ETV Bharat / state

पुष्कर में अंतराष्ट्रीय होली महोत्सव का आगाज 23 मार्च से, जानें क्या होगा खास

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 20, 2024, 6:18 AM IST

Holi Festival 2024, राजस्थान के पुष्कर में 23 से 25 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव का आयोजन होगा. धुलंडी के दिन वराह घाट चौक और मेला मैदान में सामूहिक होली खेली जाएगी.

Pushkar International Holi Festival
Pushkar International Holi Festival
किसने क्या कहा, सुनिए...

अजमेर. तीर्थराज गुरु पुष्कर की प्रसिद्ध होली का इस बार भी रंग जमेगा. सामूहिक होली के लिए स्थानीय प्रशासन और आयोजक तैयारी में जुट गए हैं. इधर तीन दिवसीय होली महोत्सव के आयोजन में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस ने भी कमर कस ली है. बता दें कि पुष्कर की सुप्रसिद्ध होली के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में कृषि विदेशी पर्यटक पुष्कर आते हैं. पर्यटन की दृष्टि से पुष्कर की होली की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान है.

पुष्कर में तीन दिवसीय होली महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. होटल में देशी-विदेशी पर्यटकों की ओर से बुकिंग जारी है. पुष्कर की सुप्रसिद्ध होली को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. जाहिर है, पुष्कर की होली हर्षोउल्लास के साथ मनाई जाती है. वहीं, इस होली से पुष्कर में पर्यटन बढ़ता है और स्थानीय व्यापार में प्रगति होती है. यही वजह है कि पुष्कर की होली पर्यटन की दृष्टि से विशेष मानी जाती है.

पढ़ें : जानिए होलिका दहन का मुहूर्त, कब बहनें लगा सकेंगी भाइयों को तिलक

इस बार होली की मस्ती पुष्कर में दो जगह पर होगी. वराह घाट चौक और पुष्कर मेला मैदान शामिल है. स्थानीय लोगो की ओर से वराह चौक में होली का धमाल माचेगा, जबकी ब्रह्मा मंदिर ट्रस्ट की और से तीन दिवसीय होली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसकी शुरुआत 23 मार्च से होगी. इस दिन घेर नृत्य का आयोजन होगा. 24 मार्च को मेला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

इसमें लोक कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में गुजरात के लोक कलाकार भी शामिल होंगे. 25 मार्च को धुलंडी के दिन होली का आयोजन रखा गया है. देशी-विदेशी पर्यटक रंगों से होली खेलेंगे. तीनों दिन की व्यवस्था के लिए कलेक्टर भारती दीक्षित ने पुष्कर आरटीडीसी में बैठक आयोजित करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि होली के कार्यक्रमों में हुड़दंगबाज लोगों पर पुलिस की विशेष निगाह रहेगी. माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

पुलिस रहेगी मुस्तैद : तीन दिवसीय होली महोत्सव पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. प्रशिक्षु आईपीएस और पुष्कर थाने का प्रभार देख रहे कांबले शरण गोपीनाथ ने बताया कि भीड़ को नियंत्रण करना और पुष्कर में दो जगह होली खेली जाती है, उन स्थानों पर सुरक्षा का जिम्मा है. उन्होंने बताया कि पुष्कर तीर्थ क्षेत्र में शराब पर प्रतिबंध है. ऐसे में तीर्थ की मर्यादा के अनुरूप शराबखोरी और बिक्री की रोकथाम और नशे पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी निगरानी रहेगी. इसके अलावा असमाजिक तत्वों पर भी विशेष निगरानी रहेगी, ताकि लोग होली का सहजता से आनंद ले सकें.

किसने क्या कहा, सुनिए...

अजमेर. तीर्थराज गुरु पुष्कर की प्रसिद्ध होली का इस बार भी रंग जमेगा. सामूहिक होली के लिए स्थानीय प्रशासन और आयोजक तैयारी में जुट गए हैं. इधर तीन दिवसीय होली महोत्सव के आयोजन में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस ने भी कमर कस ली है. बता दें कि पुष्कर की सुप्रसिद्ध होली के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में कृषि विदेशी पर्यटक पुष्कर आते हैं. पर्यटन की दृष्टि से पुष्कर की होली की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान है.

पुष्कर में तीन दिवसीय होली महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. होटल में देशी-विदेशी पर्यटकों की ओर से बुकिंग जारी है. पुष्कर की सुप्रसिद्ध होली को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. जाहिर है, पुष्कर की होली हर्षोउल्लास के साथ मनाई जाती है. वहीं, इस होली से पुष्कर में पर्यटन बढ़ता है और स्थानीय व्यापार में प्रगति होती है. यही वजह है कि पुष्कर की होली पर्यटन की दृष्टि से विशेष मानी जाती है.

पढ़ें : जानिए होलिका दहन का मुहूर्त, कब बहनें लगा सकेंगी भाइयों को तिलक

इस बार होली की मस्ती पुष्कर में दो जगह पर होगी. वराह घाट चौक और पुष्कर मेला मैदान शामिल है. स्थानीय लोगो की ओर से वराह चौक में होली का धमाल माचेगा, जबकी ब्रह्मा मंदिर ट्रस्ट की और से तीन दिवसीय होली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसकी शुरुआत 23 मार्च से होगी. इस दिन घेर नृत्य का आयोजन होगा. 24 मार्च को मेला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

इसमें लोक कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में गुजरात के लोक कलाकार भी शामिल होंगे. 25 मार्च को धुलंडी के दिन होली का आयोजन रखा गया है. देशी-विदेशी पर्यटक रंगों से होली खेलेंगे. तीनों दिन की व्यवस्था के लिए कलेक्टर भारती दीक्षित ने पुष्कर आरटीडीसी में बैठक आयोजित करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि होली के कार्यक्रमों में हुड़दंगबाज लोगों पर पुलिस की विशेष निगाह रहेगी. माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

पुलिस रहेगी मुस्तैद : तीन दिवसीय होली महोत्सव पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. प्रशिक्षु आईपीएस और पुष्कर थाने का प्रभार देख रहे कांबले शरण गोपीनाथ ने बताया कि भीड़ को नियंत्रण करना और पुष्कर में दो जगह होली खेली जाती है, उन स्थानों पर सुरक्षा का जिम्मा है. उन्होंने बताया कि पुष्कर तीर्थ क्षेत्र में शराब पर प्रतिबंध है. ऐसे में तीर्थ की मर्यादा के अनुरूप शराबखोरी और बिक्री की रोकथाम और नशे पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी निगरानी रहेगी. इसके अलावा असमाजिक तत्वों पर भी विशेष निगरानी रहेगी, ताकि लोग होली का सहजता से आनंद ले सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.