ETV Bharat / state

...जब नीलगाय के बच्चे को जिंदा निगलने लगा अजगर, गांव में फैली दहशत - Python Swallowing Nilgai Calf

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 17, 2024, 5:14 PM IST

ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र में दस फुट के अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगलने की कोशिश की. ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत के बाद अजगर से नीलगाय के बच्चे को बचा लिया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

ncr news
ग्रेटर नोएडा में अजगर (Viral Video)

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के ऊंचा हमीरपुर गांव के जंगल में अजगर मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निकालने की कोशिश की, जिसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत के बाद अजगर से नीलगाय के बच्चे को रेस्क्यू कर बचा लिया, लेकिन उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने अजगर को वहां से पकड़कर ले गई. नीलगाय के बच्चे को अजगर के निगलते हुए वीडियो भी सामने आया है.

नीलगाय के बच्चे को निगल रहा था अजगर: मंगलवार सुबह जारचा थाना क्षेत्र की एनटीपीसी चौकी के गांव ऊंचा अमीरपुर में कुछ ग्रामीण खेतों पर घूमने गए थे. तभी ग्रामीणों ने देखा कि एक काफी लंबे अजगर नीलगाय के छोटे बच्चे को अपने मुंह में जकड़कर निगलने का प्रयास कर रहा है. इसके बाद ग्रामीणों को सूचना दी गई. गांव के लोग मौके पर पहुंच कर अजगर से नीलगाय के बच्चे को रेस्क्यू की.

नीलगाय के बच्चे को बचाने की कोशिश: ऊंचा हमीरपुर गांव निवासी योगेंद्र ने बताया कि अजगर के मुंह से नीलगाय के बच्चे को निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन अजगर ने नीलगाय के बच्चे को नहीं छोड़ा. इसके बाद ग्रामीणों ने रस्सी बांधकर एक तरफ से अजगर को और दूसरी तरफ से नीलगाय के बच्चे को खींचने का प्रयास किया. अजगर लगभग 10 फीट से ज्यादा लंबा था. काफी देर की मेहनत के बाद अजगर ने नीलगाय के बच्चे को छोड़कर जंगल की तरह भागने लगा. इस दौरान नीलगाय के बच्चे की मौत हो गई.

अजगर को पकड़ कर ले गए वन विभाग: इसकी सूचना ग्रामीणों ने जारचा थाना प्रभारी और वन विभाग की टीम को दी. इसके बाद पुलिस और एनटीपीसी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर वहां से अपने साथ लेकर चले गए. इससे पहले भी जारचा थाना क्षेत्र में कई बार जंगलों में अजगर के मिलने की घटना हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली जू में नींद से जागे जहरीले सांप, नाग-नागिन से लेकर कोबरा तक का 1 अप्रैल से कर सकेंगे दीदार

ये भी पढ़ें: अब सर्दियों में भी लोग कर सकेंगे Delhi Zoo में अजगर, कोबरा व अन्य सांप का दीदार

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के ऊंचा हमीरपुर गांव के जंगल में अजगर मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निकालने की कोशिश की, जिसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत के बाद अजगर से नीलगाय के बच्चे को रेस्क्यू कर बचा लिया, लेकिन उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने अजगर को वहां से पकड़कर ले गई. नीलगाय के बच्चे को अजगर के निगलते हुए वीडियो भी सामने आया है.

नीलगाय के बच्चे को निगल रहा था अजगर: मंगलवार सुबह जारचा थाना क्षेत्र की एनटीपीसी चौकी के गांव ऊंचा अमीरपुर में कुछ ग्रामीण खेतों पर घूमने गए थे. तभी ग्रामीणों ने देखा कि एक काफी लंबे अजगर नीलगाय के छोटे बच्चे को अपने मुंह में जकड़कर निगलने का प्रयास कर रहा है. इसके बाद ग्रामीणों को सूचना दी गई. गांव के लोग मौके पर पहुंच कर अजगर से नीलगाय के बच्चे को रेस्क्यू की.

नीलगाय के बच्चे को बचाने की कोशिश: ऊंचा हमीरपुर गांव निवासी योगेंद्र ने बताया कि अजगर के मुंह से नीलगाय के बच्चे को निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन अजगर ने नीलगाय के बच्चे को नहीं छोड़ा. इसके बाद ग्रामीणों ने रस्सी बांधकर एक तरफ से अजगर को और दूसरी तरफ से नीलगाय के बच्चे को खींचने का प्रयास किया. अजगर लगभग 10 फीट से ज्यादा लंबा था. काफी देर की मेहनत के बाद अजगर ने नीलगाय के बच्चे को छोड़कर जंगल की तरह भागने लगा. इस दौरान नीलगाय के बच्चे की मौत हो गई.

अजगर को पकड़ कर ले गए वन विभाग: इसकी सूचना ग्रामीणों ने जारचा थाना प्रभारी और वन विभाग की टीम को दी. इसके बाद पुलिस और एनटीपीसी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर वहां से अपने साथ लेकर चले गए. इससे पहले भी जारचा थाना क्षेत्र में कई बार जंगलों में अजगर के मिलने की घटना हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली जू में नींद से जागे जहरीले सांप, नाग-नागिन से लेकर कोबरा तक का 1 अप्रैल से कर सकेंगे दीदार

ये भी पढ़ें: अब सर्दियों में भी लोग कर सकेंगे Delhi Zoo में अजगर, कोबरा व अन्य सांप का दीदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.