जौनपुर: बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला रेड्डी को मंगलवार को बसपा से टिकट मिला. और उसी दिन धनंजय सिंह के करीबी रहे अनीस खान की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इससे पूर्व में जब एसपी के प्रोजेक्ट मैनेजर मामले में कोर्ट ने बाहुबली धनंजय सिंह को 7 साल की सजा सुनाई थी उसके एक दिन बाद भाजपा नेता प्रमोद यादव की हत्या हो जाती है. चुनावी माहौल में कुछ ही दिनों के अंदर धनंजय सिंह के दो करीबियों की हत्या होने से इसके टाइमिंग पर सवाल उठ रहे हैं.
वहीं बसपा प्रत्याशी श्रीकला रेड्डी ने धनंजय सिंह के गनर रहे अनीस खान की हत्या पर दुख जताते हुए कहा कि, अनीश कल तक हमारे साथ थे, भईया के साथ थे. और आज अनीस हम सब के साथ नहीं है, हमने एक अच्छा साथी खो दिया. जल्द से जल्द उनके हत्यारों को सजा दिलवाने का प्रयाश करूंगी.
बता दें की, अनीस खान और प्रमोद यादव की हत्या के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. इसकी टाइमिंग पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं. क्योंकि दोनों ही धनंजय सिंह के बेहद करीबी माने जाते थे. जबकि पुलिस अनीस के मर्डर को गांव की राजनीति और वर्चस्व की बात से जोड़ रही है. तो वहीं भाजपा नेता प्रमोद यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने आपसी रंजिश के कारण बताया. और इस मामले के आरोपियों को जेल भेज दिया. जबकि प्रमोद के परिजन इस खुलासे से खुश नहीं थे.
वहीं एसपी डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, इस घटना के पीछे गांव की राजनीति है. तो वहीं मृतक और आरोपी दोनों कुछ साल पहले तक साथ में काम करते थे. किसी बात को लेकर दोनों में मन मुटाव चल रहा था. जिसको लेकर यह घटना को अंजाम दिया गया है. एसपी जौनपुर ने आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा किया है.
ये भी पढ़े: बाहुबली धनंजय सिंह के गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या, पूर्व सांसद की पत्नी को BSP ने बनाया है लोकसभा उम्मीदवार