चरखी दादरी: हरियाणा में लगातार दो दिन से हो रही भारी बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसलों को खासा नुकसान हुआ है. चरखी दादरी के किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के चलते उन्हें बहुत नुकसान हो गया है. किसानों ने नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है. वहीं, दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने अधिकारियों संग प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. एसडीएम नवनीत कुमार ने कहा कि ओलावृष्टि को लेकर मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन करेंगे. वहीं, अधिकारियों को आकलन बारे निर्देश दिए गए हैं.
प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे विधायक: बता दें कि शुक्रवार अल सुबह से चरखी दादरी में भारी बारिश हो रही थी. जो दिनभर जारी रही. बीती देर रात बौंद कलां, बौंद खुर्द, रणकोली, रानिला, दूधवा, छिल्लर, दातौली आदि गांवों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने के कारण किसानों द्वारा लगाई गई गेहूं, सरसों, चना व सब्जी की फसलों में काफी नुकसान हुआ है. दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने गांव रानीला, बौंद सहित कई गांवों में प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिये.
किसानों ने की मुआवजे की मांग: तो वहीं, किसान संजय कुमार व भारती देवी ने बताया कि ओलावृष्टि से फसलों में काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने सरकार व प्रशासन से नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है. एसडीएम नवीन कुमार ने कहा कि वे स्वयं व राजस्व विभाग की टीमें मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन करेंगी और रिपोर्ट को संबंधित उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा. साथ ही आकलन को लेकर संबंधित विभाग को निर्देश दिये गए हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में गजब की बारिश से मौसम हुआ सुहाना, भारी बारिश और तूफान की चेतावनी, फसलों के लिए फायदेमंद बरसात
ये भी पढ़ें: गेहूं के लिए काल है 'पीला रतुआ', 50 फीसदी तक फसल को कर सकता है नुकसान, इस टिप्स से होगा बचाव