ETV Bharat / state

क्या दिल्ली में अरविंद केजरीवाल वाला जादू कर पायेंगे भगवंत मान? AAP कैंडिडेट्स के लिए इस दिन करेंगे प्रचार - Bhagwant Mann - BHAGWANT MANN

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. भगवंत मान अकेले ही चुनाव की कमान संभालेंगे. इससे पहले हमेशा उन्हें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ मंच साझा करते देखा गया. अकेले सभाओं में भगवंत मान दिल्ली में पहली बार देख जायेंगे.

दिल्ली में AAP कैंडिडेट्स के लिए चुनाव प्रचार करेंगे भगवंत मान
दिल्ली में AAP कैंडिडेट्स के लिए चुनाव प्रचार करेंगे भगवंत मान (eSource: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 9, 2024, 1:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद पार्टी के लिए सबसे बड़ा संकट प्रचार का है. मुख्यमंत्री केजरीवाल की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी चुनाव प्रचार में उतरीं हुईं हैं तो अब केजरीवाल की कमी को पूरा करने के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान दिल्ली के दंगल में उतरने को तैयार है.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान चुनाव प्रचार करेंगे. ये पहला मौका होगा जब दिल्ली में वो आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे और लोगों से वोट देने के अपील करेंगे. इससे पहले दिल्ली में जब भी वो आए हैं तब पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर ही मंच शेयर करते रहे हैं. लेकिन दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं, उनकी जमानत को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में दिल्ली की अलग-अलग सीटों से चुनाव लड़ने रहे प्रत्याशियों के समर्थन में भगवंत मान चुनाव प्रचार करेंगे

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 11 मई को दिल्ली में होंगे, भगवंत मान का रोड शो पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में होगा. पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवार कुलदीप कुमार और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में सहीराम पहलवान के लिए भगवंत मान वोट मांगेंगे.

बीती 4 मई को आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के 40 नेताओं के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है उसमें पहले की तरह पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन का नाम शामिल है. यह तीनों नेता दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं.

इससे पहले भी 16 अप्रैल को पार्टी ने गुजरात में प्रचार प्रसार के लिए भी स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. जिसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन समेत अन्य नेताओं के नाम शामिल थे. दिल्ली और हरियाणा के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम भी शामिल है.

पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को भेजी सूची में कुल 40-40 नाम हैं.अरविंद केजरीवाल के अलावा शराब घोटाले में ही एक साल से भी अधिक समय से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया का भी नाम स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी ने शामिल किया है. मनी लॉड्रिंग के मामले में तकरीबन दो साल से जेल में बंद सत्येंद्र जैन का भी नाम इस सूची में शामिल है. इसके अलावा गत कुछ महीने से ब्रिटेन में आंखों का ईलाज कराने गए पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का भी नाम स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी ने दिया है. अन्य नामों में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, सांसद संदीप पाठक, संजय सिंह पार्टी के शीर्ष नेता पंकज गुप्ता समेत अन्य नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की तलाश कर रही पुलिस, घर पर नहीं मिले बाप-बेटे

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली सीट पर कम हो गए 90 हजार से अधिक मतदाता, जानें कहां गए ये वोटर

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद पार्टी के लिए सबसे बड़ा संकट प्रचार का है. मुख्यमंत्री केजरीवाल की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी चुनाव प्रचार में उतरीं हुईं हैं तो अब केजरीवाल की कमी को पूरा करने के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान दिल्ली के दंगल में उतरने को तैयार है.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान चुनाव प्रचार करेंगे. ये पहला मौका होगा जब दिल्ली में वो आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे और लोगों से वोट देने के अपील करेंगे. इससे पहले दिल्ली में जब भी वो आए हैं तब पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर ही मंच शेयर करते रहे हैं. लेकिन दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं, उनकी जमानत को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में दिल्ली की अलग-अलग सीटों से चुनाव लड़ने रहे प्रत्याशियों के समर्थन में भगवंत मान चुनाव प्रचार करेंगे

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 11 मई को दिल्ली में होंगे, भगवंत मान का रोड शो पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में होगा. पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवार कुलदीप कुमार और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में सहीराम पहलवान के लिए भगवंत मान वोट मांगेंगे.

बीती 4 मई को आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के 40 नेताओं के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है उसमें पहले की तरह पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन का नाम शामिल है. यह तीनों नेता दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं.

इससे पहले भी 16 अप्रैल को पार्टी ने गुजरात में प्रचार प्रसार के लिए भी स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. जिसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन समेत अन्य नेताओं के नाम शामिल थे. दिल्ली और हरियाणा के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम भी शामिल है.

पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को भेजी सूची में कुल 40-40 नाम हैं.अरविंद केजरीवाल के अलावा शराब घोटाले में ही एक साल से भी अधिक समय से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया का भी नाम स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी ने शामिल किया है. मनी लॉड्रिंग के मामले में तकरीबन दो साल से जेल में बंद सत्येंद्र जैन का भी नाम इस सूची में शामिल है. इसके अलावा गत कुछ महीने से ब्रिटेन में आंखों का ईलाज कराने गए पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का भी नाम स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी ने दिया है. अन्य नामों में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, सांसद संदीप पाठक, संजय सिंह पार्टी के शीर्ष नेता पंकज गुप्ता समेत अन्य नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की तलाश कर रही पुलिस, घर पर नहीं मिले बाप-बेटे

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली सीट पर कम हो गए 90 हजार से अधिक मतदाता, जानें कहां गए ये वोटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.