ETV Bharat / state

बीच सड़क में प्रकट हुआ गोबर का अंबार, दुर्गन्ध से चारों ओर मचा हाहाकार - Dhamtari Nagar Nigam

scattering of cow dung in Dhamtari धमतरी के लोगों की सुबह शनिवार के दिन गोबरमय हो गई.शहर के पॉश इलाके की सड़क पर गोबर बिखरा पड़ा था. कॉलोनीवासियों से लेकर राहगीर तक गोबर से परेशान होते दिखे. Dhamtari Nagar Nigam

scattering of cow dung in Dhamtari
गोबर का अंबार (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 1, 2024, 6:29 PM IST

धमतरी : धमतरी नगर निगम के विंध्यवासिनी वार्ड में सड़क पर भारी मात्रा में गोबर फैल जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि गौशाला से गोबर उठाकर हाईवा के माध्यम से दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जा रहा था.लेकिन जैसे ही हाईवा विंध्यवासिनी वार्ड के पास पहुंचा गाड़ी की ट्रॉली टूट गई.जिससे गाड़ी में लोडेड सारा गोबर बीच सड़क पर बिखर गया.

बीच सड़क में प्रकट हुआ गोबर का अंबार (ETV Bharat Chhattisgarh)

गोबरमय हुई पूरी सड़क : गोबर बिखरने की सूचना आसपास के लोगों ने नगर निगम को दी. इस दौरान वार्ड के लोगों ने बताया कि गोबर सड़क पर फैल गया है.जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होने लगी.गोबर के कारण आसपास का माहौल दुर्गन्धमय हो चुका है. वार्ड पार्षद ने बताया कि धमतरी शहर में विंध्यवासिनी वार्ड में सड़क पर भारी मात्रा में गोबर बिखरा है.पार्षद की माने तो गोबर पूरी सड़क पर फैला गया है. इसकी वजह से रास्ता भी जाम हो रहा था.भारी दुर्गंध भी फैल चुकी है.वहीं नगर निगम उपायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेकर गोबर को उठवाने की बात की है,साथ ही साथ निगम अब गौशाला संचालक को भी नोटिस देकर जवाब मांगेगा.

''खबर मिलने के बाद नगर निगम सड़क की सफाई करवाने की तैयारी में है, साथ ही गौशाला मालिक को नोटिस दिया जाएगा.''-पीसी सार्वा,नगरनिगम उपायुक्त


आपको बता दें कि शनिवार को धमतरी के विंध्यवासिनी वार्डवासी गोबर की बदबू से काफी परेशान नजर आए. सड़क पर एक हाइवा गोबर लेकर निकला था. जो पूरे शहर को महकाता हुआ जा रहा था.लेकिन हाईवा खुद इस महकते गोबर का वजन ना सह पाया.इसलिए बीच सड़क में ही ये बोझ उतार दिया. हाईवा की ट्रॉली टूटने के बादे सुंगधित गोबर बीच सड़क में चिल्ला-चिल्लाकर लोगों को अपनी होने की सूचना देने लगा.चंद ही मिनटों में पूरा माहौल गोबरमय बन गया.

धमतरी जिला अस्पताल में लापरवाही पड़ी भारी, कलेक्टर ने सिविल सर्जन समेत 18 लोगों को थमाया नोटिस - Dhamtari Collector Action
धमतरी पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गिरोह, दो नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार, 15 बाइक जब्त - Dhamtari Bike thief gang busted
मनरेगा के काम की आड़ में पेड़ों की कटाई, बिना अनुमति 30 से ज्यादा पेड़ों की दी गई बलि, सरपंच पूरे मामले से अनजान - Dhamtari Tumrabahar Sarpanch


धमतरी : धमतरी नगर निगम के विंध्यवासिनी वार्ड में सड़क पर भारी मात्रा में गोबर फैल जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि गौशाला से गोबर उठाकर हाईवा के माध्यम से दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जा रहा था.लेकिन जैसे ही हाईवा विंध्यवासिनी वार्ड के पास पहुंचा गाड़ी की ट्रॉली टूट गई.जिससे गाड़ी में लोडेड सारा गोबर बीच सड़क पर बिखर गया.

बीच सड़क में प्रकट हुआ गोबर का अंबार (ETV Bharat Chhattisgarh)

गोबरमय हुई पूरी सड़क : गोबर बिखरने की सूचना आसपास के लोगों ने नगर निगम को दी. इस दौरान वार्ड के लोगों ने बताया कि गोबर सड़क पर फैल गया है.जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होने लगी.गोबर के कारण आसपास का माहौल दुर्गन्धमय हो चुका है. वार्ड पार्षद ने बताया कि धमतरी शहर में विंध्यवासिनी वार्ड में सड़क पर भारी मात्रा में गोबर बिखरा है.पार्षद की माने तो गोबर पूरी सड़क पर फैला गया है. इसकी वजह से रास्ता भी जाम हो रहा था.भारी दुर्गंध भी फैल चुकी है.वहीं नगर निगम उपायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेकर गोबर को उठवाने की बात की है,साथ ही साथ निगम अब गौशाला संचालक को भी नोटिस देकर जवाब मांगेगा.

''खबर मिलने के बाद नगर निगम सड़क की सफाई करवाने की तैयारी में है, साथ ही गौशाला मालिक को नोटिस दिया जाएगा.''-पीसी सार्वा,नगरनिगम उपायुक्त


आपको बता दें कि शनिवार को धमतरी के विंध्यवासिनी वार्डवासी गोबर की बदबू से काफी परेशान नजर आए. सड़क पर एक हाइवा गोबर लेकर निकला था. जो पूरे शहर को महकाता हुआ जा रहा था.लेकिन हाईवा खुद इस महकते गोबर का वजन ना सह पाया.इसलिए बीच सड़क में ही ये बोझ उतार दिया. हाईवा की ट्रॉली टूटने के बादे सुंगधित गोबर बीच सड़क में चिल्ला-चिल्लाकर लोगों को अपनी होने की सूचना देने लगा.चंद ही मिनटों में पूरा माहौल गोबरमय बन गया.

धमतरी जिला अस्पताल में लापरवाही पड़ी भारी, कलेक्टर ने सिविल सर्जन समेत 18 लोगों को थमाया नोटिस - Dhamtari Collector Action
धमतरी पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गिरोह, दो नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार, 15 बाइक जब्त - Dhamtari Bike thief gang busted
मनरेगा के काम की आड़ में पेड़ों की कटाई, बिना अनुमति 30 से ज्यादा पेड़ों की दी गई बलि, सरपंच पूरे मामले से अनजान - Dhamtari Tumrabahar Sarpanch


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.