सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में हाल ही में एक साथ 3 तेंदुओं की साइटिंग के बाद अब हिल स्टेशन जमटा में विशालकाय अजगर की साइटिंग हुई है. जिस-जिस ने यह अजगर देखा, एक बार तो इसे देख लोगों न केवल दहशत में आ गए, बल्कि उनकी सांसें भी अटकती नजर आईं. रिहायशी इलाके में इस अजगर ने हालांकि किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने
दरअसल करीब 10 फीट इस लम्बे अजगर को देख मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए, जिसकी वजह करीब 50 किलो के आसपास बताई गई. रिहायशी इलाके में इसकी दस्तक ने लोगों के बीच दहशत पैदा कर दी. सूचना मिलने पर वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर अजगर को क्षेत्र से दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. वन विभाग की मानें तो जिला सिरमौर के मैदानी इलाकों में अक्सर विशालकाय अजगर की साइटिंग के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन इस बार यह हिल स्टेशन जमटा में नजर आया, जहां मौसम भी निचले इलाकों के मुकाबले काफी ठंडा रहता है. यह अजगर नावणी पंचायत के जमटा में ग्रैंड व्यू होटल की ओर जाने वाले रास्ते पर बीएसएनएल की एक्सजेंच के ठीक साथ दिखाई दिया, जिसे देखते ही लोग दहशत में आ गए. जहां इस अजगर की साइटिंग हुई है, वहां रिहायशी इलाका है. इसके साथ ही महामाया बाला सुंदरी का मंदिर भी है. एक निजी स्कूल भी यहां चल रहा है और दो होटल भी यहां पर मौजूद हैं. इस दृष्टि से उक्त मार्ग पर लोगों की आवाजाही काफी ज्यादा रहती है.
इस दौरान कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. फॉरेस्ट गार्ड मोसिन खान और हरजीत मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने इस अजगर को एक पिंजरे में डाला और यहां से करीब 8 किलोमीटर दूर बनेठी के समीप जंगल में छोड़ दिया और तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. दूसरी तरफ वन विभाग के आरओ प्रेम कंवर ने बताया कि, 'अजगर की लम्बाई 10 फीट थी, जिसे वन कर्मियों ने इस रिहायशी क्षेत्र से काफी दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है. जिले के निचले यानी गर्म इलाकों में अकसर अजगर जैसे बड़े जीव देखने को मिलते हैं, लेकिन संभवतः यहां पहली बार ऐसा विशालकाय जीव देखा गया.' बता दें कि हाल ही में 4 अक्तूबर को जिला के हरिपुरधार मार्ग पर सुबह करीब साढ़े 4 बजे तीन तेंदुओं की एक साथ साइटिंग हुई थी, जिसे एक वाहन चालक ने अपने कैमरे में कैद दिया. हालांकि चंद मिनटों की चहलकदमी के बाद यह तीनों तेंदुए सड़क से नीचे खुद ब खुद गायब हो गए थे.
ये भी पढ़ें: जुड़वा नाबालिग बहनों के साथ अश्लील हरकत, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
ये भी पढ़ें: हिमाचल में यहां दिखे एक साथ 3 तेंदुए, देखें वीडियो - 3 Leopard seen in Sirmaur