पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में भाई-बहनों ने पिता की डांट से नाराज होकर आत्महत्या कर ली. घटना पूर्णिया जिले के मरंगा थाना इलाके के करवा रैका गांव की है. बताया जाता है कि पिता ने पढ़ाई के लिए बेटी और बेटा को डांट दिया था, जिससे नाराज होकर दोनों ने खौफनाक कदम उठा लिया.
बेटे-बेटी का डांटना पड़ा महंगाः जानकारी के मुताबिक करवा रैका गांव में एक शख्स ने पढ़ाई के लिए बेटा-बेटी को पटकार लगाई और फिर काम को लेकर घर से बाहर चले गये. पिता के घर से जाते ही 17 साल की खुशी ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. वहीं बहन को तड़तपता देख 14 साल का छोटू डर गया और उसने भी कीटनाशक का सेवन कर लिया.
इलाज के दौरान तोड़ा दमः दोनों भाई-बहनों को घर के बाहर तड़पता देख पड़ोसी राणा दोनों को लेकर पूर्णिया मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने बताया कि दोनों ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया है. डॉक्टरों ने दोनों को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
गांव में पसरा मातमः पिता की डांट के बाद दोनों भाई-बहनों की आत्महत्या से गांव के सभी लोग हैरान हैं और इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि मामूली सी बात पर खुशी और छोटू ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठा लिया ?
पिता की तबीयत हुई खराबः इस घटना के बाद पिता सदमे में हैं और उनकी तबीयत बेहद खराब हो गयी है.उन्हें क्या पता था कि एक छोटी-सी डांट का असर बच्चों पर इतना गहरा पड़ेगा कि वो मौत को गले लगा लेंगे. उनके मुंह से आवाज निकलनी बंद हो गयी है. घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.