नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. यहां विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन खूब देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को अमर कॉलोनी इलाके में निगम द्वारा बनाए गए ऑटोमेटेड पजल पार्किंग का उद्घाटन महापौर शैली ओबेरॉय ने किया. इस दौरान नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी के लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार सोमनाथ भारती भी उपस्थित रहे. कार पार्किंग को साढ़े 13 करोड़ की लागत से बनाया गया है.
शैली ओबेरॉय ने बताया कि अमर कॉलोनी इलाके में साढ़े 13 करोड़ की लागत से निगम द्वारा ऑटोमेटेड बहु मंजिला कार पार्किंग बनाई गई है. लोगों को अब यहां पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी. यह कार पार्किंग पूर्ण रूप से ऑटोमेटेड है. इस कार पार्किंग में कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसमें एक साथ 81 कार को पार्क किया जा सकेगा. इस पार्किंग में फायर सिस्टम भी लगाया गया है. इसके अंडरग्राउंड में वाटर टैंक बनाया गया है, जो फायर की स्थिति में काम आएगा.
- ये भी पढ़ें: दिल्ली की सफाई के मुद्दे पर CM और LG आमने-सामने, मुख्य सचिव को तुरंत समाधान करने का आदेश
वहीं, इस मौके पर लोकसभा प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने बताया कि केजरीवाल के विकास की राजनीति के तहत ही इस कार पार्किंग का उद्घाटन हुआ. आगामी चुनाव में जब आम आदमी पार्टी को मौका मिलेगा तो हर स्तर पर विकास कार्य तेज होगा. बता दें, दिल्ली में लोगों को कार पार्किंग की बड़ी समस्या है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली नगर निगम द्वारा पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पार्किंग का निर्माण कराया गया है.