बेतिया: मानसून के समय अजगर और अन्य सांप अक्सर अपने प्राकृतिक आवासों से बाहर निकलते हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में इनके दिखने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. बेतिया के नौतन प्रखंड के पुरंदरपुर गांव में उस वक्त खलबली मच गई जब ग्रामीणों ने अचानक एक विशाल अजगर को शरीफा के पेड़ पर चढ़े हुए देखा. अजगर को देखकर लोगों में दहशत फैल गई. अजगर की लंबाई को देखते हुए, ग्रामीणों ने तुरंत उसे पकड़ने की योजना बनाई.
![अजगर पकड़ा गया.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-08-2024/180824-bh-bet-snake-recovered-video-photo-bh10058_18082024191515_1808f_1723988715_573.jpg)
कैसे पकड़ा गया अजगरः ग्रामीणों ने तुरंत जाल लाया. कुछ उत्साही युवक पेड़ पर चढ़े. कुछ ने नीचे से डंडे के सहारे सांप को गिराने का प्रयास किया. वहीं कुछ युवक नीचे जाल फैलाकर रखे थे. कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को जाल में फंसा लिया गया. उसे पकड़ने के बाद बेतिया वन विभाग को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची वन कर्मियों की टीम अजगर को अपने साथ ले गई. उसे उदयपुर जंगल के वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया. अजगर की लंबाई करीब 12 फीट लंबा थी, जबकि उसका वजन 25 किलोग्राम था.
![बेतिया में पकड़ाया अजगर.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-08-2024/180824-bh-bet-snake-recovered-video-photo-bh10058_18082024191515_1808f_1723988715_376.jpg)
अजगर के बारे में विशेष जानकारी: अजगर अपनी विशालकाय कद-काठी और धीमी गति के लिए जाना जाता है. यह आमतौर पर इंसानों के लिए खतरनाक नहीं माना जाता है, लेकिन इसकी ताकत और विशालता के कारण इसका सामना करना किसी के लिए भी भयावह हो सकता है. अजगर की लंबाई 10-20 फीट तक हो सकती है. यह आमतौर पर छोटे जानवरों और पक्षियों का शिकार करता है.
![पेड़ पर लटका अजगर.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-08-2024/180824-bh-bet-snake-recovered-video-photo-bh10058_18082024191515_1808f_1723988715_84.jpg)
बरसात में सांपों के निकलने की घटनाएं बढ़ीः मानसून के दौरान ऐसी घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. भारी बारिश के कारण सांप, खासकर जहरीले सांप, अपने बिल से बाहर निकल कर शुष्क स्थानों की तलाश करते हैं. जिससे रिहायशी इलाकों और जंगल झाड़ में उसके प्रवेश की संभावना बढ़ जाती है. इस मौसम में विशेष सतर्कता और सुरक्षा उपायों का पालन अनिवार्य हो जाता है.
इसे भी पढ़ेंः
- VIDEO : 5 फीट के अजगर ने युवक के हाथों को जकड़ा, निगलने वाला था हथेली लेकिन तभी.. - Gopalganj Python
- यहां छिपकर बैठा था विशालकाय अजगर, हाथों से पकड़ लिया, फिर जो हुआ.. रोंगटे खड़े कर देगा ये Video - Python In Bagaha
- Bagaha News: 10 किलो की बकरी का शिकार कर आराम फरमा रहा था अजगर, ग्रामीणों ने पकड़कर जंगल में छोड़ा
- गांव में एक साथ तीन अजगर देख ग्रामीणों के उड़े होश, एक का हुआ रेस्क्यू दो भागे