ETV Bharat / state

पंजाब किंग्स इलेवन के खिलाड़ी ऋषि धवन पहुंचे शक्तिपीठ ब्रजेश्वरी देवी मंदिर, परिवार सहित किए माता के दर्शन - Punjab Kings XI player Rishi Dhawan - PUNJAB KINGS XI PLAYER RISHI DHAWAN

Cricketer Rishi Dhawan visited Brajeshwari Devi temple: 5 मई को धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैच से पहले पंजाब किंग्स इलेवन टीम के खिलाड़ी ऋषि धवन अपने परिवार के साथ प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री बज्रेश्वरी मंदिर में माता के दर्शन किए. पढ़िए पूरी खबर...

खिलाड़ी ऋषि धवन पहुंचे शक्तिपीठ ब्रजेश्वरी देवी मंदिर
खिलाड़ी ऋषि धवन पहुंचे शक्तिपीठ ब्रजेश्वरी देवी मंदिर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 9:48 PM IST

धर्मशाला: 5 मई को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स इलेवन टीम और चेन्नई सुपर किंग टीम के आईपीएल मुकाबला खेला जाएगा. इसको लेकर दोनों ही टीमों के खिलाड़ी धर्मशाला पहुंच चुके हैं. वहीं, इनमें से कई खिलाड़ी धर्मशाला की वादियों का आनंद ले रहे हैं तो कई मंदिरों का दर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में पंजाब किंस इलेवन टीम के खिलाड़ी ऋषि धवन अपने परिवार के साथ प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा पहुंचे और माता का आशीर्वाद लिया.

शक्तिपीठ श्री बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में ऋषि धवन ने अपने परिवार के साथ माता के दर्शन किए. इस दौरान मंदिर के युवा वर्ग के वरिष्ठ पूजारी अनुपम शर्मा और समाजसेवी मुकेश मेहरा ने पूजा-अर्चना करवाई. खिलाड़ी ऋषि धवन अपने परिवार सहित माता के चरणों में शीश नवाया और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया. मंदिर प्रशासन द्वारा उन्हें माता की चुनरी देकर सम्मानित किया गया.

इसके साथ ही उन्होंने मंदिर में रखे विजिटर रजिस्टर में हस्ताक्षर भी किए और फिर उन्होंने श्री बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा के इतिहास के बारे में भी जाना. बता दें कि धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में आईपीएल-2024 के टी-ट्वेंटी मैचों का आयोजन होने जा रहा है. इस मैच को खेलने के लिए किंग्स इलेवन टीम के खिलाड़ी ऋषि धवन अपने परिवार के साथ धर्मशाला पहुंचे हैं.

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 मई को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला जाएगा. इस हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर दोनों टीमें पहले ही धर्मशाला पहुंच चुकी है. पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग के मुकाबले को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. दोनों ही टीमों के कई खिलाड़ी अपने परिवार सहित धर्मशाला पहुंचे हैं. धर्मशाला के कायल हुए खिलाड़ी पहाड़ों की सुंदरता को निहारते हुए देखे जा सकते हैं. दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का परिवारों सहित कई स्थानों पर घूमने का कार्यक्रम भी है.

शनिवार को दोनों टीमें करेंगी अभ्यास: 4 मई को पंजाब किंग्स दोपहर 2 से 5 बजे तक, चेन्नई 6 से 9 बजे तक अभ्यास करेगी. 5 मई को दोनों टीमें धर्मशाला स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे से आमने-सामने होंगी. 7 मई को आरसीबी शाम को 5 बजे से 8 बजे तक, पंजाब 6 से 9 बजे तक तथा 8 मई को आरसीबी 5 पांच से 8 बजे तक, जबकि पंजाब की टीम 6 से 9 बजे रात को अभ्यास करेगी. 9 मई को शाम सात बजे से पंजाब और आरसीबी की टीमें धर्मशाला स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स की टीम, 5 मई को PBKS Vs CSK मुकाबला

धर्मशाला: 5 मई को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स इलेवन टीम और चेन्नई सुपर किंग टीम के आईपीएल मुकाबला खेला जाएगा. इसको लेकर दोनों ही टीमों के खिलाड़ी धर्मशाला पहुंच चुके हैं. वहीं, इनमें से कई खिलाड़ी धर्मशाला की वादियों का आनंद ले रहे हैं तो कई मंदिरों का दर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में पंजाब किंस इलेवन टीम के खिलाड़ी ऋषि धवन अपने परिवार के साथ प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा पहुंचे और माता का आशीर्वाद लिया.

शक्तिपीठ श्री बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में ऋषि धवन ने अपने परिवार के साथ माता के दर्शन किए. इस दौरान मंदिर के युवा वर्ग के वरिष्ठ पूजारी अनुपम शर्मा और समाजसेवी मुकेश मेहरा ने पूजा-अर्चना करवाई. खिलाड़ी ऋषि धवन अपने परिवार सहित माता के चरणों में शीश नवाया और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया. मंदिर प्रशासन द्वारा उन्हें माता की चुनरी देकर सम्मानित किया गया.

इसके साथ ही उन्होंने मंदिर में रखे विजिटर रजिस्टर में हस्ताक्षर भी किए और फिर उन्होंने श्री बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा के इतिहास के बारे में भी जाना. बता दें कि धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में आईपीएल-2024 के टी-ट्वेंटी मैचों का आयोजन होने जा रहा है. इस मैच को खेलने के लिए किंग्स इलेवन टीम के खिलाड़ी ऋषि धवन अपने परिवार के साथ धर्मशाला पहुंचे हैं.

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 मई को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला जाएगा. इस हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर दोनों टीमें पहले ही धर्मशाला पहुंच चुकी है. पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग के मुकाबले को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. दोनों ही टीमों के कई खिलाड़ी अपने परिवार सहित धर्मशाला पहुंचे हैं. धर्मशाला के कायल हुए खिलाड़ी पहाड़ों की सुंदरता को निहारते हुए देखे जा सकते हैं. दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का परिवारों सहित कई स्थानों पर घूमने का कार्यक्रम भी है.

शनिवार को दोनों टीमें करेंगी अभ्यास: 4 मई को पंजाब किंग्स दोपहर 2 से 5 बजे तक, चेन्नई 6 से 9 बजे तक अभ्यास करेगी. 5 मई को दोनों टीमें धर्मशाला स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे से आमने-सामने होंगी. 7 मई को आरसीबी शाम को 5 बजे से 8 बजे तक, पंजाब 6 से 9 बजे तक तथा 8 मई को आरसीबी 5 पांच से 8 बजे तक, जबकि पंजाब की टीम 6 से 9 बजे रात को अभ्यास करेगी. 9 मई को शाम सात बजे से पंजाब और आरसीबी की टीमें धर्मशाला स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स की टीम, 5 मई को PBKS Vs CSK मुकाबला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.