पटनाः IGIMS में पिस्टल लहराने की घटना के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है. इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी और नीतीश सरकार पर जोरदार हमला किया. राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी अब गुंडों की पार्टी बन गई है. राबड़ी देवी ने पूरे मामले पर सीएम नीतीश कुमार की चुप्पी पर भी सवाल उठाए.
'जंगलराज वाले हो गये हैं बीजेपी के लोग': राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी अब पहलेवाली बीजेपी नहीं रह गयी है. अब बीजेपी के लोग जंगलराज वाले हो गये हैं. राबड़ी देवी ने कहा कि जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, उससे साफ लग रहा है कि बीजेपी के लोग जंगलराज स्थापित करना चाहते हैं. किस तरह का राज चल रहा है जनता सब देख रही है.
'भाजपा अब भाजपा नहीं रह गया है पहले जेसा, गुंडा का राज आ गया है और गुंडा त पिस्टल लहरइबे करेगा. खुलेआम यह लोग पिस्टल लहरा रहे हैं और नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं. यही बिहार है जब हमलोग राज में थे तो उसे जंगलराज कहा करता था. बीजेपी वाले कहते थे कि बिहार में जंगलराज है, आ इ का मंगलराज है?'- राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री
'दिख रहा है बीजेपी का चाल-चरित्र': राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी के लोग अब बंदूक लेकर चलते हैं और खुलेआम अस्पतालों में पिस्टल लहरा रहे हैं. राबड़ी देवी ने कहा की बीजेपी के लोग अब सत्ता में आ गए हैं और अपना चाल-चरित्र दिखा रहे हैं. जनता देख रही है कि ये लोग क्या क्या कर रहे हैं. ये कहीं से उचित नहीं है, नीतीश कुमार को ऐसे मामले पर जवाब देना होगा.
सोमवार की रात IGIMS में हुआ बवालः बता दें कि 26 फरवरी की रात को पटना के IGIMS में जमकर बवाल हुआ. जानकारी के मुताबिक आरा से इलाज के लिए आए मरीज के परिजनों और डॉक्टर के बीच मारपीट भी हुई. अस्पताल स्टॉफ के मुताबिक, इस दौरान मरीज के परिजन ने पिस्टल निकाल ली. वहीं हंगामे की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शख्स को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. स्टॉफ ने बताया कि शख्य खुद को एक पार्टी का सचिव या उपाध्यक्ष बता रहा था.
ये भी पढ़ियेः'बिहार में अफसरशाही हावी', राबड़ी देवी बोलीं- 'नीतीश कुमार ने अधिकारियों का मन बढ़ा दिया है'