ETV Bharat / state

हरियाणा में आज पंजाब सीएम भगवंत मान करेंगे रैलियों की शुरुआत, हिसार से भरेंगे चुनावी हुंकार - Punjab CM Bhagwant Mann in Haryana

Punjab CM Bhagwant Mann in Haryana: हरियाणा में आम आदमी पार्टी आज से 90 विधानसभा सीटों में अगले 15 दिनों में 45 चुनावी रैलियां करेगी. चुनावी रैलियों का शुभारंभ करने पंजाब सीएम भगवंत मान हरियाणा पहुंचेंगे और हिसार से रैली की शुरुआत करेंगे.

Punjab CM Bhagwant Mann in Haryana
Punjab CM Bhagwant Mann in Haryana (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 26, 2024, 11:34 AM IST

Updated : Jul 26, 2024, 2:46 PM IST

विधानसभा चुनाव को लेकर आप की तैयारी (Etv Bharat)

चंडीगढ़: हरियाणा में इस बार विधानसभा चुनाव का रण दिलचस्प होने वाला है. बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो- बीएसपी, जेजेपी और आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में पूरी ताकत के साथ उतरने के लिए तैयार है. आम आदमी पार्टी ने तो आने वाले दिनों में रैलियों का खाका तैयार कर लिया है. जिसका शुभारंभ आज यानी 26 जुलाई से हो रहा है. ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं. हिसार से अपने कैंपेन की शुरुआत करेंगे.

आपको बता दें कि आज बरवाला और डबवाली से रैलियों की शुरुआत पंजाब सीएम भगवंत मान कर रहे हैं. वहीं, अगले 15 दिनों तक हरियाणा में आम आदमी पार्टी 45 रैली करेगी. 90 विधानसभा सीट वाले राज्य में हर विधानसभा पार्टी 2 रैलियां करेगी. रैली में भगवंत मान, सुनीत केजरीवाल, संजय सिंह, संदीप पाठक और राज्य के सभी नेता जनता के बीच पहुंचेंगे.

AAP नेताओं को खलेगी केजरीवाल की कमी!: क्या इस चुनावी कैंपेन में दिल्ली के सीएम केजरीवाल की कमी खोलेगी? इस पर अनुराग ढांडा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल बहुत जल्द जेल से बाहर होंगे. वे भी इस बड़े कैंपेन का हिस्सा बनेंगे. हरियाणा के लोग भी उनका इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने हरियाणा के लाल के तौर पर देश दुनिया में हरियाणा का नाम रौशन किया है. उनको साजिश करके बीजेपी जेल में रख रही है. इसका गुस्सा हरियाणा की जनता में है. विधानसभा चुनाव में लोग उसका बदला भी लेंगे.

AAP जनता को दे रही अलग रास्ता: जब उनसे सवाल किया हुआ कि इस बार हरियाणा में बहु मुकाबला होगा, आप खुद को कहां आंकते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जब लोग चुनाव लड़ते हैं, तो कोई किसी तरह का बहु मुकाबला नहीं होता. लोग पहले से ही परेशान हैं, वे कह रहे हैं कि एक तरफ कुआं, एक तरफ खाई है, वे तय नहीं कर पा रहे हैं कि जाएं किधर. हम कुएं और खाई के बीच उन्हें रास्ता दे रहे हैं. वह रास्ता आम आदमी पार्टी है जो नए विकल्प और नए भविष्य की तरफ जाती है. मेरा जनता से कहना है कि वे खुली बाहों से उनका स्वागत करें. हम आम आदमी की सरकार हरियाणा में बनाएंगे.

बीजेपी पर AAP का निशाना: कांग्रेस हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम चला रही है, सीएम कांग्रेस से ग्यारह सवाल पूछ रहे हैं क्या कहेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हरियाणा के लोग हर उस पार्टी से हिसाब मांगेंगे जो कभी भी हरियाणा की सत्ता में रही है. हरियाणा में अलग-अलग समय में अलग-अलग पार्टियों की सरकार रही. लेकिन आज भी सरकारी स्कूल बर्बाद हैं. सरकारी अस्पताल बुरी अवस्था में है, बिजली और पानी की व्यवस्था वैसे ही खराब है.

'नए विकल्प पर मांग रहे वोट': वे कहते हैं कि इसका मतलब लोगों की मूलभूत सुविधा को पूरा करने में सभी नाकाम रहे हैं. प्रदेश में 25 लाख युवा बेरोजगार है. यह किसी एक का काम नहीं है. कोई भी पार्टी और कोई भी नेता हरियाणा की उम्मीदों का पूरा नहीं कर पाया. इसलिए वे नया विकल्प तलाश रहे हैं. अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी वह नया विकल्प है. हम लोगों से इसी नए विकल्प पर वोट मांग रहे हैं.

ये भी पढ़ें: "म्हारा हरियाणा, नॉन स्टॉप हरियाणा" पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भिड़े हरियाणा CM, सोशल मीडिया पर जमकर हुई जुबानी जंग - Nayab Saini Versus Bhupinder Hooda

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में सीएम सैनी का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोले- सीएलयू के नाम पर करोड़ों हड़पने वाले आज हिसाब मांग रहे हैं - CM Naib Saini on Bhupinder Hooda

विधानसभा चुनाव को लेकर आप की तैयारी (Etv Bharat)

चंडीगढ़: हरियाणा में इस बार विधानसभा चुनाव का रण दिलचस्प होने वाला है. बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो- बीएसपी, जेजेपी और आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में पूरी ताकत के साथ उतरने के लिए तैयार है. आम आदमी पार्टी ने तो आने वाले दिनों में रैलियों का खाका तैयार कर लिया है. जिसका शुभारंभ आज यानी 26 जुलाई से हो रहा है. ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं. हिसार से अपने कैंपेन की शुरुआत करेंगे.

आपको बता दें कि आज बरवाला और डबवाली से रैलियों की शुरुआत पंजाब सीएम भगवंत मान कर रहे हैं. वहीं, अगले 15 दिनों तक हरियाणा में आम आदमी पार्टी 45 रैली करेगी. 90 विधानसभा सीट वाले राज्य में हर विधानसभा पार्टी 2 रैलियां करेगी. रैली में भगवंत मान, सुनीत केजरीवाल, संजय सिंह, संदीप पाठक और राज्य के सभी नेता जनता के बीच पहुंचेंगे.

AAP नेताओं को खलेगी केजरीवाल की कमी!: क्या इस चुनावी कैंपेन में दिल्ली के सीएम केजरीवाल की कमी खोलेगी? इस पर अनुराग ढांडा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल बहुत जल्द जेल से बाहर होंगे. वे भी इस बड़े कैंपेन का हिस्सा बनेंगे. हरियाणा के लोग भी उनका इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने हरियाणा के लाल के तौर पर देश दुनिया में हरियाणा का नाम रौशन किया है. उनको साजिश करके बीजेपी जेल में रख रही है. इसका गुस्सा हरियाणा की जनता में है. विधानसभा चुनाव में लोग उसका बदला भी लेंगे.

AAP जनता को दे रही अलग रास्ता: जब उनसे सवाल किया हुआ कि इस बार हरियाणा में बहु मुकाबला होगा, आप खुद को कहां आंकते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जब लोग चुनाव लड़ते हैं, तो कोई किसी तरह का बहु मुकाबला नहीं होता. लोग पहले से ही परेशान हैं, वे कह रहे हैं कि एक तरफ कुआं, एक तरफ खाई है, वे तय नहीं कर पा रहे हैं कि जाएं किधर. हम कुएं और खाई के बीच उन्हें रास्ता दे रहे हैं. वह रास्ता आम आदमी पार्टी है जो नए विकल्प और नए भविष्य की तरफ जाती है. मेरा जनता से कहना है कि वे खुली बाहों से उनका स्वागत करें. हम आम आदमी की सरकार हरियाणा में बनाएंगे.

बीजेपी पर AAP का निशाना: कांग्रेस हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम चला रही है, सीएम कांग्रेस से ग्यारह सवाल पूछ रहे हैं क्या कहेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हरियाणा के लोग हर उस पार्टी से हिसाब मांगेंगे जो कभी भी हरियाणा की सत्ता में रही है. हरियाणा में अलग-अलग समय में अलग-अलग पार्टियों की सरकार रही. लेकिन आज भी सरकारी स्कूल बर्बाद हैं. सरकारी अस्पताल बुरी अवस्था में है, बिजली और पानी की व्यवस्था वैसे ही खराब है.

'नए विकल्प पर मांग रहे वोट': वे कहते हैं कि इसका मतलब लोगों की मूलभूत सुविधा को पूरा करने में सभी नाकाम रहे हैं. प्रदेश में 25 लाख युवा बेरोजगार है. यह किसी एक का काम नहीं है. कोई भी पार्टी और कोई भी नेता हरियाणा की उम्मीदों का पूरा नहीं कर पाया. इसलिए वे नया विकल्प तलाश रहे हैं. अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी वह नया विकल्प है. हम लोगों से इसी नए विकल्प पर वोट मांग रहे हैं.

ये भी पढ़ें: "म्हारा हरियाणा, नॉन स्टॉप हरियाणा" पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भिड़े हरियाणा CM, सोशल मीडिया पर जमकर हुई जुबानी जंग - Nayab Saini Versus Bhupinder Hooda

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में सीएम सैनी का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोले- सीएलयू के नाम पर करोड़ों हड़पने वाले आज हिसाब मांग रहे हैं - CM Naib Saini on Bhupinder Hooda

Last Updated : Jul 26, 2024, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.