्लिश में समझे सात वचन

निशा बनी राधिका (video source ETV BHARAT)

बरेली: बिजनौर की मुस्लिम समुदाय की एक लड़की निशा ने अपने प्रेम के खातिर इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू रीति रिवाज से बरेली के अगस्त मुनि आश्रम में शादी कर ली. करीब 5 साल तक चले प्रेम प्रसंग के बाद दोनों ने बिजनौर से भाग कर बरेली में सात फेरे लिए, प्रेमी जोड़ा बिजनौर के अलग-अलग थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

प्रेमी जोड़े की कहानी पूरी फिल्मी है. बिजनौर के मिल्क गांव का रहने वाला राजेश कुमार अपने रिश्तेदारी में बिजनौर के ही सब्दलपुर गांव जाया करता था. जहां उसकी मुलाकात दूसरे धर्म की निशा से लगभग 5 साल पहले हुई थी. उसके बाद निशा और राजेश कुमार में बातचीत शुरू हो गई. और बातों ही बातों में दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करने लगे. लेकिन मजहब की दीवार दोनों को एक होने नहीं दे रही थी.

प्रेमी जोड़े 5 मई को बिजनौर से फरार हो गए. इसके बाद घूमते घूमते बरेली के अगस्त मुनि आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने आश्रम के पंडित के के शंखधार मुलाकात कर हिंदू रीति रिवाज से शादी करने का अनुरोध किया. कागजी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बरेली के अगस्त मुनि आश्रम में शनिवार की शाम को बिजनौर के रहने वाले प्रेमी जोड़े निशा और राजेश कुमार की हिंदू रीति रिवाज से शादी कर दी गई. शादी के बाद दोनों जमकर डांस करते नजर आए.

मुस्लिम समुदाय की निशा ने अपनी प्रेमी राजेश कुमार की खातिर इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाते हुए निशा से राधिका बन गई. इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू रीति रिवाज से अपने प्रेमी राजेश कुमार से शादी करने वाली निशा उर्फ राधिका का कहना है कि, उसके घर वाले उसको काफी परेशान करते थे और उसे अपने प्रेमी से मिलने के बाद हिंदू धर्म में आस्था बढ़ गई थी. इसलिए वह अब हिंदू धर्म को अपनाकर अपनी प्रेमी के साथ रहना चाहती है.

ये भी पढ़ें: पेरिस में की लव मैरिज : प्रेम की नगरी में हिन्दू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे, इंग्लिश में समझे सात वचन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.